Wednesday, June 24, 2009

महावीरी झण्डा : तैयारी पूरी, तगड़ी सुरक्षा के बीच आज निकलेगा जुलूस !

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय नगर में बुधवार को निकलने वाले प्रसिद्ध महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर शान्ति समिति सिकन्दरपुर की बैठक सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई। बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पानी, चीनी व मिट्टी तेल की उपलब्धता, जुलूस गुजरने के मार्गो से अवरोधों को हटाने आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक महात्मा प्रसाद ने नागरिकों से आह्वान किया कि जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न करा कर नजीर पेश करे। उपजिलाधिकारी कुमार विनीत ने बताया की जुलूस के दिन के लिए अखाड़ा कमेटियों के लिए चीनी व मिट्टी तेल की व्यवस्था कर दी गई है। बैठक में सीओ राम प्रकाश, थानाध्यक्ष पीएन मिश्र, पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्र, अधिशासी अभियंता नगर पंचायत अवधेश सिंह, तहसीलदार मुन्नौवर अली सहित पीस कमेटी (शान्ति समिति) के स्थायी सदस्यों, सभी अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारियों राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया।

चार सेक्टर में बंटा नगर

सिकन्दरपुर : 24 जून को निकलने वाले यहां के ऐतिहासिक महावीरी झंडा के जुलूस के मद्देनजर सभी अखाड़ों की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने भी अपनी व्यवस्था पूरी कर ली है। थानाध्यक्ष पीए मिश्र ने बताया कि नगर को चार सेक्टरों में बांट कर एसडीएम व सीओ के जिम्मे लगाया गया है। साथ ही एक दर्जन थानाध्यक्ष व 41 उपनिरीक्षक सहित 8 हेड कांस्टेबुल, 195 कांस्टेबुल, एक कम्पनी पीएसी, फायर बिग्रेड, चार टीयर गैस, चार ट्रैफिक व चार महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी।

No comments:

Post a Comment