Friday, July 31, 2009

इनर व्हील का नारा: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ !

बलिया। समाज के प्रति इनर व्हील क्लब की काफी जिम्मेदारियां है। इनकी पूर्ति के लिये सदस्यों को हमेशा मुस्तैद रहना चाहिये।

यह बातें इनर व्हील मंडल 313 की चेयरमैन आशु शर्मा ने कही। वह आफीसर्स क्लब में इनर व्हील क्लब के संयोजकत्व में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। अपने उद्बोधन में लड़कियों की शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए मण्डल चेयर परसन ने इनर व्हील क्लब बलिया को आगे आने तथा समाज सेवा के प्रति उनके दायित्वों को स्मरण कराते हुए रक्त दान, नेत्रदान तथा बालिकाओं के स्तर में उन्नयन की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सत्र 2009-10 के लिए अध्यक्ष पद पर श्रीमती शैल अग्रवाल व सचिव श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर रोटरी सह मण्डल अध्यक्ष रो. राकेश श्रीवास्तव ने इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए सदस्यों की वृद्धि का सुझाव दिया। समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी नये पदाधिकारियों को अपनी शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर एक सिलाई मशीन श्रीमति उर्मिला पाण्डेय कासिम बाजार को प्रदान किया गया। समारोह में इनर व्हील की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जया सिंह, डा. अमिता सिंह, आशा पाण्डेय, नीलिमा, रीना सिंह, प्रज्ञा सर्राफ, रोटरी सचिव राजीव कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्रीमती शैल अग्रवाल तथा संचालन श्रीमती जया सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment