Sunday, July 19, 2009

रसड़ा की तर्ज पर होगा सीयर का विकास: घूरा राम !

बलिया। रसड़ा के बाद उसी रफ्तार से सीयर का भी विकास होगा। इसके लिए हर संभव सकारात्मक व ठोस प्रयास किये जायेंगे। उक्त बातें स्थानीय जिला परिषद के डाकबंगला में शनिवार की देर शाम प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व राज्य मंत्री एवं रसड़ा विधायक व सीयर विधानसभा प्रभारी घूरा राम ने कही।

इसके पूर्व श्री राम ने केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आगामी 22 जुलाई को स्थानीय तहसील कार्यालय में होने वाले धरना -प्रर्दशन की तैयारी की समीक्षा बैठक की। कहा 22 जुलाई को होने वाले धरना में इस जनविरोधी केन्द्र सरकार को उप्र की धरती से मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जायेगा। बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष डा. मदन राम, विनोद सेहरा, भोला राम, अवधेश कुमार, विक्रमा मौर्या, जमाल भाई, चंद्रभान राम आदि शामिल थे। अध्यक्षता असलम वारसी व संचालन त्रिभुवन यादव उर्फ टीएन यादव ने किया।

नगरा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय अतिथि गृह में शनिवार को आहूत बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध 22 जुलाई को विधान सभा स्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गयी। बैठक को विधायक घूरा राम, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मदन राम, कुंज बिहारी, ओम प्रकाश, वशिष्ठ नारायण, अभिमन्यु ठाकुर, नन्दू जी, शैलेन्द्र महाराज, बृजभार राम आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता चन्द्रदेव राव व संचालन अरविन्द प्रसाद ने किया।

No comments:

Post a Comment