Monday, June 2, 2014

यूपीएसईई में अश्विनी सिंह की 263 वीं रैंक

उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के संयोजकत्व में आयोजित यूपी स्टेट इंट्रेंस इक्जामिनेशन (यूपीएसईई) 2014 के परिणाम सोमवार दोपहर में घोषित कर दिए गए। इसमें जिले के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है। नगर के आवास विकास कालोनी के अश्रि्वनी सिंह ने इसमें सामान्य वर्ग में 263 वीं रैंक पायी है वहीं सिमरन गुप्ता की बीसीजीएल (बैकवर्ड क्लास ग‌र्ल्स) में 1005 वीं रैंक हैं। इसी क्रम में अनिता मेमोरियल कान्वेंट स्कूल हैबतपुर के छात्र-छात्राओं में शांदली सिंह की 2000 वीं, रूचि पाठक की 3000 वीं, अभिनव सिंह की 3079 वीं, सौरभ सिंह की 4463 वीं तथा आशुतोष सिंह की 13000 वीं रैंक है। इन छात्र-छात्राओं की कामयाबी पर उनके घरों में जश्न का माहौल है।
मेधावी छात्र अश्रि्वनी सिंह व सिमरन गुप्ता ने अपनी कामयाबी का श्रेय आर्यन अकादमी के संचालक अशोक कुमार गुप्ता व रितेश मिश्रा को दिया है जिन्होंने अकादमी में पठन-पाठन के दौरान क्रमश: भौतिकी व रसायन शास्त्र में उनका ज्ञानव‌र्द्धन किया। अश्विनी जिन्होंने सीबीएसई इंटर परीक्षा में 95 फीसद अंक प्राप्त किए थे, की तमन्ना तकनीकी क्षेत्र में दक्षता हासिल करने के बाद आईएएस बनने की है वहीं सिमरन इंजीनियरिंग क्षेत्र में धमाल करना चाहती है। इनकी कामयाबी पर संस्थान में मिष्ठान वितरण भी किया गया। उधर अनिता मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में भी जश्न का माहौल रहा। चेयरमैन रजनीश राय, वाइस चेयरमैन शैलेश कुमार राय, प्रधानाचार्य डीपी गुप्ता, डाइरेक्टर एजूकेशन अशोक कुमार राय, एसएन मिश्र आदि ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।