Sunday, June 21, 2009

चौबीस घण्टे में बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम !

बलिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीते चौबीस घण्टे के अंदर हौसला बुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बदमाशों ने घायलकर खरौनी के ग्राम प्रधान से 10 हजार लूटा वहीं मध्य प्रदेश में तैनात एक सिपाही को लूट में असफल होने पर चाकू मार दिया। जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोग सकते में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात सुरेश चन्द्र गुप्ता निवासी बड़सरी बांसडीह स्टेट बैंक की शाखा में पैसा निकालने के लिए आये हुए थे। वह पैसा निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार बदमाश पिण्डहरा गांव के पास ओवर टेक कर रोक दिए और चाकू निकालकर उन पर कई हमले कर घायल कर दिये। घायल होने के बाद भी जवान बदमाशों के चंगुल से बचने के लिए शोरशराबा करते हुए बस्ती की तरफ भागने लगा। इसके बाद भी बदमाश कुछ दूर तक पीछा किये। जनता को आते देख बदमाश भाग निकले। जवान के साहस के चलते उसका पैसा बच गया। ग्रामीण घायलावस्था में जवान को स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हर कोई अवाक हो गया। इसके पूर्व शुक्रवार की रात को ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मोटरसाइकिल से बांसडीह से खरौनी अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच खरौनी नहर के पास बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक दिया। इसके बाद हथियार दिखाकर उनके पाकेट से दस हजार रुपये व गाड़ी की चाबी ले लिये। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी लेती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसी रात बदमाशों ने कैथवली के पास एक मोटरसाइकिल लूटकर सनसनी फैला दी थी।

No comments:

Post a Comment