Wednesday, June 24, 2009

महावीरी झण्डा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला ऐतिहासिक जुलूस

सिकंदरपुर (बलिया), निप्र । महावीरी झण्डा का ऐतिहासिक जुलूस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को परम्परा के अनुरूप निकाला गया। इस दौरान शस्त्र कलाओं का जमकर प्रदर्शन किया गया।

सबसे पहले पुराना महावीर स्थान के अखाड़ा का जुलूस अपने स्थान से प्रस्थान कर पोस्ट आफिस के पास पहुंचा। इसके बाद ठाकुर जी मंदिर चतुर्भुजनाथ डोमनपुरा अखाड़ा का जुलूस मंदिर परिसर से प्रस्थान कर पानी टंकी होते हुए हास्पिटल के पास जाकर खड़ा हो गया। इस दौरान भीखपुरा, गोला बाजार, बाजार चौक, जलालीपुर आदि मुहल्लों तथा चकखान महावीरी अखाड़ों के जुलूस क्रमश: अपने मुहल्लों से प्रस्थान कर गए और बाजार चौक में पहुंचे। वहां एक घण्टा रुकने के बाद ये सभी जुलूस बस स्टेशन चौराहा, मिल्की मुहल्ला होते हुए हास्पिटल पहुंच कर वहां पहले से खड़े ठाकुर जी अखाड़ा के गोल के पीछे खड़े हो गए। बाद में मुहल्ला बढ्डा, रहिला पाली व मानापुर के जुलूस अपने मुहल्लों से प्रस्थान कर भीखपुरा व गंधी मुहल्ला होते हुए बाजार चौक में पहुंचकर खड़े हो गए। इस दौरान मुहल्ला मिल्की अखाड़ा का जुलूस परम्परागत मार्गो से गुजरते हुए बाजार चौक पहुंचा। बाद में हास्पिटल के पास खड़े अखाड़ों का संयुक्त जुलूस वहां से प्रस्थान कर बाजार चौक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार यहां से सभी जुलूस संयुक्त रूप से देर रात को गंतव्य के लिए प्रस्थान किये।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ रही। अपर पुलिस अधीक्षक महात्मा प्रसाद की देखरेख में सीओ सिकंदरपुर रामप्रकाश, थानाध्यक्ष पीएन मिश्र, चौकी प्रभारी रमेशचन्द मिश्र शुरू से अंत तक नगर में भ्रमण करते रहे।

No comments:

Post a Comment