Tuesday, June 30, 2009

प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान दो डाक्टरों पर गिरी गाज

बलिया। नगर में मंगलवार की सुबह झमाझम बरसात से जनमानस जहां राहत महसूस कर रहा था वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी उलझन में नजर आ रहे थे। प्रमुख सचिव नगर विकास आलोक रंजन की मौजूदगी में कोई सहज नहीं दिख रहा था। इस दौरान प्रमुख सचिव ने वहां की व्यवस्था के बारे में विधिवत जानकारी ली और उसका भौतिक सत्यापन भी किया। इस मौके पर अनुपस्थित मिले दो चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग को भी मामले से अवगत कराने को कहा।

सदर अस्पताल में जल जमाव की स्थिति पर प्रमुख सचिव के तेवर बेहद तल्ख दिखे। उन्होंने सीएमएस डा.आरबी सिंह से वस्तु स्थिति की जानकारी ली और जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जल निगम के अभियंता से आवश्यक परामर्श कर कार्य योजना तत्काल बनायी जाय। विद्युत दु‌र्व्यवस्था पर रोष जताते हुए उन्होंने वहां स्वतंत्र फीडर स्थापित करने का निर्देश दिया जिस पर जिलाधिकारी सैंथिल पाण्डियन सी ने आश्वस्त किया कि एक पखवारे के अंदर अस्पताल का अपना स्वतंत्र फीडर होगा। इस दौरान उन्होंने सिटी स्कैन, ओटी व पुराने फ्रिज को बदलने की भी हिदायत दी। जिला चिकित्सालय में अनुपस्थित चल रहे दो डाक्टरों क्रमश: डा.राम कुमार गुप्त व डा.महेद्र प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए उन्होंने महकमे के आला अधिकारियों को भी मामले की जानकारी देने को कहा। प्रमुख सचिव ने मौके पर उपस्थित महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. योगमाया त्रिवेदी से वहां के बारे में जानकारी ली और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एप्रन में दिखे सभी चिकित्सक

बलिया: जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान अस्पताल का नजारा बदला-बदला सा आ रहा था। सभी चिकित्सक एप्रन में नजर आ रहे थे। वहीं सभी स्वास्थ्य कर्मी भी निर्धारित परिधान में सजे-धजे नजर आये। पूरी तरह से अपडेट चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों को देख सभी यह कह रहे थे कि आज तो यह अस्पताल दिल्ली जैसा लग रहा है।

टीएस बंधे को बताया पूर्ण सुरक्षित, डेजर जोन पर भी दिखे संतुष्ट

रेवती , निप्र: प्रमुख सचिव नगर विकास आलोक रंजन ने सोमवार की देर शाम क्षेत्र के टीएस बंधा के तिलापुर, दतहां व 65.500 किमी तक सघन भ्रमण कर घाघरा की बाढ़ व कटान हेतु चल रहे निरोधक कार्यो का जायजा लिया।

अपने दौरे के क्रम में प्रमुख सचिव श्री रंजन ने डेजर जोन तिलापुर में 95 फीसदी काम पूर्ण होने पर काफी संतोष व्यक्त किया। कहा कि इस बार बंधा को कोई खतरा नहीं है। बंधा सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि दतहां में प्रधान मंत्री सड़क से पश्चिम 65 प्रतिशत काम हो चुका है। उन्होंने अपेक्षा की कि शेष काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने 65.600 किमी पर सहायक अभियंता दया शंकर सिंह को काम की रफ्तार और तेज करने तथा जेनरेटर चलवाकर रात व दिन दो शिफ्टों में काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष कर दतहां में प्रधानमंत्री सड़क के सामने काम संतोष जनक पाये जाने पर ठेकेदार राजेश सिंह व तिलापुर में डेंजर जोन का काम देख रहे सहायक अभियंता वीसी प्रसाद की पीठ थपथपायी।

इस मौके पर जिलाधिकारी सैंथिल पाण्डियन सी, पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, एसडीएम बांसडीह जंग बहादुर यादव, बैरिया एके मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ओएन रस्तोगी, अधिशासी अभियंता एसएन द्विवेदी, नायब तहसीलदार शम्भू शरण, अवर अभियंता अनिल कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान गौरी शंकर यादव, अशोक कुमार यादव, जेपी यादव, जोगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

बलिया में मुठभेड़ के दौरान खूंखार तेंदुआ ढेर

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में महीने भर से दहशत का पर्याय बने खूंखार तेंदुए को अन्तत: मंगलवार को नरायणपुर गांव के समीप एक खेत में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए मार डाला। लगभग चार घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान वन क्षेत्राधिकारी समेत एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गये। घायलों का इलाज रसड़ा अस्पताल में कराया गया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया।

बताते हैं कि गांव के दो बच्चे पूर्वाह्न करीब 11 बजे खेत के समीप खेल रहे थे। इसी बीच झाड़ियों के बीच छिपा तेंदुआ अचानक निकल कर बच्चों पर हमला कर दिया जिससे मेल्हू धोबी का 10 वर्षीय बेटा अनीत घायल हो गया। क्षेत्र में खूंखार जानवर के आगमन की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। बुरी तरह जख्मी अनीत को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उस खेत को चारों तरफ से ग्रामीणों ने हथियार लेकर घेर लिया। इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को भी दे दी गयी। कुछ ही देर में घटना स्थल पर डीएफओ सहित वनाधिकारी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा तथा तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सबसे रोमांचक क्षण उस समय आया जब वन क्षेत्राधिकारी एम ए सिद्दिकी के झुरमुटों के समीप पहुंचते ही तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। उसी क्षण एक सिपाही ने बहादुरी का परिचय देते हुए स्वयं घायल होकर उन्हें बचा लिया लेकिन दोनों लहूलुहान हो गये। इसके बाद तेंदुए के आक्रमण से राघवेन्द्र त्रिपाठी वर्ष पुत्र चन्द्रभूषण, रमाशंकर चौहान (45 वर्ष) पुत्र किशुन चौहान, आशीष तिवारी (20 वर्ष) पुत्र स्व. गणेश शंकर तिवारी, आनन्द प्रसाद आर्य वन दरोगा, ओम प्रकाश चौहान पुत्र बालदेव चौहान सहित तीन अन्य लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन सभी को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।

बताते हैं कि चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठियों से मार-मार कर ढेर कर दिया। इस नजारे को देखने के लिए मौके पर हजारों की भीड़ डटी थी। तेंदुए को मार गिराये जाने से इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली है।

Sunday, June 28, 2009

हम शरीर से तो प्रशासन बुद्धि से बना विकलांग

बलिया। शारीरिक रूप से विकलांगों की मांगों को दर किनार कर प्रशासन ने इस बात के पक्के संकेत दिए हैं कि वह बुद्धि से विकलांग है और इसे ठीक करने के लिए शीघ्र ही बुद्धि शुद्धि कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त विचार रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कम्पनी बाग के सामने हुए अखिल भारतीय विकलांग संघ की बैठक में वक्ताओं ने कही। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन हमारे साथ मजाक बंद करे और हमारी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार करे अन्यथा वे इस मसले को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। कहा जागरूक विकलांग अब हर तरह की लड़ाई के लिए तैयार हैं। बैठक को अशोक सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, गंगा सागर राय, वशिष्ठ चौबे, शम्भू चौबे, ओंकार नाथ तिवारी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार मिश्रा तथा संचालन गोपाल जी गुप्ता ने किया।

सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई की हिमायती है बसपा : डा. बलिराम

बलिया। सूबे की सत्तासीन बहुजन समाज पार्टी हमेशा ने सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ी है। यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश में अमनचैन कायम है और विकास की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। उक्त बातें बसपा संसदीय दल के उपनेता व गोरखपुर के जोनल कोआर्डिनेटर डा. बलिराम ने टाउन डिग्री कालेज के मनोरंजन हाल में बसपा की जनपद स्तरीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन धरातल पर दिख रहा है लेकिन कुछ सामंती प्रवृत्ति के लोग संगठित होकर मूवमेंट को रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं होगा और पार्टी का मकसद मंजिल तक पहुंचने में जरूर कामयाब होगा। कहा कि यह सब तभी सम्भव होगा जब कार्यकत्र्ता संगठित, सुनियोजित व सार्थक प्रयास कर अपनी कमियों को जानने तथा दूर करने का प्रयास करेगा। क्योंकि सूबे की मुख्यमंत्री का सपना आपसी भाईचारा बढ़ाकर ही पूरा किया जा सकता है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं से भरे टीडी कालेज के मनोरंजन हाल में मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में गोरखपुर के जोन कोआर्डिनेटर श्रीनाथ एडवोकेट तथा अजय कुमार प्रमुख थे।

कार्यक्रम को शिवशंकर चौहान, केदार वर्मा, भगवान पाठक, मंजू सिंह, सुबाष यादव छट्ठूं राम कोआर्डिनेटर बलिया, दीना नाथ चौधरी, सुधीर राय (पूर्व विधायक), कृपाशंकर राजभर (उपभोक्ता भण्डार विभाग के प्रशासक), महफूूज आलम, मिठाई लाल भारती, शिवानन्द सिंह, मो. शमीम खां, तेजा सिंह, मकनू सिंह, रामाशीष गौतम, फैयाज अहमद, ओमप्रकाश शर्मा, बालजीत, लक्ष्मी नारायन चौहान, शिव कुमार रश्मि, उमाशंकर निषाद आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. इन्दल राम तथा संचालन ओमप्रकाश भारती ने किया।

Saturday, June 27, 2009

विकास कार्य रोका, सड़क जाम

बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव में शुक्रवार को दलित वर्ग के लोगों ने विद्यालय पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकवा दिया। आरोप था कि इस निर्माण में घटिया ईट का प्रयोग हुआ। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने बलिया-बैरिया मार्ग पर यातायात ठप कर दिया। इसकी सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों पर हरिजन एक्ट का मुकदमा कायम करा दिया। इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

बताते है कि गांव के विद्यालय पर लगभग दस दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। दलित बस्ती के कुछ लोगों ने गुरुवार को काम को रोकवा दिया। अगले दिन सुबह जब काम शुरू हुआ तो बस्ती के लोग वहां पहुंच गये और काम रोकवा दिया। इसको लेकर प्रधान पक्ष से कहासुनी हुई। इससे आक्रोशित बस्ती के लोगों ने बलिया-बैरिया मार्ग पर यातायात रोक प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांग पर दुबहड़ थाने में मुकदमा कायम करने का निर्देश दे दिया। संजय चौहान की तहरीर पर दुबहड़ पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों पर धारा 142/452/506 तथा 311 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में तनाव बना हुआ है। जाम करने वालों में प्रमुख रूप से रामेश्वर पासवान, सर्वजीत, शिव कुमार रश्मि, बबलू गोड़, गंगा सागर, भोला राम, भरत गोड़ आदि जनता रही। इधर प्रधान पक्ष का कहना है कि नरेगा के तहत नियमानुसार यह कार्य हो रहा है। काम को प्रभावित करने के लिए इस तरह की रचना रची गयी। पुलिस ने राजनैतिक दबाव के तहत यह कार्रवाई की है।

मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरे दलित विकलांग

बलिया। आल इण्डिया अति दलित विकलांग संघ की जिला इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया गया।

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अति दलित विकलांगों को भी नरेगा में रोजगार की गारंटी मिले। इसके अलावा उन्हे विकलांग पेंशन, आवास, अन्त्योदय कार्ड की सुविधा में देनी होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि अगर मांगों को पूरा करने में शासन-प्रशासन द्वारा उदासीनता बरती गयी तो दलित विकलांग आंदोलन को बाध्य होंगे।

धरना को अभिनाश सिंह, संतोष चौरसिया, संजय कुमार, मुटुर सिंह, पंकज चौबे, सावित्री देवी, योगेंद्र चौबे, प्रभुनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता देवरिया संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया।

Thursday, June 25, 2009

जुलूस में शस्त्र कलाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन

बलिया। यहां का ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस बुधवार को देर रात सकुशल सम्पन्न हो गया। जुलूस के दौरान पहली बार बारिश का न होना नागरिकों में चर्चा का विषय बना रहा। कारण कि प्राय: हर वर्ष महावीरी जुलूस के दिन तेज या हल्की बारिश होती आयी है। वैसे बुधवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाये रहने तथा लगातार तेज पछुवा हवा बहने से मौसम काफी खुशगवार था जिससे जुलूस में शामिल युवाओं ने जमकर लाठियां लड़ायीं तथा शस्त्र कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध प्रशासन द्वारा जहां सभी महावीरी अखाड़ों, संवेदनशील स्थानों तथा अतिसंवेदनशील मोहल्ला गांधी स्थित रशिदिया चौक के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी वहीं जगह-जगह प्रशासन की तरफ से वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था थी। रशिदिया चौक को तो पुलिस छावनी का रूप दे दिया गया था जबकि राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से जुलूस के गुजरने के मार्गो की बेहतर सफाई, चूने का छिड़काव व पानी टैंकर लगाने के साथ ही बाजार चौक के आस-पास रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी थी।

Wednesday, June 24, 2009

महावीरी झण्डा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला ऐतिहासिक जुलूस

सिकंदरपुर (बलिया), निप्र । महावीरी झण्डा का ऐतिहासिक जुलूस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को परम्परा के अनुरूप निकाला गया। इस दौरान शस्त्र कलाओं का जमकर प्रदर्शन किया गया।

सबसे पहले पुराना महावीर स्थान के अखाड़ा का जुलूस अपने स्थान से प्रस्थान कर पोस्ट आफिस के पास पहुंचा। इसके बाद ठाकुर जी मंदिर चतुर्भुजनाथ डोमनपुरा अखाड़ा का जुलूस मंदिर परिसर से प्रस्थान कर पानी टंकी होते हुए हास्पिटल के पास जाकर खड़ा हो गया। इस दौरान भीखपुरा, गोला बाजार, बाजार चौक, जलालीपुर आदि मुहल्लों तथा चकखान महावीरी अखाड़ों के जुलूस क्रमश: अपने मुहल्लों से प्रस्थान कर गए और बाजार चौक में पहुंचे। वहां एक घण्टा रुकने के बाद ये सभी जुलूस बस स्टेशन चौराहा, मिल्की मुहल्ला होते हुए हास्पिटल पहुंच कर वहां पहले से खड़े ठाकुर जी अखाड़ा के गोल के पीछे खड़े हो गए। बाद में मुहल्ला बढ्डा, रहिला पाली व मानापुर के जुलूस अपने मुहल्लों से प्रस्थान कर भीखपुरा व गंधी मुहल्ला होते हुए बाजार चौक में पहुंचकर खड़े हो गए। इस दौरान मुहल्ला मिल्की अखाड़ा का जुलूस परम्परागत मार्गो से गुजरते हुए बाजार चौक पहुंचा। बाद में हास्पिटल के पास खड़े अखाड़ों का संयुक्त जुलूस वहां से प्रस्थान कर बाजार चौक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार यहां से सभी जुलूस संयुक्त रूप से देर रात को गंतव्य के लिए प्रस्थान किये।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ रही। अपर पुलिस अधीक्षक महात्मा प्रसाद की देखरेख में सीओ सिकंदरपुर रामप्रकाश, थानाध्यक्ष पीएन मिश्र, चौकी प्रभारी रमेशचन्द मिश्र शुरू से अंत तक नगर में भ्रमण करते रहे।

महावीरी झण्डा : तैयारी पूरी, तगड़ी सुरक्षा के बीच आज निकलेगा जुलूस !

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय नगर में बुधवार को निकलने वाले प्रसिद्ध महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर शान्ति समिति सिकन्दरपुर की बैठक सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई। बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पानी, चीनी व मिट्टी तेल की उपलब्धता, जुलूस गुजरने के मार्गो से अवरोधों को हटाने आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक महात्मा प्रसाद ने नागरिकों से आह्वान किया कि जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न करा कर नजीर पेश करे। उपजिलाधिकारी कुमार विनीत ने बताया की जुलूस के दिन के लिए अखाड़ा कमेटियों के लिए चीनी व मिट्टी तेल की व्यवस्था कर दी गई है। बैठक में सीओ राम प्रकाश, थानाध्यक्ष पीएन मिश्र, पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्र, अधिशासी अभियंता नगर पंचायत अवधेश सिंह, तहसीलदार मुन्नौवर अली सहित पीस कमेटी (शान्ति समिति) के स्थायी सदस्यों, सभी अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारियों राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया।

चार सेक्टर में बंटा नगर

सिकन्दरपुर : 24 जून को निकलने वाले यहां के ऐतिहासिक महावीरी झंडा के जुलूस के मद्देनजर सभी अखाड़ों की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने भी अपनी व्यवस्था पूरी कर ली है। थानाध्यक्ष पीए मिश्र ने बताया कि नगर को चार सेक्टरों में बांट कर एसडीएम व सीओ के जिम्मे लगाया गया है। साथ ही एक दर्जन थानाध्यक्ष व 41 उपनिरीक्षक सहित 8 हेड कांस्टेबुल, 195 कांस्टेबुल, एक कम्पनी पीएसी, फायर बिग्रेड, चार टीयर गैस, चार ट्रैफिक व चार महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी।

आठ उपनिरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला

बलिया। पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के लिए आठ उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। श्रीप्रकाश ने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कृष्ण मोहन सिंह को बांसडीह चौकी प्रभारी, चुनाव सेल से अशोक यादव को सिविल लाइन, विनित मोहन पाठक लालगंज से ओक्डेनगंज, पंकज कुमार अष्टम बैरिया से सुल्तानपुर, मनोज कुमार सिकंदरपुर से चौकी मण्डी समिति, सुभाष सिंह नगरा से संवरा, बाली मौर्या उभाव से बेरूआरबारी तथा राम गिरीश आजाद को पुलिस लाइन से सिकंदरपुर थाना पर भेजा है।

Monday, June 22, 2009

गरीबों के साथ हमेशा खड़ी रही कांग्रेस : राजीव उपाध्याय

बलिया। कांग्रेस गरीबों के साथ हर कदम पर खड़ी रही। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी भी इसी कड़ी को आगे बढ़ा रहे है। उनके जन्म दिन पर हर कार्यकर्ता को गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लेना होगा।

यह बातें कांग्रेस सचिव राजीव उपाध्याय ने कही। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म दिन पर सोहांव ब्लाक के सरयां ग्राम स्थित अपने आवास गंगा भवन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल की सक्रियता से कांग्रेस को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। उन्होंने सदस्यता अभियान का श्रीगणेश करते हुए घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। श्री उपाध्याय ने इस मौके पर विकलांग शिव जतन राजभर को ट्राई साइकिल भी प्रदान की। इस मौके पर अजय सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय, पारस नाथ उपाध्याय, डा. विमलेश राय, चन्द्रशेखर राय, प्रमोद राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश उपाध्याय ने की तथा संचालन जितेंद्र नाथ राय ने किया।

Sunday, June 21, 2009

चौबीस घण्टे में बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम !

बलिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीते चौबीस घण्टे के अंदर हौसला बुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बदमाशों ने घायलकर खरौनी के ग्राम प्रधान से 10 हजार लूटा वहीं मध्य प्रदेश में तैनात एक सिपाही को लूट में असफल होने पर चाकू मार दिया। जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोग सकते में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात सुरेश चन्द्र गुप्ता निवासी बड़सरी बांसडीह स्टेट बैंक की शाखा में पैसा निकालने के लिए आये हुए थे। वह पैसा निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार बदमाश पिण्डहरा गांव के पास ओवर टेक कर रोक दिए और चाकू निकालकर उन पर कई हमले कर घायल कर दिये। घायल होने के बाद भी जवान बदमाशों के चंगुल से बचने के लिए शोरशराबा करते हुए बस्ती की तरफ भागने लगा। इसके बाद भी बदमाश कुछ दूर तक पीछा किये। जनता को आते देख बदमाश भाग निकले। जवान के साहस के चलते उसका पैसा बच गया। ग्रामीण घायलावस्था में जवान को स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हर कोई अवाक हो गया। इसके पूर्व शुक्रवार की रात को ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मोटरसाइकिल से बांसडीह से खरौनी अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच खरौनी नहर के पास बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक दिया। इसके बाद हथियार दिखाकर उनके पाकेट से दस हजार रुपये व गाड़ी की चाबी ले लिये। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी लेती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसी रात बदमाशों ने कैथवली के पास एक मोटरसाइकिल लूटकर सनसनी फैला दी थी।

Saturday, June 20, 2009

शहीद बेनी माधव को शौर्य चक्र सम्मान देने की उठी मांग

बलिया। चित्रकूट में दस्यु सरगना घनश्याम केवट के साथ हुए मुठभेड़ में लोहा लेते शहीद हुए बेनी माधव सिंह की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव जमुआ जूहा स्कूल के प्रांगण में जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार शुभचिन्तक पाण्डेय कलंकी की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के मंत्री राजकुमार पाण्डेय ने किया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सपा नेता श्रीप्रकाश पाण्डेय मुन्ना ने प्रदेश की सरकार का चार जांबाज जवानों की शहादत पर शोक संवेदना प्रकट न करना और राज्य सरकार द्वारा उनकी कुर्बानी को सम्मान न किये जाने पर आक्रोश जताया। श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन ने शहीद बेनी माधव सिंह के परिवार को संवेदना प्रकट करना भी मुनासिब नहीं समझा।

समिति के मंत्री राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि वोट की खेती करने वाले राजनेताओं और भ्रष्ट नौकरशाहों से कोई अपेक्षा नहीं रखना चाहिए। समिति की ओर से भारत सरकार से मांग की गयी कि शहीद को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाय।

इस अवसर पर कमलाशंकर ओझा, अशोक श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, वीर विक्रम सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, अनिल ओझा, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, रणजीत सिंह, रामदेव सिंह, विजय सिंह, सुनील पाण्डेय ने शहीद वेनी माधव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शहीद के दरवाजे पर जाकर उनके ज्येष्ठ पुत्र दीपक सिंह से शोक संवेदना प्रकट कर उनके परिजन को ढांढस बंधाया।

Friday, June 19, 2009

बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का दायित्व सभी का : पृथ्वी पाल !

बलिया। बच्चे कच्चे घड़े के समान होते है। इन्हे जिस रूप में ढाला जाएगा वही बन जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि इन्हे शिक्षित व सुयोग्य बना कर नेक इनसान बनाया जाय। कारण कि इन्हे आज जो कुछ दिया जाएगा भविष्य में उसी के अनुरूप वे समाज को दे पाएंगे।

यह बातें प्रभारी जिला जज/सीजेएम पृथ्वी पाल सिंह ने कहीं। वह गुरुवार को विश्व बाल दिवस पर यहां दीवानी न्यायालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने निठारी प्रकरण को प्रमुखता से उठाया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डीजीपी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कुल 10365 बच्चे गायब हुए। इनमें से 8615 बरामद हुए जबकि शेष के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली। बाल विवाह व बाल श्रम पर पूर्णत: रोक लगाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिये।

गोष्ठी में सिविल जज सीनियर डिवीजन श्याम शंकर, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम अरविन्द कुमार गौतम, एडवोकेट दिनेश कुमार दूबे, हरि शंकर यादव आदि ने सहभागिता की। संचालन अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम अनिल कुमार यादव ने किया।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला !

बलिया। लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त और कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बौखला गयी है और हताशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने पर तुली हैं। उक्त बातें युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह पप्पू ने गुरुवार को रोडवेज चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के बाद कही।

महात्मा गांधी पर की गयी टिप्पणी के विरोध में लखनऊ में राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव पर की गयी बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में रोडवेज चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वृजेश सिंह गाट, सचिव ओम प्रकाश पाण्डेय, महासचिव विनय कुमार गोड़, नौशाद अहमद, सागर सिंह, अनुज अग्रहरी, पीसीसी सदस्य उषा सिंह आदि युवा ब्रिगेड के नेता मौजूद रहे।

Thursday, June 18, 2009

कलयुगी पौत्र ने दादी को मार डाला

बलिया। क्षेत्र के बहुआरा गांव में कलयुगी पौत्र ने गुरुवार को शराब के लिए पैसा न देने पर डण्डे से हमला कर अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपी शातिर अपराधी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सीओ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त विवरण के अनुसार जुगनू उर्फ छुरा पाण्डेय (25) पुत्र हीरा पाण्डेय दो वर्षो से गांव पर अपनी दादी के साथ रह रहा था। शुरू से ही इसका अंतर प्रांतीय आपराधिक इतिहास रहा है। दोपहर में वह अपनी दादी राधिका देवी पत्‍‌नी स्व. जगनाथ पाण्डेय से शराब के लिए पैसा मांगा। पैसा न देने पर उसे घसीटने लगा। इसके बाद डण्डे से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। कुछ देर बाद घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने बस्ती को घेर लिया तथा हमलावर को धर दबोचा। जानकारी होते ही प्रधान सुमेर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीओ सिद्धार्थ, एसओ नरसिंह यादव व चौकी इंचार्ज विनित मोहन पाठक मौके पर पहुंच गये। इसी बीच ग्रामीणों ने दौड़ाकर हमलावर को गिरफ्त में ले लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि जुगनू पाण्डेय के भय से ही उसके पिता हीरा पाण्डेय ने गांव छोड़ दिया था।

Wednesday, June 17, 2009

नकारा आशाओं को हटाएं : डीएम

बलिया। दतहां स्थित बंधे का निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी सैंथिल पाण्डियन सी मनियर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर जाकर डायरिया से पीड़ित जनों के बारे में जानकारी ली। वहीं कैम्प कर रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसएन सिंह व मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक चिकित्सक रमानन्द से उन्होंने इस संबंध में पूरी जानकारी ली। इस पर श्री सिंह ने डी-हाइड्रेशन का कारण घाघरा नदी के बेल्ट के चार-पांच गांव का पेयजल दूषित होना बताया और कहा कि यहां की अधिकांश आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। इनमें शिक्षा का भी अभाव होने के कारण वितरित की जा रही क्लोरीन की गोली व ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग न करके रख दे रहे हैं। इससे डी-हाइड्रेशन की स्थिति नियंत्रण में कठिनाई हो रही है।

जिलाधिकारी ने पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि ये टीमें पूरे क्षेत्र में चक्रमण करके दवा आदि का वितरण करने के साथ ही पेयजल का क्लोराइजेशन भी करे।

जिलाधिकारी ने यहां पर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जो आशा बहू कार्य में असहयोग कर रही है उन्हे हटा दें। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम में स्थापित नलकूप की छ: माह से खराब होने की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान गोरखनाथ को ग्राम की नाली की सफाई करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान आईएएस अनिल ढ़ीगरा व उप जिलाधिकारी बांसडीह जंगबहादुर यादव आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, June 16, 2009

अग्निपीड़ितों को बंटा 1.08 लाख का चेक

बलिया। रामगढ़ दलित बस्ती के 27 अग्निपीड़ितों को रविवार की देर शाम बैरिया तहसील प्रशासन ने अंतत: सहायता चेक उपलब्ध करा दिया। इस मौके पर द्वाबा विधायक सुभाष यादव ने चेक वितरित किया और भरोसा दिलाया कि वह अपने स्तर से सोमवार को पीड़ितों को एक-एक तिरपाल उपलब्ध कराएंगे। नायब तहसीलदार के साथ दलित बस्ती में पहुंचे सुभाष यादव ने अनिल, सुरेन्द्र, ददन, सुनील, परमहंस, ओमप्रकाश, रामजी, धनजी, शिवजी, लक्ष्मण, हरेराम, परमात्मा ठाकुर, लालबाबू, राजवंती, अक्षयलाल, हीरालाल, हलिवंत, धर्मेद्र, ऊषा, सुनील, बब्लू, मनकिया, ललिता देवी, मुरतिया, राजेश व उमाशंकर आदि अग्नि पीड़ितों को कुल एक लाख आठ हजार रुपये का चेक वितरित किया।

Monday, June 15, 2009

इस्लाम का पौधा ही उगा मोहब्बत की बीज से: मौलाना अहमदुल्लाह !

बलिया। इस्लाम का पौधा मोहब्बत की बीज से उगा है। इस्लाम ने दुनिया में भाईचारा कायम करने, नफरत व बडे़-छोटे का भेद मिटाने की तालीम दी है। दुनिया का निजाम आज इसी मोहब्बत की दम पर कायम है। निकटवर्ती ग्राम सभा बहेरी में मदरसा वसीयतुल ओलूम की जानिब से मुन अकिद सालाना इजलास व दस्तारबंदी के मौके पर मौलाना अहमदुल्लाह साहब ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आपसी मेलजोल व भाईचारा का पैगाम हर मजहब ने दिया है लेकिन कुछ सिरफिरे और मफाद परस्त लोग अपनी गलत कारगुजारियों की बदौलत मजहबे इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि आतंकवादियों और फसादियों का कोई मजहब नहीं होता इसलिए उन्हे किसी मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद और फसाद का मिल जुलकर मुकाबला करने और इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान लोगों से किया। इस्लाम की बारीकियों पर उन्होंने रोशनी डाली। कहा कि लोग अपने बच्चों को हर हाल में तालीम याफ्ता करे क्योंकि तालीम की कमी की वजह से ही आज हम सबसे पीछे हैं। मुल्क की तरक्की भी हमारी तालीम पर ही मुनहसर करता है। बच्चियों की तालीम पर उन्होंने खास जोर दिया। इस मौके पर मदरसे के पांच बच्चों की दस्तारबन्दी की गई। जलसे का आगाज कुरआन पाक की तिलावत से हुआ। जलसे को मुनअकिद कराने में नेसार अहमद एडवोकेट, इरशाद अहमद मुन्ना खां, इकरामुद्दीन खां, जमशेद खां, करीमुल्लाह खां सहित अहले बहेरी का विशेष योगदान रहा। आखिर में मजहब और मुल्क की तरक्की व अमन शांति के लिए दुआ की गई। मदरसे के सदर हाफिज जैनुद्दीन सिद्दीकी ने सबका खैरमकदम किया।

शिक्षण अधिगम में प्रभारी भूमिका निभा सकते संचार माध्यम

बलिया। स्थानीय सतीशचन्द्र कालेज इग्नू अध्ययन केंद्र पर चल रहे बीएड कार्यशाला के आठवें दिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए समन्वयक डा. रामशरण पाण्डेय ने कहा कि जनसंचार माध्यमों के द्वारा सामाजिक रूपांतरण अनिकर्मत: किया जा सकता है। इसलिए शिक्षा को निश्चित रूप से सामाजिक परिवर्तन एवं रूपांतरण का कार्य करना चाहिए। प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए डा. एसबी सिंह ने कहा कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में रेडियो, दूरदर्शन एवं समाचार माध्यम प्रभावी भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। जनसंचार माध्यमों के द्वारा छात्रों के मौखिक तथा लिखित संप्रेषण कौशलों का विकास कर शिक्षा के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण विकसित किया जा सकता है। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए डा. ओंकार सिंह ने कहा कि स्थानीय संसाधनों पर आधारित हस्तनिर्मित सामग्री जैसे दियासलाई की तिल्ली, मोमबत्ती, टूथपेस्ट के ढक्कन, चार्ट पेपर के द्वारा छात्रों में सहयोग की भावना एवं सृजनात्मक प्रवृत्ति को विकसित किया जा सकता है। इस प्रकार शिक्षण सहायक सामग्री के द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल, सरस एवं सजीव बनाया जा सकता है। तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए डा. अरविन्द उपाध्याय ने कहा कि कक्षा शिक्षण में शिक्षक मार्गदर्शक, परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह कर सकता है। इसके साथ ही बालकों को व्यावसायिक मार्ग दर्शन, सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों, गरीब बच्चों, मंदगति अध्येताओं को मार्ग दर्शन दिया जा सकता है। चतुर्थ लघु सत्र विभिन्न विषयों जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, गणित एवं विज्ञान में शिक्षण सहायक सामग्री के प्रयोग पर केंद्रित रहा। डा. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि अंग्रेजी शिक्षण को सरल से कठिन की तरफ अग्रेसित करने हेतु सहायक सामग्री के रूप में माडल, चार्ट प्रभावी भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। वहीं डा. अनुभी शुक्ला ने हिन्दी शिक्षण में सहायक सामग्री के माध्यम से सौंदर्यानुभूति एवं विचार विश्र£ेषण विकसित करने पर बल दिया। डा. नित्यानन्द तिवारी ने विज्ञान शिक्षण में प्रयोगशाला विधि के अनुप्रयोग पर बल दिया। डा. विनोद यादव ने सामाजिक अध्ययन शिक्षण में योजना विधि, अशोक कुमार तिवारी ने गणित विषय के द्वारा सृजनात्मकता, गणितीय योग्यता एवं तर्कशक्ति विकसित करने पर जोर दिया।

विद्युत कटौती के बीच गहराया पेयजल संकट

बलिया। मौसम के बदलते मिजाज, रिकार्ड तोड़ती गर्मी और इसके बीच अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों को त्रस्त कर दिया है। ऐसे में लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

बताते चलें कि शासन के फरमान के बाद भी रसड़ा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण विद्युत कटौती किये जाने से जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। स्थिति ये है कि मात्र 6 से 7 घटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है। विद्युत की कम आपूर्ति व भारी उमस के कारण जहां लोगों के रातों की नींद व दिन का चैन गायब हो गया है वहीं नगर की जनता को पेयजल संकट से भी रूबरू होना पड़ रहा है। आम जन मानस का मानना है कि विभाग द्वारा वर्तमान में जो बेतरतीब आपूर्ति की जा रही है उसे बदलकर दिन में 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा रात को 10 बजे सुबह 4 बजे तक आपूर्ति कर देने से लोगों को बहुत हद तक राहत मिल सकती है।

Sunday, June 14, 2009

कृषि का पूरक है पशुपालन : डा. एसके सिंह

बलिया। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन क्षेत्र के डुमाडाड़ (भिटुकुना) स्थित प्राथमिक पाठशाला पर रविवार को किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ भिटुकुना ग्राम प्रधान राम सरीख धुसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गोष्ठी में दूर-दराज से आये सैकड़ों किसानों को नवीनतम खेती की जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के वैज्ञानिक डा. एसके सिंह ने उपस्थित किसानों एवं पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में पशुपालन का महत्व बढ़ गया है। पशुपालन से कृषि योग्य भूमि का गहरा संबंध है। किसानों को अपनी खेती सही रखने के लिए पशुओं को पालना आवश्यक है। कृषि वैज्ञानिक डा. वेदप्रकाश सिंह ने किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्रनें का उत्तर देते हुए धान की खेती से संबंधित जानकारी किसानों को दी। गोष्ठी में प्राविधिक सहायक पारसनाथ गुप्ता ने भी किसानों को फसल चक्र, खाद आदि के बारे में बताया।

किसान मेला एवं गोष्ठी में सैकड़ों किसानों के अलावा किसान सहायक, किसान मित्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी रसड़ा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा तथा संचालन प्राविधिक सहायक पारसनाथ पाण्डेय ने किया। किसान मेला को सफल बनाने में गौरीशंकर प्रसाद, रमाशंकर यादव, देवनारायण प्रजापति, श्रीशचन्द श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

Saturday, June 13, 2009

समस्याओं से रूबरू हुए सांसद, समाधान का आश्वासन !

बलिया। बलिया के सांसद नीरज शेखर ने गुरुवार की देर शाम क्षेत्र पंचायत बेलहरी के लोगों से सम्पर्क कर उनकी समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया।

श्री शेखर गुरुवार को परसियां ग्राम की हरिजन बस्ती में जाकर अगिन्पीड़ितों से मिलकर उन्हे सान्त्वना व सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर से वार्ता कर शीघ्र सहायता कराने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने जीर्ण शीर्ण हो चुके आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय का अवलोकन किया जहां निरीक्षण के दौरान भवन में ताला बंद पाया गया।

सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अस्पताल के नव निर्माण व चिकित्सीय व्यवस्था हेतु पहल करूंगा। उन्होंने ग्राम्यांचलों की चिकित्सा व्यवस्था में व्याप्त कमी पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान हेतु पहल करूंगा। इस अवसर पर राम विलास पासवान प्रमुख प्रतिनिधि, शिवजी यादव पूर्व प्रधान, जितेन्द्र सिंह बीडीसी, अजीत सिंह, धनपति, अनिल पांडेय, हरी किशुन, राजेश आदि उपस्थित रहे।

आंखों देखा कैनवास पर उतारा, प्रतिभागी मंत्र मुग्ध

बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उप्र लखनऊ की ओर से राजकीय इण्टर कालेज में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। शनिवार को प्रशिक्षण के 13 वें दिन बच्चों को पेन्टिंग की तकनीक सिखाने के लिए काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी के फाइन आर्ट के पूर्व छात्र दुर्गा चरण दास कार्यशाला में आये। दुर्गा चरण वर्तमान समय में दिल्ली में अपने पेंटिंग के स्टूडियो में काम कर रहे हैं। इन्होंने छात्र छात्राओं के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया व व्याख्यान दिया। बच्चों ने उनसे पेंटिंग बनाने के नये टिप्स सीखे। बच्चों के आग्रह पर इन्होंने राजकीय इण्टर कालेज के भवन एवं वृक्षों का प्राकृतिक दृश्य चित्रण आयल कलर से बना कर दिखाया। बच्चों को खासकर वृक्ष में छाया प्रकाश का कलर टोन, पैच एवं डार्क के बाद लाइट कलर, पेड़ों के तने एवं भवन में प्रेपोक्टिव आदि के बनाने की तकनीक बताया। कार्यक्रम के संयोजक डा. इफ्तेखार खां ने बताया कि समय समय पर बाहर से विषय विशेषज्ञों को बुलाने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण प्रसाद, नुरुल हक, हरिशंकर प्रसाद, अभिषेक बागची, इरशाद अनवर, मो. इरशाद, शमशाद आलम, इद्रीसी, नौशाद अंसारी, शमशाद अंसारी, अखिलेश वर्मा, कमलेश वर्मा आदि फाइन आर्ट के छात्रों के निर्देशन में बच्चे अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षण लेने वालों में अश्वनी, नयनिका सिंह, तुषार सिंह, इशिता सिंह, अमृता कपूर, मो. सादिक, प्रियंका सिंह, शालिनी सिंह, वन्दना सिंह, उपमा पाण्डेय, अमित कुमार, सृष्टि आदि शामिल हैं।

वध के लिए जा रहे सात पशुओं को ग्रामीणों ने पकड़ा

बलिया। क्षेत्र के कोपवा गांव में चल रहे यज्ञ के लोगों ने वध के लिए जा रहे सात पशुओं के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उन्हे पशु अधिनियम के तहत निरुद्ध कर दिया है। बताते हैं कि फेफना थाना क्षेत्र के कोपवा गांव में यज्ञ चल रहा है। रात करीब दस बजे तीन पशु तस्कर पगडंडी के रास्ते सात जानवरों को लेकर जा रहे थे कि पूछने पर एक तस्कर भाग खड़ा हुआ। बाकी पकड़ लिए गये। इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश को दी गयी। उन्होंने गड़वार थानाध्यक्ष को तत्काल मौके पर भेजा ग्रामीणों ने पशु तस्कर सुग्रीव सिंह, निवासी भोजपुर तथा राजनाथ चौधरी निवासी चेरूइयां को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया।

Friday, June 12, 2009

अपर जिलाधिकारी ने देखी महिला अस्पताल की हकीकत

बलिया। जिला महिला चिकित्सालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अपर जिलाधिकारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंचे। लेकिन अस्पताल की हालत देख सभी अधिकारी दंग रह गए। क्योंकि ना तो अस्पताल में सीएमएस थी और ना ही कार्यालय में कोई लिपिक। एडीएम के साथ बसपा शिकायत प्रकोष्ठ का एक दल भी था। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी एके द्विवेदी सीटी मजिस्ट्रेट और नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ महिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गयी। सीएमएस आफिस और कार्यालय में ताला बंद था। कारण सभी छुट्टी पर थे। चिकित्सक अनीता रानी ने अपर जिलाधिकारी को अस्पताल आ निरीक्षण कराया। एडीएम ने वार्ड पैथोलाजी और दवा वितरण घर का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पंजिका भी देखी। बता दें कि बसपा शिकायत प्रकोष्ठ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कुछ लोगों का मानना है कि सीएमएस और लिपिक को इसकी भनक पहले ही लग गयी थी। लेकिन फिर चार लिपिकों में से एक साथ चारों का अवकाश होना हर किसी के समझ से परे था। बसपा प्रतिनिधि मण्डल में फैयाज अहमद, राजन कन्नौजिया, तेजा सिंह, राम आशीष गौतम, प्रेमचन्द्र कन्नौजिया और मुन्ना शामिल थे।

पालीटेक्निक: अपने केन्द्र पर पहली बार परीक्षा दे रही छात्राएं

बलिया। राजकीय महिला पालीटेक्निक की वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत शुक्रवार को सम्पन्न हुई परीक्षा में 40 में से 38 छात्राओं ने हिस्सा लिया। वर्तमान सत्र में कुल 64 छात्राएं महिला पालीटेक्निक के विभिन्न ट्रेडों में परीक्षा दे रही है।

बता दें कि विगत चार वर्षो से चल रहे इस संस्थान की परीक्षा टाउन पालीटेक्निक में सम्पादित होती थी लेकिन वर्तमान सत्र में विद्यालय तंत्र ने प्रधानाचार्य ले.सुधाकर उपाध्याय के नेतृत्व में महिला पालीटेक्निक कैम्पस में ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में जवाहर ओझा, रमेश कुमार उपाध्याय, विनोद शर्मा, अरुण कुमारी, एसडी पाठक, रमेशचंद राय आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Thursday, June 11, 2009

जैविक खाद से ही कृषि क्षेत्र में नयी क्रान्ति सम्भव : आईजे सिंह

बलिया। कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत खरीफ गोष्ठी 2009 का आयोजन गुरुवार को पकवाइनार स्थित संतोषी मां मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित किसानों को खरीफ खेती, खाद के उपयोग तथा फसल के बचाव के सम्बन्ध में विविध जानकारियां दी गयीं।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि अनुसंधान केन्द्र सोहांव के डा. आई जे सिंह ने कहा कि जैविक खादों के उपयोग से ही कृषि क्षेत्र में नयी क्रान्ति पैदा की जा सकती है और उत्पादकता में सुधार लायी जा सकती है। उन्होंने खरीफ की खेती, बीज शोध विधि, रोगों, दवाइयों तथा उपज वृद्धि के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारियां दी गयीं।

इस अवसर पर डा. वेद प्रकाश सिंह, यूपी एग्रो के वरिष्ठ अभियन्ता रणजीत सिंह, अभय सिंह, अजय श्रीवास्तव ने भी जैविक खाद, खरीफ की खेती तथा मधुमक्खी पालन पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायक मनोज कुमार सिंह की वन्दना तथा प्रधान माधोपुर जयराम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

इस अवसर पर अविनाश कुमार, कैलाश चौधरी, राजाराम, विभा कुशवाहा, रीता यादव, धर्मेन्द्र चौहान, प्रीति चौबे, पुरुषोत्तम, राघवेन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों किसान मित्र उपस्थित रहे। अध्यक्षता उप सम्भाग कृषि प्रसार अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद मिश्रा तथा संचालन पारस नाथ गुप्ता ने किया।

इन्दिरा आवास : पात्रों की जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

बलिया। क्षेत्र पंचायत बेलहरी अंतर्गत दैवीय आपदा से ग्रस्त लोगों को इन्दिरा आवास आवंटन हेतु पात्रों की जांच अधिकारियों द्वारा किया गया। रविवार व सोमवार को खंड विकास अधिकारी बेलहरी पीएम मिश्र व पीडी ने संयुक्त रूप से मझौवां ग्राम में जांच किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दीघार के महामाया आवास के पात्रों की सूची की जांच की गई।

खंड विकास अधिकारी पीएन मिश्र के अनुसार बीपीएल सर्वेक्षण सूची 2002 के आधार पर सही पात्रों के चयन हेतु उक्त जांच प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उनके साथ निरीक्षण के समय शिवसागर दूबे, हेमन्त पांडेय आदि लोग साथ रहे।

सात प्रतिभाओं को मिला राज्य स्तरीय सम्मान !

बलिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलिया के सात बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें सुहानी, शिवांगी सिंह, गुलनाज परवीन खानम, मंयक कुमार, इरशाद अहमद अंसारी, रोशन गुप्ता एवं शिखा उपाध्याय शामिल रही। पर्यावरण मंत्री नकुल दूबे ने इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं चेक देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन गन्ना विकास संस्थान लखनऊ में किया गया था। प्रदेश स्तरीय पुरस्कार में बलिया के 5 बच्चे पोस्टर कला में एवं दो बच्चे भाषण में सम्मानित हुए। इन छात्र-छात्राओं ने राजकीय इण्टर कालेज के कला अध्यापक डा. इफ्तेखार खां एवं नवोदय विद्यालय सिहांचवर बलिया की कला शिक्षिका मधुलिका के निर्देशन में पोस्टर कला की बारिकियां सीखीं। डा. इफ्तेखार खां एवं मधुलिका ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 5 तक, 6 से 8 तक एवं कक्षा 9 से 12 तक अलग-अलग आयोजित की जाती है। इस वर्ष का विषय जैव विविधता एवं पर्यावरण था। इसमें पोस्टर कला में कक्षा 1 से 5 तक में हाली क्रास की सुहानी पुत्री महात्मा प्रसाद एएसपी बलिया, शहरी क्षेत्र में इसी वर्ग में गुलनाज परवीन खानम् एसएन पब्लिक स्कूल रामपुर बलिया, 9 से 12 में इरशाद अहमद अंसारी (कक्षा 10) राजकीय इण्टर कालेज बलिया तथा ग्रामीण से इसी वर्ग में नवोदय विद्यालय बलिया के रोशन गुप्ता इन सभी बच्चों को सान्तवना पुरस्कार हेतु 2000 रुपये का चेक नवोदय विद्यालय सिहांचवर के मनीष कुमार को तृतीय पुरस्कार हेतु 3000 रुपये का चेक मिला है। भाषण प्रतियोगिता में कु. शिवांगी सिंह पुत्री डा. आसु सिंह एवं अजीत सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), (कक्षा 4) हालीक्रास को द्वितीय पुरस्कार हेतु 5000 रुपये का चेक एवं शहर से शिखा उपाध्याय श्री दुर्गा जी आदर्श मन्दिर राजेन्द्र नगर बलिया को सान्तवना हेतु 2000 रुपये का चेक न देकर सम्मानित किया गया है।

अक्षत ने भी बढ़ाया बलिया का मान

बलिया : अभी तो परिन्दे शुमार करना है फिर बतायेंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरूर है ऐ दरिया अपनी बेकश लहरों पर, हमें भी जिद है कि दरिया को पार करना है। उक्त हौसला है मुख्यालय से सटे जीराबस्ती निवासी एक नन्ही सी जान अक्षत तिवारी का जिसने पर्यावरण निदेशालय द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ग्रामीण प्राइमरी वर्ग से कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जनपद मुख्यालय से सटे जीराबस्ती गांव निवासी विष्णु देव तिवारी का 7 वर्षीय पौत्र अक्षत अपने अध्यापक पिता मनोज तिवारी के साथ फर्रुखाबाद में रहता है तथा सीपी विद्या निकेतन में कक्षा तीसरी का विद्यार्थी है। राज्य पर्यावरण निदेशालय द्वारा इस प्रतियेगिता के विजेता होने पर अक्षत को दस हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र पर्यावरण मंत्री नकुल दूबे द्वारा प्रदान किया गया। जीराबस्ती गांव में अक्षत की इस उपलब्धि पर मिठाई बांटी गयीं।

राय साहब के आदर्श समाज के लिए अनुकरणीय : नीरज

सुखपुरा (बलिया)। समाजवादी चिन्तक व पूर्व सांसद गौरीशंकर राय के आदर्शो पर चलकर ही समाज का उत्थान सम्भव है। उक्त विचार सपा सांसद नीरज शेखर के है। वह गौरीशंकर राय की जयंती पर गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई के प्रांगण में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि गौरीशंकर राय ने अपने सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन में गरीबों, मजलूमों के हक व हकूक के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है जिसे आत्मसात कर समाज को नयी दिशा दी जा सकती है।

समारोह को पूर्व मंत्री व विधायक अम्बिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक सुधीर राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, लल्लन राय, रमेश राय, सम्पन्न कुमार राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, प्राचार्य डा.श्रीराम सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों ने राय साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत भी किया गया। स्व.राय के पुत्रगण इंजीनियर पारसनाथ राय, अजय कुमार राय व वीरेद्र कुमार ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता समीर अहमद व संचालन जगत नारायण मिश्र व राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

मन मस्तिष्क पर स्थायी भाव छोड़ जाती कला कृतियां : डा. सूर्य

बलिया। राजकीय इण्टर कालेज में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्यक्रम के संयोजक डा. इफ्तेखार खां ने बताया कि अकादमी के निर्देशानुसार समय-समय पर विषय विशेष बुलाकर कला की नवीनतम तकनीक से बच्चों को रूबरू कराया जायेगा। इस क्रम में सीटी राजकीय इण्टर कालेज के कला अध्यापक डा. सूर्यनाथ पाण्डेय ने पेन्टिंग बनाने का व्याख्यान एवं अपनी कला का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं के सम्मुख किया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा कि कला के रंग रूप का अपने ढंग से अनुकरण करना चाहिये। फिल्म टेलीविजन के चित्र केवल सपने जैसे मन मस्तिष्क पर आते हैं लेकिन पेन्टिंग को तो आंखों से देखकर मानव आनन्द विभोर हो जाता है। उन्होंने बच्चों के समक्ष एक्रलिक कलर से लैण्डस्केप पेन्टिंग किया तथा कैनवास पर दूसरी पेन्टिंग में मजदूरों, गरीबों का कम्पोजीशन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि गरीबी के लिए किस कलर का कहां प्रयोग करेगे तथा अमीर का कौन सा कलर होता है। उन्होंने कला कि बलिया जैसा बच्चों में कला प्रेम गाजीपुर और बनारस में भी नहीं है। उन्होंने डा. इफ्तेखार खां के प्रयास को सराहा। कहा कि यहां कला का एक अच्छा माहौल तैयार हो गया है। अकादमी को भी धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण लेने वालों में राज्यव‌र्द्धन सिंह परमार, कौश्तुभ सिंह, अविरल सिंह, अरशद अली, आस्था सिंह, सर्वशक्ति सिंह, सना परवीन, सुभाषनी सिंह, अविनाश सिंह आदि शामिल हैं।