Thursday, July 23, 2009

माडल स्टेशन बलिया को मिलेंगी हर अपेक्षित सुविधाएं: राजीव सेठ !

बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन घोषित किया जा चुका है और इसे वे सारी सुविधाएं मिलेंगी जो मिलनी चाहिए। उक्त आश्वासन स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक राजीव सेठ ने दिये। उन्होंने सदस्यों के सुझावों एवं मांगों पर अपने स्तर से समाधान करने की बात कही।

बैठक में अधिकांश सदस्यों ने कर्मचारियों की कमी का मसला उठाया और वाशिंगपिट की लम्बाई बढ़ाने तथा सरकुलेटिंग एरिया की गंदगी की ओर ध्यान दिलाया। नये सुझावों में फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाने, पूरब की तरफ से सीढ़ी लगाने तथा प्लेटफार्म के विस्तार को देखते हुए मालगोदाम के पास एक और फुट ओवर ब्रिज बनाने, उत्तर साइड में चौबीसों घण्टे टिकट उपलब्ध कराने, साइकिल स्टैण्ड तथा प्रवेश मार्ग पर द्वार बनाने की बात उठायी गयी। रसड़ा में एक और टिकट खिड़की बढ़ाने, महिलाओं, विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग टिकट खिड़की, विकलांगों के लिए प्लेटफार्म नम्बर एक से दो तीन पर जाने हेतु सामान्य मार्ग बनाने आदि के संबंध में सुझाव दिये गये। अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक राजेश प्रसाद ने की तथा संचालन वाराणसी से आये शशिप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। सदस्यों में अवधेश तिवारी, अमित अग्रवाल, सुनील जायसवाल, डा.अर्जुन, डा.सुशील श्रीवास्तव, कैलाश प्रसाद, वीर बहादुर तथा राम सूरज पाण्डेय ने सहभागिता की। स्थानीय अधिकारियों में आरपीएफ प्रभारी केएन झा, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक रामाशंकर, विद्युत जेई आशुतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment