Sunday, July 26, 2009

सहयोग सौहार्द से निकले महावीरी झंडा, मने रक्षा बंधन: डीएम !

बलिया। स्थानीय विकास भवन के सभाकक्ष में महावीरी झण्डा जुलूस व रक्षा बंधन का त्यौहार में शांति व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु आयोजित जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सैंथिल पाण्डियन सी ने सभी से आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द में महावीरी झण्डा जुलूस व रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्य जितना जोश से बैठक में उपस्थित हैं उसी तरह का सक्रिय सहयोग महावीरी झण्डा जुलूस निकलते वक्त दें तथा अपने तरफ से सक्रियता में और गतिशीलता लाने के लिए वालण्टियर रखें। जिलाधिकारी ने बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका संजय उपाध्याय द्वारा पूर्व में मिले सहयोग की प्रशंसा करते हुए इस बार भी सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने कहा कि महावीरी झण्डा जुलूस की सुरक्षा के लिए व्यवस्था चुस्त रहेगी। आप लोग आपसी सौहार्द्र व समन्वय जुलूस सम्पन्न करायें। बैठक में अध्यक्ष, नगरपालिका ने कहा कि जनपद में सदैव आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द्र का माहौल रहा है। नगरपालिका द्वारा महावीरी झण्डा के लिए आने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment