Thursday, January 7, 2010

प्रदर्शनी : दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प बढ़ा रहे शोभा!

बलिया। जिलाधिकारी सेन्थियल पाण्डियन सी ने शनिवार को शहीद पार्क चौक में आयोजित प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया। वे प्रदर्शनी में सजाए गये इकेबाना, कैक्टस, गुलदाउदी, डहेलिया एवं किचन गार्डेन विषयक स्टालों, इनके रख-रखाव के प्रति अत्यधिक प्रभावित एंव प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने सार्वजनिक रूप से प्रदर्शनी की सराहना की और कहा मार्बल्स। कासा ग्रेनेडा, स्नोबाल, सोनारबांगला, एचिवमेन्ट जैसे विशिष्ट प्रजातियों की गुलदावदी, टचग्लोरी, चित्रा, ग्लेबरा जैसी प्रजातियों की बोगनविला, रेगिस्तान का गुलाब कहा जाने वाला अडेनियम ओबेसम, शोल्डबाल, ओल्डमैन, तथा ओल्डलेडी प्रजाति के कैक्टस सहित जापानी शैली की विशिष्ट पुष्पसच्जा में विभिन्न कल्पना एवं अनुभूतियों को पिरो कर तैयार किए गए केज्ड ब्यूटी, टाइमटे ब्यूटी और नेचर्स, सिग्नेचर्स जैसी इकेबाना की प्रस्तुतियों और सहयोग से पुष्पकला प्रेमियों के समक्ष विवाह मण्डप एवं जयमाल स्टेज के रूप में प्रस्तुत की गयी शिल्पकारिता को अपने आप में समेटे हुए शहीद पार्क चौक बलिया को अपने आभा मण्डल से पिछले चार दिनों से आलोकित कर रही मनमोहन पुष्पों की प्रदर्शनी शनिवार को आखिरकार समापन की ओर रही। तीन दिनों की अपेक्षा आज जनपद के आंचलिक एवं सुदुर अंचलों के दर्शकों की तादाद अधिक रही जो पूरी शिद्दत से इस आयोजन का आनन्द लिये।