Thursday, July 23, 2009

अब नहीं रहेगी अशिक्षा, सर्व शिक्षा ही हमारा लक्ष्य !

बलिया। जनपद में स्कूल चलो रैली निकालने का क्रम शवाब पर है। 'अब नहीं रहेगी अशिक्षा-सर्व शिक्षा ही हमारा लक्ष्य' जैसे नारों के बीच निकल रही रैली बच्चों को स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में न्याय पंचायत केवरा पर स्कूल चलो रैली का उद्घाटन उमाशंकर पाठक ब्लाक प्रमुख बांसडीह ने किया। रैली में न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे। प्राथमिक विद्यालय केवरा नं.1 पर सम्पन्न हुई रैली के बाद ग्राम प्रधान गायत्री देवी ने सभी बच्चों को हलवा बंटवाया। इस मौके पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बांसडीह प्रभाकर यादव शामिल रहे। इसके अलावा प्राथमिक एवं उप्रावि धरहरा द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कामेश्वर चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस मौके पर समन्वयक अजीत कुमार सिंह, ब्लाक स्काउट/गाइड शिक्षक मनोज कुमार शर्मा सहित शिक्षकगण आदि सम्मिलित रहे।

रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार निकटवर्ती ग्राम रामपुर प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को बच्चों द्वारा विशाल रैली निकालकर 'भारत देश महान है शिक्षा एक वरदान है', 'शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ लिखकर सब करो जतन' आदि नारों के साथ शिक्षा के प्रति अलख जगायी गयी। रैली का शुभारम्भ प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह तथा ग्राम प्रधान मंगल चौहान ने संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर किया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर तथा चौहान बस्ती के बच्चों ने पूरे गांव में घूमकर शिक्षा के प्रति जनजागरण किया। इस अवसर पर बब्बन प्रसाद तथा फजलुल हक अन्सारी सहित मोहिबुल्लाह, राजेश शर्मा, राधेश्याम, पूनम देवी, विन्दु सिंह, विभा शर्मा, विनीत कुमार सिंह, सुनीता सिंह तथा गिरिजा देवी आदि उपस्थित रहे। एनपीआरसी श्रीमती कृष्णा देवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में आदर्श दशरथ अनुसूचित जाति प्राथमिक पाठशाला कुरेम के प्रांगण से बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली जिसका शुभारम्भ प्राशिसं के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, संतोष कुमार गोयल समन्वयक न्याय पंचायत कुरेम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

दुबहड़ प्रतिनिधि के अनुसार 'हर घर में चिराग जलेगा-हर बच्चा स्कूल चलेगा', 'एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा' जैसे गगनभेदी नारों से सीताकुण्ड ग्राम सभा की गलियां गुंजायमान हो गयीं। बालक एवं बालिकाओं की निकली रैली ग्राम सभा की एक-एक गलियों से होते हुए सीताकुण्ड प्राथमिक पाठशाला एवं मिडिल स्कूल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सीता देवी, कमला कुमारी पाण्डेय प्रधानाध्यापिका मिडिल स्कूल, श्याम राज यादव प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।

रतसर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय जूनियर हाईस्कूल सहित पांच प्राथमिक विद्यालयों द्वारा लगभग 2000 बच्चों के साथ स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक वसी अहमद द्वारा किया गया जबकि प्राथमिक विद्यालय राजभर बस्ती से निकले जुलूस का उद्घाटन ग्राम प्रधान डा.मदन राजभर ने किया। प्रावि नं.1 से ओम प्रकाश यादव, प्रावि नं.2 से रामजी सिंह, प्रावि नं.3 से जगेश्वर वर्मा, प्रावि नं.4 से श्रीमती शीला श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय से राजेश तिवारी सभी प्रधानाध्यापक ने रैली का नेतृत्व किया।

इसी क्रम में जनऊपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत एनपीआरसी रामेश्वर पाण्डेय के नेतृत्व में रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों में जागृति पैदा की गयी।

सिकंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्थानीय टाउन प्राथमिक विद्यालय नं.2 के छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकाली। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में निकली रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष डा.रवीन्द्र वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया।

इस अवसर पर वीआरसी नवानगर के समन्वयक जहीर आलम अंसारी, मोहनकांत राय आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment