Tuesday, July 28, 2009

गजब: बायां हाथ टूटा प्लास्टर कर दिया दाएं का !

बलिया। शहर के जिला महिला अस्पताल के कुछ दूर आगे स्थित एक नर्सिग होम में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने मासूम बच्ची के टूटे बायां हाथ में प्लास्टर करने के बजाय दायें में कर दिया। इसको लेकर परिजनों ने नर्सिग होम पर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चिकित्सक व उसके सहयोगी को गिरफ्त में ले लिया। कोतवाली में तीन घण्टे तक चली रस्साकशी के बीच दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

बताते हैं कि दो दिन पूर्व सहतवार निवासी राशि पाण्डेय पुत्री प्रेमशंकर का बायां हाथ चारपाई से गिरने के कारण टूट गया था। परिजन इसे इलाज के लिए जिला महिला चिकित्सालय के करीब स्थित हालिस्टिक क्योर चैरिटेबल मेडिकल इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेंटर पर ले गए। वहां चिकित्सक जितेन्द्र सिंह ने एक्सरे कराने के बाद प्लास्टर की सलाह दी। चिकित्सक की सलाह के मुताबिक परिजन तैयार हो गए। मासूम के हाथ का प्लास्टर कर दिया गया। परिजन उसे घर लेकर चले गए। घर जाने के बाद भी मासूम को राहत नहीं मिली। उसकी पीड़ा को देखकर परिजनों ने दूसरे चिकित्सक से सलाह ली। इस दौरान पता चला कि बायां हाथ के बजाय दायें हाथ में ही प्लास्टर कर दिया गया है। मंगलवार को परिवार वाले बच्ची को लेकर पुन: इस चिकित्सक के पास आये और इसकी शिकायत की। परिजनों की शिकायत को ध्यान देते हुए चिकित्सक ने उसकी पुन: जांच की। इसके बाद गलती का एहसास हुआ। चिकित्सक के अनुसार एक्सरे का मार्क गलत हो गया था जबकि यह एक्सरे उन्हीं के नर्सिग होम पर कराया गया था। यह जानकारी होते ही परिवार वाले हंगामा खड़ा कर दिए। इसकी सूचना पाते ही सदर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। पुलिस चिकित्सक और उनके सहयोगी आरपी सिंह को लेकर कोतवाली चली आयी। यहां पर नेताओं एवं चिकित्सकों का जमावड़ा लग गया। भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र तिवारी व प्रेमशंकर के बीच लगभग तीन घण्टे लम्बी बहस के बाद मामला सलट गया। पुलिस ने समझौते के बाद चिकित्सक व उसके सहयोगी को छोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment