Monday, November 29, 2010

कबड्डी में नरहीं ने तीसरे वर्ष भी बनाया कीर्तिमान!

ददरी मेला के खेल प्रांगण में सोमवार को हुई कबड्डी प्रतियोगिता में जय भारत क्लब नरहीं ने लगातार तीसरे वर्ष अपना वर्चस्व कायम रखते हुए कीर्तिमान बनाए रखा। उसने फाइनल मैच में औदी को 27-15 से हरा कर दबदबा कायम रखा। पहले मैच में पियरिया ने कारों सी को 23-21 से पराजित किया। दूसरे मैच में राजपूत नेवरी की औंदी बी ने 27-21 के अंतर से हराया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में औंदी ए ने कारों बी को 22-15 से हराया। दूसरे क्वार्टर मैच में जय भारत क्लब नरहीं ने पिपरिया को 34-11 से पराजित किया। निर्णायक मोहम्मद खुर्शीद, अमल कुंवर, मनोज पाण्डेय, पंकज सिंह, नीरज राय रहे। शुरूआत में नगरपालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय व अधिशासी अधिकारी वीजी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सहायक प्रशिक्षक देवी प्रसाद ने बैज लगाकर इनका स्वागत किया। इस मौके पर लेखाकार अशोक कुमार वर्मा, मोहम्मद अलीम, अशोक सिंह, घनश्याम सिंह, मुहम्मद इमरान, कृष्ण मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 30 नवम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

Sunday, November 28, 2010

भोजपुरी बोली मिसिरी से भी मीठ लागेला.....

नेहरू युवा क्लब हरिपुर के तत्वावधान में रामलीला मंच गड़वार पर लोक महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिसमें पूरे दिन भोजपुरी गीतों की बयार बहती रही। जैसे-जैसे सूरज की किरणें अस्त होती गयीं वैसे-वैसे संगीत की स्वर लहरियां जवान होती गईं। भोजपुरी केदर्जनभर कलाकारों ने अपनी गायकी के माध्यम से देर शाम तक श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कांग्रेस के युवा नेता विवेक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी नरेन्द्र सिंह एवं पत्रकार सौरभ कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को गति देते हुए नेहरू युवा क्लब हरिपुर के अध्यक्ष कन्हैया हरिपुरी ने गीतों से सबका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीपाल प्रभाकर ने जब जंगली बाबा तोहार महिमा अपरमपार.. गाया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। सागरपाली से आये अभय सिंह ने भोजपुरी बोली मिसिरी से भी मीठ लागेला.. गीत सुनाया जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। एकवारी के रामजी यादव ने श्रोताओं की मांग पर राजा पिय जनि गांजा हो.. गीत सुनाया। इसी क्रम में देवपाल ने बहता गरम हवा.., अंशु उपाध्याय ने बागी बलिया ह भारत के सरताज बबुआ.., भाटी सिकन्दरपुर के सोनू राय ने चांद अइसन चेहरा..सुनाकर वाहवाही बटोरी। मुकेश चंचल और सम्राट पाण्डेय को भी श्रोताओं ने खूब पंसन्द किया। पूरे कार्यक्रम भर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंजता रहा। बलिया से आये अतिथि दूर संचार विभाग के प्रबंधक विद्यानंद, भूमि संरक्षण अधिकारी शैलेन्द्र शाही एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक कपिलदेव ने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड प्रशस्ति पत्र एवं अंगस्त्रम् देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपनारायण सिंह तथा संचालन घनश्याम सिंह ने किया। इस मौके पर अनिल सिंह, पूर्व प्रधान जलालुद्दीन खां राष्ट्रीय सेवा कर्मी जितेन्द्र कुमार, नेहरू युवा मण्डल गड़वार के अध्यक्ष लालचन्द्र वर्मा, सचिव पीयूष, शैलेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष सुजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ मन्नू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

विकलांग बच्चों की सेवा भगवान सेवा के समान!

विकलांग बच्चों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है। सरकारी तौर पर जो सुविधा मिलती है इसके अलावा हम सब का भी यह दायित्व बनता है कि इनकी मदद करें और हौसला बढ़ायें। उक्त बातें इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विकलांग बच्चों के आवासीय प्री इण्टीग्रेशन कैम्प में अध्यक्ष डा.जीसी उपाध्याय ने बच्चों के बीच स्वेटर वितरण के दौरान कहीं। इस अवसर पर 33 दृष्टि बाधित बच्चों एवं 33 श्रवण बाधित बच्चों को एक-एक स्वेटर प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों की जांच कर उनमें दवा का भी वितरण किया गया। डाक्टरों की टीम में डा. पीके सिंह गहलौत, डा. आरबी गुप्त, डा. मिथिलेश सिंह, डा. गोपाल स्वरूप पाठक, डा. संतोष चौधरी एवं डा. अतुल कुमार आदि द्वारा उपकरण का भी वितरण किया गया। सत्येन्द्र गुप्त जिला समन्वयक (निर्माण), ओमप्रकाश सिंह समेकित शिक्षा, अमित कुमार सिंह, संतोष तिवारी आदि ने सहभागिता की।

फिटनेस सर्टिफिकेट बिना नहीं चलेंगे स्कूल वाहन !

जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबन्धकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यालय के वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट हर हाल में एक माह के अन्दर एआरटीओ विभाग से ले लें। अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा ऐसे वाहनों का पंजीयन रद कर दिया जायेगा। एआरटीओ (प्रशासन) संदीप कुमार पंकज ने कहा कि विद्यालय वाहन जो विभाग के मानक के अनुरूप नहीं हैं उन्हें किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आशय की जानकारी विभाग द्वारा सभी विद्यालयों को दे दी गई है। सभी विद्यालयों के जिम्मेदार पूरी तत्परता के साथ विभाग के आरआई टेक्निकल से संपर्क कर एक माह के अन्दर अपना फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें जिससे विभाग वाहनों को विद्यालय परमिट से कवर कर सके । इसमें वे भी वाहन शामिल हैं जो विद्यालयों द्वारा करार पर चलाये जा रहे हैं। कहा कि बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार किसी भी कीमत पर खटारा वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जायेगा। यह प्रक्रिया एक माह के अन्दर ही पूरी की जानी है। इसके पश्चात सारी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी।

Friday, November 26, 2010

बलिया केशरी का ताज राम मनोहर के सिर!

ऐतिहासिक ददरी मेले के भारतेन्दु मंच पर शुक्रवार की शाम को हुए दंगल में सभी को पछाड़ते हुए राम मनोहर ने बलिया केशरी का ताज अपने नाम कर लिया। अंकों के आधार पर हुए निर्णय में राकेश मल्लाह द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं पहलवान झब्बर को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।

मेले के इस ऐतिहासिक मंच पर हुए दंगल में तीस पहलवानों ने अपने दाव-पेंच दिखाये। इसमें प्रथम सेमीफाइनल मलप के पहलवान राकेश व नगरा के गुड्डू के बीच हुआ। इसमें राकेश ने बाजी मार फाइनल में जगह बना ली। द्वितीय सेमीफाइनल खरीद के झब्बर व अकटहीं के राम मनोहर के बीच हुआ। इसमें राम मनोहर ने झब्बर को हरा फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश की। फाइनल में पहुंचे पहलवान राकेश मल्लाह व राम मनोहर की जोड़ी के बीच मुकाबले की शुरुआत हाथ मिलाकर नगर पालिका चेयरमैन संजय उपाध्याय ने की। निर्धारित पांच मिनट के अंदर दोनों पहलवानों के बीच काफी जंग हुई। इसमें राम मनोहर ने एक अंक लेकर शुरू से ही बढ़त बना ली थी। कुश्ती बराबरी पर छूटने के बाद निर्णायकों ने इन दोनों पहलवानों को जनता की मांग पर दो मिनट का अतिरिक्त समय दिया लेकिन निर्णय नहीं हो सका। इस पर अंक की बढ़त के आधार पर राम मनोहर को विजेता घोषित किया गया। इस पहलवान को मुख्य अतिथि नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन ने साफा बांधकर जिला केशरी से नवाजा। इसके बाद शील्ड प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर रहे राकेश को नपा चेयरमैन संजय उपाध्याय ने शील्ड देकर पीठ थपथपाई। इसके साथ ही पहलवान झब्बर को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुश्ती की शुरुआत मुख्य अतिथि चितबड़गांव नगर पंचायत के चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन ने फीता काटकर किया। निर्णायक की भूमिका में पहलवान प्रभुनाथ यादव, जगदीश सिंह, कविलास सिंह, असीम व राम नारायण चौधरी रहे। इस मौके पर पुलिस अधिकारी केसी गोस्वामी, सभासद अकबर, विजय गुप्त, कृष्ण मोहन, अशोक मिश्र, जुगनू व पिंटू आदि मौजूद रहे। मंच प्रभारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने आभार प्रकट किया।

लगते रहे भृगु बाबा के जयकारे

दंगल के दौरान पहलवानों का उत्साहवर्धन के लिए जुटे समर्थक एक-एक दांव पर भृगु बाबा के जयकारे लगाते रहे। इसमें नपा कर्मचारी व पुलिस के जवान भी पीछे नही रहे। कई ऐसे जोड़े अखाड़े में आये जो पुराने पहलवानों को चित कर दिये। इस दौरान दर्शक कई बार आपे से बाहर आकर मंच तक आ जा रहे थे। इन्हें हटाने के लिए पुलिस को काफी मक्कशत करनी पड़ी। दर्शक पहलवानों की जीत पर पैसा भी लूटा रहे थे।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलवा दिखाएगा नीरज !

बंगलुरु में 17 दिसम्बर को प्रारम्भ हो रही तीन दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बलिया का नीरज पाण्डेय भी सीनियर ग्रुप में जलवा दिखाएगा। इस चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर एशियन कराटे चैम्पियनशिप के लिए खिलांिड़यों का चयन किया जायेगा। जनपद के गुदरी चौबे का डेरा (बल्लीपुर) निवासी रास बिहारी पाण्डेय का पुत्र नीरज भोपाल में पिछले 14 नवम्बर को सम्पन्न हुई 18 वीं सेंट्रल इण्डिया कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। मथुरा में मार्शल आर्ट अकादमी से जुडे़ नीरज ने यह उपलब्धि सीनियर ओपेन वर्ग में हासिल की। शुक्रवार को गृह जनपद आये नीरज ने बातचीत के दौरान बताया कि यह उसकी कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है कि मार्शल आर्ट की शुरुआत वर्ष 2009 में करने के बाद भी उसने यह मुकाम तय किया। अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने प्रशिक्षक को देते हुए कहा कि उनके द्वारा विषम परिस्थितियों में की गयी हौसला आफजाई ने ही उसे सफलता की राह दिखायी।

किशोरियों को जागरूक व सक्षम बनाना उद्देश्य!

बेरूआरबारी (बलिया): किशोरियों में जागरूकता पैदा कर इन्हें आत्मरक्षा के साथ-साथ इनके अन्दर छिपे कौशल को बाहर लाना ही इस कैम्प का मुख्य मकसद है। उक्त बातें स्थानीय विकास खण्ड के बीआरसी केन्द्र पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय किशोरियों हेतु आयोजित जीवन कौशल विकास शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने कहीं। कहा कि इस प्रशिक्षण का सही मकसद तभी पुरा होगा जब प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों का सही सदुपयोग हो। प्रशिक्षण के दौरान योग, स्काउट गाइड, जूडो सम्बंधी जानकारियां दी गयीं। छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकास खण्ड, पशुचिकित्सालय आदि स्थलों पर भ्रमण करा कर यहां होने वाले कार्यो की जानकारी अध्यापक हरिहर मिश्र द्वारा करायी गयी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक राघवेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती शालिनी शर्मा, रेनू शर्मा रहीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य रूप से बीआरसी समन्वयक बेरूआरबारी इन्द्रसेन, मुन्ना चौरसिया, द्वारिका दूबे, गोरखनाथ यादव, जय प्रकाश शर्मा, अरविन्द सिंह, विमला सिंह आदि उपस्थित रही।

Sunday, November 21, 2010

ट्रक चालक व खलासी का नहीं लगा सुराग !

चार माह पूर्व इन्दौर से गुवाहाटी ट्रक लेकर गये चालक व खलासी का आज तक पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन के बाद चालक की पत्‍‌नी ने एसपी को तहरीर देकर उसके बारे में जानकारी मांगी है।

बताते हैं कि पकड़ी थानान्तर्गत सहरोजा गांव निवासी अमरजीत चौहान (50) देवास (इन्दौर) के मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट की ट्रक चलाता था। उसके ही गांव का सुचिन्त (20) खलासी का काम करता था। परिवार वालों के अनुसार 6 अगस्त को ये दोनों ट्रक पर माल लेकर गुवाहाटी के लिये चले गये। इसके बाद इन दोनों का गाड़ी सहित कहीं सुराग न मिलने पर खलासी की पत्‍‌नी ने इनकी तलाश शुरु कर दी। इस क्रम में उसने ट्रासपोर्ट मालिक समेत गुवाहाटी के लोगों से भी सम्पर्क किया। इन जगहों पर भी इन दोनों का पता नहीं चल पाया। इससे दुखी खलासी की पत्‍‌नी बताशी देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इनके बारे में जानकारी हासिल करने की गुहार लगायी है। इस घटना से पूरा परिवार सकते में है।

प्राचीन एवं प्रकृति प्रेमी है गोंडी धर्म !

दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म गोंडी धर्म है जो माता पिता के सम्मान के साथ प्रकृति के संरक्षण की बात करता है और पेड़ पौधों की पूजा करता है। उक्त बातें कंशपुर दीयर गोंड बस्ती में आयोजित दो दिवसीय गोण्डी धर्म सम्मेलन के समापन में मुख्य अतिथि हीरा सिंह मरकाम ने कहीं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिग एवं प्रकृति के दोहन से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। ऐसे में गोंडी धर्म का प्रकृति प्रेम ही पर्यावरण में सुधार ला सकता है। नागपुर महाराष्ट्र के अध्यक्ष वासुदेव टेकाम ने कहा कि मातृ शक्ति एवं पितृ शक्ति की पूजा कर नारियों का सम्मान एवं पिता की महिमा का बखान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के साथ जड़ी बूटियों से लोगों को निरोग बनाया जा सकता है। गोंडी धर्म अपनाने वालों के लिए एक पेड़ लगाना जरूरी होता है। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने गोंडी धर्म की दीक्षा ली। वक्ताओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने 1875 में शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में गोंडी धर्म को प्रकृति धर्म बताया था। संचालन सुरेश गोंड ने किया। धर्म प्रचारक रावण इनवाते, संतोष राव ध्रुवे, बसंत लाल गोंड, हंसराज धु्रवे, विजय सिंह, छितेश्वर गोंड, अलगू गोंड, मनोज गोंड, सुदेश शाह आदि ने सहभागिता की। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के जनजाति नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए तथा आदिवासी कलाकारों द्वारा परम्परागत नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

गोंगपा की प्रदेश कमेटी गठित

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दूसरे सत्र में प्रदेश कमेटी का गठन किया गया जिसमें विजय सिंह मरकाम प्रदेश अध्यक्ष तथा गोपाल जी खरवार प्रदेश महासचिव, अजय शंकर कोल उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार गोंड, सचिव के अलावा कार्यकारिणी के 21 सदस्य भी चुने गये। पार्टी ने आगामी चुनाव में अपनी सीटों से प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है।

प्रज्ञा पुराण गायत्री महायज्ञ के लिए सारी तैयारी पूरी !

परशुराम मंदिर मनियर के परिसर में 22 नवम्बर से प्रारम्भ होने जा रहे प्रज्ञा पुराण गायत्री महायज्ञ के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संयोजकत्व में नव चेतना विस्तार केंद्र के बैनर तले आचार्य श्रीराम शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष के परिप्रेक्ष्य में चिंतन को नई दिशा देने, अप संस्कृति को रोकने, मानवीय मूल्यों की स्थापना, विलुप्त हो रहे संस्कारों का पुनर्जागरण, पीड़ित मानवता को विकास के पथ पर अग्रसर करने तथा देव संस्कृति के प्रचार-प्रसार के क्रम में आयोजित इस महायज्ञ का समापन 28 नवम्बर को होगा। नव चेतना विस्तार केंद्र के मीडिया प्रभारी मनमोहन पाण्डेय ने बताया कि देश के कोने-कोने से गायत्री परिवार से जुड़े लोगों का आगमन होने लगा है। इसी क्रम में आयोजन समिति की मंदिर परिसर में रविवार को हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में ब्रजमोहन सिंह ने क्षेत्रीय परिजनों का आह्वान किया कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दें। कतिपय सदस्यों को व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी। बैठक में अजय कुमार उपाध्याय, राज नारायण उपाध्याय, संतोष कुमार, इन्द्रजीत राय आदि ने विचार रखे।

Saturday, November 20, 2010

उमड़ता है आस्था का सैलाब !

कार्तिक पूर्णिमा यानी रविवार को पड़ने वाले इस पर्व पर कोइलरवा हनुमान जी मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। यहां के प्रति लोगों में अटूट आस्था व विश्वास है। यूं तो इस मंदिर पर हमेशा ही आस्थावानों की आमदरफ्त बनी रहती है। ..लेकिन पूर्णमासी के दिन यहां हजारों लोग विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के साथ ही मन्नतें मांगते हैं।

उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय से 30 किलोमीटर दक्षिण व पूरब के कोने में घनघोर जंगल (डकही) के बीच लगभग 600 वर्ष पुराना हनुमान जी की मूर्ति के साथ भव्य मंदिर स्थापित है। वहां बारहों मास आस्थावानों का रेला लगा रहता है। खासकर पूर्णमासी के दिन मंदिर परिसर में आस्थावानों का सैलाब उमड़ पड़ता है। ग्रामीण बताते है कि भोर्तिया कबिले के लोगों ने हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की थी। लोगों का मानना है कि जो भी यहां मन्नत मांगता है वह अवश्य ही पूरी होती है। बचपन से ही मूर्ति की देख रेख व पूजा पाठ कर रहे धन्नीपुर गांव निवासी पुजारी रामधनी ने बताया कि हनुमान जी का यह मंदिर सिद्धपीठ है। यहां आने वाला कभी भी निराश होकर नहीं लौटता। पूर्णमासी के दिन करीब दस हजार की संख्या में बिहार प्रान्त सहित स्थानीय क्षेत्र के साथ गैर जनपदों से आने वाले लोगों की यहां भीड़ जमा होती है। पूरा मंदिर परिसर मेले में तब्दील हो जाता है। कथा, हरिकीर्तन व मुण्डन संस्कार कराने वालों की लम्बी तादात रहती है। श्रद्धालु बच्चा सिंह यादव, रामकृत, भरत, दीना विश्वकर्मा आदि कहते है कि प्रशासन द्वारा यहां पीने के पानी की व्यवस्था कर दी जाती तो श्रद्धालुओं को पानी के लिए जूझना नहीं पड़ता।

स्नानघाटों पर गंगा प्रदूषण रोकने का प्रयास विफल !

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के प्रति लापरवाह बना प्रशासन जनपद के स्नानघाटों पर गंगा प्रदूषण रोकने में पूरी तरह विफल है। आस्था के नाम पर अंध भक्ति की मिसाल पेश कर रहे लोगों द्वारा पालीथिन का प्रयोग 200 मीटर की सीमा में खुलकर किया जा रहा है। शौच और शवदाह से बेखबर प्रशासनिक मशीनरी गंगा की गरिमा के प्रति अब भी अनजान है। उक्त टिप्पणी गंगा मुक्ति व प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर जिले के श्रीरामपुर, महाबीर घाट, विचलाघाट, शनीचरी आदि विभिन्न घाटों का अवलोकन के पश्चात पत्रकारों से की। उन्होंने बताया कि नये संदर्भो में प्रशासन की जिम्मेदारिया सकुशल स्नान सम्पन्न कराने के साथ-साथ गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए न्यायालय के आदेश को पालन करने और कराने की भी है। बताया कि स्नान के दिन गंगा मुक्ति सेवा के सदस्य जनपद के प्रत्येक घाट पर उपस्थित होकर स्नानार्थियों को हाईकोर्ट के निर्देश से अवगत करायेंगे। इस अवसर पर श्री तिवारी के साथ गंगा मुक्ति सेना के संयोजक जितेन्द्र चौथे, सहसंयोजक दीपक तिवारी, अजीत पाण्डेय, राकेश विक्रम सिंह सहित कई गंगा भक्त मौजूद रहे।

Thursday, November 18, 2010

पशुओं की आमद से बढ़ी नंदी ग्राम की रौनक !

छठ पर्व एवं बिहार का चुनाव खत्म होने के कारण ददरी पशु मेला के नंदी ग्राम में चहल-पहल बढ गयी है। इस कारण आयोजकों के उदास चेहरों पर मुस्कुराहट दिखायी देने लगी है क्योंकि शुरूआत से ही पशुओं की कम आमद और गत वर्ष से कम आमदनी के कारण नगरपालिका में उदासी का माहौल था।

अब मेले में हरियाणा, पंजाब से दुधारू पशु आने लगे हैं। पशु व्यापारी कृष्ण मोहन सिंह जुगनू, संतोष सिंह, हीरा लाल आदि मेले में हो रही भीड़ को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस वर्ष अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी जिलों में पत्र भेजकर पशु व्यापारियों को परेशान नहीं करने की अपील के बावजूद कुछ थानों की पुलिस पशु व्यापारियों से अवैध वसूली कर रही है। फिरभी पशु व्यापारियों ने माना कि पहले जैसी धांधली नहीं है। दूध लेने शहर के लोग दूध का डिब्बा लेकर सुबह शाम मेले पहुंच जा रहे हैं क्योंकि वाजिब मूल्य पर शुद्ध दूध मेले में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। जिला दुग्ध उत्पादन संघ द्वारा पशु मेले से दूध खरीदने की घोषणा की गयी थी लेकिन अभी तक संघ के लोग मेले में दिखायी नहीं दे रहे हैं। पशु बाजार थाने पर पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था की गयी है। बताते चलें कि बिहार के सोनपुर पशु मेले के बाद बलिया का पशु मेला ही विख्यात है, यहां अच्छी नस्ल के मवेशी के अलावा घोड़े, खच्चर, गधों की भी खरीद बिक्री होती है। हालांकि अब तांगा और इक्का तथा घोड़ा के साथ सामान ढोने वाली गाड़ी का प्रचलन खत्म होता जा रहा है। पशु मेले में हर वर्ष तांगा और सामान ढोने वाली गाड़ी भी आती है। बक्सर बिहार से आये व्यापारी उस्मान ने बताया कि मैंने मेले से सामान ढोने वाली गाड़ी 17 हजार रुपये में घोड़ा सहित खरीदी है। साथ चल रहे तीन व्यापारियों में से एक नंद जी ने बताया कि तीन दिनों से कोई ग्राहक नहीं मिलने से हम वापस जा रहे हैं जबकि पप्पू ने बताया कि मैंने घोड़े सहित सामान ढोने वाली गाड़ी 16 हजार रुपये में बेची है। पशुओं का सामान बेचने वाले भीड़ से काफी उत्साहित हैं।

पूरे मनोयोग से करे कार्य तभी मिलेगी सफलता !

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से राबिया महिला सेवा संस्थान, बलिया द्वारा 26 युवतियों को बेसिक ब्यूटी पार्लर एण्ड हेयर ड्रेसिंग का 45 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वृहस्पतिवार को प्रशिक्षुओं में ब्यूटी पार्लर किट व प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी बैरिया शम्भू राम द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के व्यवहारिक प्रशिक्षण लेकर छोटी पूंजी से कार्य शुरू कर अच्छा कार्य किया जा सकता है। लड़कियां भी इस तरह के कार्यो से परिवार का आर्थिक सहयोग कर सकती हैं।

इस अवसर पर संस्थान के संचालिका आयशा परवीन ने प्रशिक्षुओं को पूरे लगन व मनोयोग के साथ अपना कार्य करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका श्रीमती बिन्दु देवी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गंगा रक्षा को उठे हजारों हाथ !

आपसी सौहार्द को मजबूती देने, पर्यावरण की रक्षा और मोक्षदायिनी गंगा के संरक्षण के लिए गुरुवार को बागी धरती पर हजारों की संख्या में हाथ उठे। साथ ही इसे मूर्त रूप देने का संकल्प भी लिया गया। इन नजारे को देख अविरल गंगा-निर्मल गंगा अभियान के सदस्यों की भी बांछें खिल गयीं। इस अभियान के तहत गुरुवार की शाम को नाव से आये सदस्यों के दीदार को काफी संख्या में लोग गंगा तट पर जुटे थे। यहां पुरजोर स्वागत के बाद दल के सदस्य कोरण्टाडीह डांक बंगले की तरफ रुख कर लिये। यहां भी उपस्थित जनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निर्मल गंगा अविरल प्रवाह पर बलिया की माटी की बोली भोजपुरी में स्वामी सहजानंद स्कूल के बच्चों ने गीत सुनाकर गंगा यात्रा पर निकले इन सदस्यों का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने प्रदूषण व कई गीतों के माध्यम से गंगा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्वामी कृष्णा नंद तीर्थ ने कहा कि गंगा को बचाना है तो इसके लिए हर मानव को जागृत होना पड़ेगा। इसमें बच्चों की अहम भूमिका हो सकती है। निर्मल गंगा से पूरे विश्व का कल्याण होना है। हरिद्वार से पटना तक की दूरी तय करने को निकले इस दल के संरक्षक आईजी अभिसूचना आदित्य मिश्र ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है इसमें प्रत्येक देशवासी को इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा। तभी हमारी मोक्षदायनी का अस्तित्व बच सकेगा। प्रशासन की तरफ से दल का स्वागत करते हुए सीओ रसड़ा देश राज सिंह ने वादा किया कि बलिया की जनता को जागरुक करने का काम प्रशासन के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाएं भी करेंगी। बता दें कि 50 सदस्यीय यह टीम 24 अक्टूबर से हरिद्वार से यात्रा पर निकली। यह यात्रा 21 नवम्बर को पटना में जाकर समाप्त होगी। इस टीम में मुख्य रुप से सीओ शेष नाथ सिंह, नायक श्रीभान सिंह, कम्पनी कमाण्डर रमा कांत यादव, दीप चन्द यादव, राधेश्याम गुप्त, केके शुक्ल आदि शामिल रहे। स्वागत करने वालों में एडीएम एके द्विवेदी, एसओ बकरीदन, गोविन्द जी, रमेश चन्द्र साहनी, पूर्व प्रधान जय प्रकाश उपाध्याय, अशोक कुमार राय, दिनेश यादव आदि शामिल रहे।

गंगा भवन पर स्काउट गाइड ने किया स्वागत

भरौली (बलिया) : उजियार स्थित गंगा भवन पर गंगा निर्मल गंगा अविरल प्रवाह की टीम के पहुंचते ही स्काउट के छात्रों ने गर्म जोशी से स्वागत किया तथा रात्रि विश्राम स्थल तक अपनी सुरक्षा में ले गये। नेतृत्व प्रधानाध्यापक बेचू लाल ने किया। कोरण्टाडीह डांक बंगले पर इस दल के पहुंचते ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरयां के स्काउट गाइड के सदस्यों ने बैण्ड बाजे पर राष्ट्रगीत की धुन सुनाया तथा सलामी दी। इनके आगे बढ़ने के निर्देश पर 50 सदस्यीय दल ने आगे गंगा भवन में प्रवेश किया। रात्रि विश्राम के बाद टीम के सदस्य अल सुबह पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

Wednesday, November 17, 2010

कायम रखें राष्ट्रीय एकता व सद्भाव !

कभी-कभी बच्चे भी कुछ ऐसा कर जाते है जो बड़ों के लिए प्रेरणादायक बन जाता है। ऐसा ही नजारा दिखा सोमवार की रात पुलिस लाइन में आयोजित बलिया महोत्सव में। जंग-ए-आजादी की प्रथम आहुति व बागी भूमि के सपूत अमर शहीद मंगल पाण्डेय की स्मृति में आयोजित इस महोत्सव के दौरान बच्चों की कलाकृतियों ने उमड़े जन सैलाब के वजूद को न सिर्फ झकझोरा अपितु उन्हे राष्ट्रीय एकता व सद्भाव कायम रखने के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देने की नसीहत भी दी। स्थानीय लोक कलाकारों ने तो इन कलाकृतियों को तहे दिल से सराहा ही, गैर प्रांतों से आये विभिन्न विधाओं के दिग्गजों ने भी इनकी मेधा को सलाम किया। दाद देनी होगी जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी की जिन्होंने पिछले 13 नवम्बर को राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों की भी प्रदर्शनी अंतिम समय में बलिया महोत्सव में लगवायी।

चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

प्रदेश के संस्कृति मंत्री सुभाष पाण्डेय ने सोमवार को बलिया महोत्सव के मंच पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हुनर को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। ऐसा करने से न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि उनमें छिपी प्रतिभा भी उजागर होगी। बता दें कि चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम समूह में होलीक्रास के मो.कैफ, द्वितीय समूह में होलीक्रास की अवंजला, तृतीय समूह में जीआईसी के इरशाद अहमद व चतुर्थ समूह में टीडी कालेज के मनीष गुप्त ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम समूह में होलीक्रास की ईशिता सिंह, द्वितीय समूह में संयुक्त रूप से होलीक्रास की शिवांगी सिंह व महर्षि बाल्मीकि विद्यालय के अनुराग वर्मा, तृतीय समूह में संयुक्त रूप से केंद्रीय विद्यालय की प्रतीक्षा यादव व होलीक्रास की एमन अंजुम तथा चतुर्थ समूह में कुंवर सिंह महाविद्यालय की श्रेया चतुर्वेदी अव्वल रहीं। जिलाधिकारी की पुत्री हमशिखा ने चित्रकला प्रतियोगिता के पहले समूह में दूसरा स्थान हासिल किया। ये प्रतियोगिताएं राजकीय इण्टर कालेज बलिया के कला अध्यापक डा.इफ्तेखार खां की देखरेख में आयोजित की गयी थी। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एसडीएम सदर संतोष कुमार वर्मा, क्षेत्रीय सांस्कृतिक निदेशक वाराणसी डा.लवकुश द्विवेदी, शिव कुमार कौशिकेय, डिप्टी कलेकटर मुनव्वर अली व जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती दुलेश्वरी राय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में एसडीएम बैरिया समीर वर्मा, श्रीमती संगीता, नुरुल हक, हरिशंकर प्रसाद व डा.लवकुश द्विवेदी ने अदा की।

डा.इफ्तेखार सम्मानित

कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेश के संस्कृति मंत्री सुभाष पाण्डेय ने राजकीय इण्टर कालेज बलिया के कला अध्यापक डा.इफ्तेखार खां को सम्मानित किया। बता दें कि चित्रकला के क्षेत्र में डा.इफ्तेखार खां के योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकता। उत्तर प्रदेश के 34 समकालीन चित्रकारों की सूची में इनका स्थान छठवें नम्बर पर है। इसके साथ ही इनके मार्गदर्शन में बलिया की प्रतिभाएं लगातार सात वर्षो से उत्तर प्रदेश में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल करती चली आ रही है।

गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के प्रति सरकार गंभीर !

वर्तमान बसपा सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के प्रति पूर्णतया गम्भीर है जिससे कि वे अपने भविष्य की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए सफल नागरिक बनें। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र स्थानीय डाक बंगले में एक प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुरानी अंक प्रणाली को बदलकर नई अंक प्रणाली लागू की जा रही है जिससे छात्रों का प्रतिभा से पूरा न्याय हो सके। नकल माफियाओं का समूल नष्ट करने के लिए पूरे प्रदेश में नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा का पंजीकरण 31 जुलाई तक होगा तथा उस सूची को सम्बन्धित विद्यालय का प्राचार्य शपथ पत्र के साथ 5 अगस्त तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करेगा। उसी के आधार पर बोर्ड विद्यालयों को फार्म भेजेगा। राजकीय इण्टर कालेजों की स्थिति को सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 5000 नये एलटी अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। साथ ही प्रदेश में 1000 नये विद्यालयों की भी स्थापना की जा रही है।

शिक्षकों के वेतन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार जिन्होंने भी अपना सीडी जमा कर दिया है वहां कोई समस्या नहीं है। शेष बचे 49 विद्यालयों में से 35 विद्यालयों का वेतन भुगतान इस सप्ताह कर दिया जायेगा। इस वर्ष नकल के प्रति अपनी सख्त मंशा स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा में वित्त विहीन विद्यालयों के केन्द्र राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में होंगे। उसी प्रकार इन विद्यालयों के परीक्षा केन्द्र वित्त विहीन विद्यालयों में होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जोनल कोआर्डिनेटर छट्ठू राम, विधायक भगवान पाठक तथा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Monday, November 15, 2010

छात्रों ने निकाला मार्च सौंपा ज्ञापन !

विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा द्वारा जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रमुख रूप से छात्र संघ बहाली, छात्रवृत्ति फार्म की तारीख बढ़ाने, पुस्तकालयों से छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध कराने, कक्षाएं नियमित रूप से चलाने, व्यायाम शाला में क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध कराने, प्राइवेट फार्म वितरण की तारीख घोषित करना आदि शामिल रहा। इस मौके मोर्चा के संयोजक जलालुद्दीन, रितेश मिश्रा पहाड़ी, वीटर राम, जुनैद आलम, अशफाक अहमद, गोल्डी राय, बब्लू यादव, अभिषेक रंजन, कमल पाण्डेय, राजेश पटेल, नित्यानंद, पंकज राय, सुधीर ओझा, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय आदि ने सहभागिता की।

Saturday, November 13, 2010

कोलकाता की कारीगरी पर थिरकेगी भोजपुरी !

महर्षि भृगु की धरती पर अमर शहीद मंगल पाण्डेय की स्मृति में 15, 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव के ऐतिहासिक मंचन के लिए मंच तैयारी करने की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग ने कोलकाता के कारीगरों को दी है। संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आने वाले ख्यातिलब्ध कलाकार शिरकत करेगे। मंच पर भोजपुरी कलाकारों की थिरकन का कुछ अलग ही अंदाज होगा। मंच निर्माण में कोलकाता के अनूप सरदार की अगुवाई में कुल 13 लोग 9 नवम्बर से युद्ध स्तर पर लगे हुए है जो 14 नवम्बर को इसे अंतिम रूप दे देंगे। अनूप सरदार ने बताया कि मंच 48&30 फीट का बनाया जा रहा है जिसकी कुल चौड़ाई 25 फिट होगी जो जमीन से 4 फीट ऊंची होगी। मंच के सामने दर्शक दीर्घा व प्रेस दीर्घा रहेगी तथा उसके पास ही विकास प्रदर्शनी के लिए अलग से पंडाल बनाया जा रहा है। इसमें कृषि, स्वास्थ्य, डूडा, पशुपालन व अन्य विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनियां लगायी जायेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति विभाग के मंत्री सुभाष पाण्डेय होंगे।

सर्पदंश के मरीजों को मिलता नवजीवन !



यह अंधविश्वास है या आस्था अथवा वास्तव में है कुछ सत्य कि देखते ही देखते बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन के पास बन गया एक ऐसा धार्मिक स्थल जहां जाने के बाद सर्पदंश का शिकार कोई मरीज शायद ही मरा हो। पहले लोग गाजीपुर में अमवा की सती माई स्थान जिसे वास्तव में पूर्वाचल के लोग जागृत स्थल मानते है, पर जाते थे लेकिन अब सर्प दंश से पीड़ित को लेकर सीधे यहीं पहुंच रहे है। करीब दो माह पूर्व अस्तित्व में आये इस स्थल के सूरत-ए-हाल अब बिलकुल ही बदल गये है। जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर कभी वीरान रहने वाले इस स्थान पर अब हर दिन मेला सा लगा रहता है। सोमवार व शुक्रवार को तो भीड़ का आलम पूछिये मत। अब यहां मंदिर निर्माण की कवायद प्रारम्भ हो गयी है।

सिलसिला दरअसल दस सितम्बर को अनोखे अंदाज में प्रारम्भ हुआ था। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसांव गांव में मानती देवी नामक एक महिला पर सती माई के सवार होने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। उसे देखने के लिए क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में मौके पर पहुंच गये। इस महिला की मांग पर सती मइया के लिए बांसडीहरोड रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बागीचे में स्थान दिया गया। जानकारी होने पर कुछ ही देर बाद सर्प दंश से मृत एक महिला को उसके पास लाया गया लेकिन चिकित्सकीय इलाज होने के कारण उसने उसके शव को वापस लौटा दिया।
मानती के पति विनोद बिंद बताते है कि उसकी पत्‍‌नी को तीन बार सांप ने डंसा था। अमवा के सती माई स्थान पर ले जाने के कारण वह हर बार बच गयी। एक दिन अचानक उसके पैर के बीच से सांप गुजरा और वह बेहोश हो गयी। उसे तत्काल अमवा के सती माई स्थान पर ले जाया गया। कुछ देर बाद वह ठीक हो गयी। इसके बाद वहीं वह चिल्ला-चिल्ला कर अपने ऊपर सती माता के सवार होने की बात कह कर बैठ गयी। इस दौरान वहां पहुंचे सर्प दंश के तीन-चार मरीजों को झाड़ फूंक कर उसने ठीक भी कर दिया। इसके बाद कहा कि गाजीपुर से आने वाले रास्ते में एक प्रेत हमारे प्रभाव को कम कर दे रहा है इसलिए मेरा अब इस स्थान पर रहना उचित नहीं है। इसके बाद मानती यहां अपने घर चली आयी। अगले दिन शाम को वह बताने लगी कि वह सती माई है और ऐसा कह कर वह अपने लिए स्थान मांगने लगी। इस पर परिजनों ने तीन स्थानों का प्रस्ताव उसके समक्ष रखा। इस पर वह घर से तेजी से निकल पड़ी और बांसडीहरोड रेलवे क्रासिंग के पास बागीचे के एक स्थान पर खड़ी होकर आम की डाल वहां गाड़ दी। इसके बाद बैठ कर पूजा पाठ करने लगी। इसकी खबर लगते ही खेड़सर में सर्प दंश से मृत लीलावती पत्‍‌नी स्वामी नाथ के शव को वहां लाया गया। उसके ऊपर मिट्टी का लेप लगाने के बाद इलाज होने के कारण उसे भी छोड़ दिया। उस स्थान पर महिलाओं ने पूजा पाठ शुरू कर दिया। मानती देवी ने जिस स्थान पर आम की डाल गाड़ी थी वह जमीन मौजूदा ग्राम प्रधान पूजा देवी पत्‍‌नी टुनटुन यादव की है। शेष जमीन जहां दुकानें लग रही है वे शिवदत्त मिश्र व उनके पट्टीदारों की है। दुकानदारों से ये लोग रोजमर्रा के हिसाब से पांच-दस रुपये वसूल करते है। दुकानदारों के अनुसार सोमवार व शुक्रवार को उन्हे हार-दो हजार की आय हो जाती है। इस धार्मिक स्थल पर पूजा-पाठ मानती की पति विनोद द्वारा ही किया जाता है।

सिर पर हाथ फेरा जिन्दा हो गया बालक

बात उन्हीं दिनों की है। सर्पदंश से पीड़ित तीन वर्षीय अचेत बालक के सिर पर हाथ फेर मानती देवी ने थोड़ी सी मिट्टी क्या छिड़का, शिशु की आंखें खुलने लगीं और वह उठ कर खेलने लगा। फिर क्या था तमाशबीन के रूप में खड़े सैकड़ों लोगों ने सती माई के जयकारे लगाने शुरू कर दिये। उस दौरान बाजे-गाजे के साथ उस बच्चे को पूरे क्षेत्र में घुमाया गया था। बड़की शेरिया निवासी वीरेन्द्र पासवान के तीन वर्षीय पुत्र रोहित को सर्प ने डंस लिया था। परिजन अमवा की सती माई के नाम पर पैसा रख उसे सीधे बांसडीह रोड रेलवे क्रासिंग स्थित उस स्थान पर लाया गया। बुलाने पर थोड़ी देर बाद वहां मानती देवी पहुंची। कुछ देर पूजा करने के बाद उन्होंने अचेत रोहित के सिर पर हाथ फेरा और थोड़ी सी मिट्टी उसके शरीर पर डाल दिया। देखते ही देखते रोहित ने अपनी आंखें खोल दी। थोड़ी ही देर बाद रोहित पूर्णरूप से स्वस्थ बालक की भांति खेलने लगा। इस तरह के करीब पांच दर्जन से अधिक मामले प्रकाश में आ चुके है।

Friday, November 12, 2010

बनाएंगे पंचायत भवन !

ग्राम सभा चांदपुर की बैठक में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन बनाने का निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधान मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समितियों के गठन के साथ ही गांव के विकास हेतु सबके सहयोग की अपेक्षा करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि आज तक इस ग्राम में पंचायत भवन नहीं है। इसके लिए तत्काल पहल की जायेगी। बैठक में सदस्य गण शिवनाथ, कुंती देवी, रेशमी देवी, ओमप्रकाश के अलावा सचिव श्याम बिहारी भी उपस्थित रहे।

जेपी संदेश यात्रा: आज करेगे महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण !

लोक नायक जय प्रकाश नारायण संदेश यात्रा 14 नवम्बर को सुबह 9 बजे शहीद पार्क चौक से प्रारम्भ होगी। इस दौरान नगर के सभी महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। यहां से संदेश यात्रा दुबहड़, हल्दी होते हुए बैरिया पहुंचेगी जहां पूर्व विधायक स्व.मैनेजर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ ही नुक्कड़ सभा भी की जायेगी। यहां से यात्रा जय प्रकाश जी की जन्म स्थली जय प्रकाश नगर पहुंचेगी। इसका शुभारम्भ भाजपा के प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह करेगे। यह जानकारी संदेश यात्रा के प्रभारी मनोज श्रीवास्तव व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष दयाल शरण वर्मा ने दी है।

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मन मोहा!



जीवन में सफलता अर्जित करने के लिये तीन संकल्प सूत्रों को आत्मसात करना बेहद जरूरी है। पहला ईश्वर के प्रति आस्था, दूसरा कठिन परिश्रम और तीसरा एकाग्र चित होना। इनमें से एक की भी कमी इंसान को कामयाबी की राह से वंचित कर सकती है।

उक्त उद्गार वाराणसी के धर्माचार्य डा.राफी मंजली के हैं। वह गुरुवार को सेन्ट फ्रान्सिस उच्च माध्यमिक विद्यालय परसिया में आयोजित वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक फादर एन्थोनी मुत्तू तथा प्रधानाचार्य फादर आनन्द लकड़ा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इंसान में अगर समाजसेवा की भावना और दीन-दु:खियों की सेवा को लेकर प्रतिबद्धता न हो तो वह इंसान कहलाने का भी हकदार नहीं। वार्षिकोत्सव के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रबंधक फादर मुत्तू ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार जोसेफ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य, समूह नृत्य, एक्शन गीत, डाण्डिया नृत्य, भांगड़ा नृत्य तथा लघु नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुति की। प्रधानाचार्य फादर आनन्द लकड़ा तथा पूर्वाचल ग्रामीण चेतना समिति के निदेशक फादर ज्ञान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर जमी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्काउट के बच्चों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

Thursday, November 11, 2010

छठ पूजन का नंदी ग्राम पर भी पड़ा असर !

महर्षि भृगु की धरती पर लगने वाला पशु मेला गुरुवार ही को सूना हो गया। इसमें बिहार प्रांत से आये व्यापारी वापस अपने घर पर छठ पूजा में भाग लेने लौट गये। अब मेले में दुधारु पशु भी आने लगे हैं।

नगर के दक्षिणी छोर पर एक पखवारे से अधिक समय तक चलने वाले इस मेले के शुरुआती दौर में बैलों की जोड़ी आती है। इसके बाद दुधारु पशु, भैस, खच्चर, घोड़े आदि किस्म के पशु क्रमवार आते हैं। इसके लिए नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन संयुक्त रुप से व्यवस्था कराता है। शुक्रवार को छठ पूजा होने के कारण नंदी ग्राम से बिहार एवं कुछ लोकल व्यापारी पूजा में शामिल होने के लिए घर चले गये। उम्मीद जताई जा रही है कि छठ पूजा बाद मेला अपने पूरे रौनक में लौट आयेगा।

Wednesday, November 10, 2010

काहे की हीनता हम भी किसी से कम नहीं!

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा में विकलांग बच्चों की प्रतियोगिता बीआरसी हनुमानगंज पर आयोजित की गयी। इसमें गायन, छूकर पहचानना, सुलेख, ब्रेल लिपि, कुर्सी दौड़, दौड़, मेढक दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। प्रतियोगिता में कुल 26 बच्चे शामिल रहे। गायन में सुरेश, छूकर पहचानने में सनोज, सुलेख प्रतियोगिता में बाल जी, ब्रेल लिपि में सनोज, कुर्सी दौड़ में मनीष पाल, दौड़ में पूजा तथा मेढ़क दौड़ में रोहित साहू, रस्साकशी में शाहिद प्रथम स्थान प्राप्त किये। इस कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह सअ, विजयशंकर सिंह प्रअ, संजय मिश्र, कुसुम लता, किरन कांत कौल, ऊषा, प्रभुनाथ यादव आदि उपस्थित थे। अंत में ब्लाक समन्वयक हनुमानगंज सुरेश चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुरली छपरा ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में मंगलवार को आयोजित विकलांग बच्चों की रैली को तहसीलदार बैरिया रामशिरोमणि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दौड़ व रस्साकशी के साथ ही गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। रैली में एबीएसए जयराम पाल, बीआरसी समन्वयक रामचंद्र यादव, एनपीआरसी समन्वयक कामता सिंह के अलावा दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन अध्यापक अजय कुमार तिवारी ने किया।

Saturday, November 6, 2010

किसानों को नहीं मिल रहा खाद-बीज !

इन्दरपुर स्थित पीसीएफ गोदाम पर बिचौलियों का दबदबा कायम रहने से खाद-बीज प्राप्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले दिनों उक्त गोदाम पर डीएपी खाद व गेहूं बीज की आपूर्ति तो की गयी किन्तु वास्तविक किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिला। ऐसे में इस क्षेत्र के किसानों को बाजार से महंगे दामों पर खाद-बीज खरीदना पड़ रहा है।
यहां जब भी किसानों के लिए खाद-बीज की आपूर्ति की जाती है बिचौलिये सक्रिय हो जाते हैं और किसानों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। किसानों का आरोप है कि इस सम्बन्ध में गोदाम संचालक से पूछताछ की जाती है तो वे उल्टे किसानों पर ही गुस्सा उतारने लगते है।

भरपूर मात्रा में डीएपी उपलब्ध

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन दीनानाथ चौधरी ने बताया है कि पीसीएफ में 5000 बोरी डीएपी, एनपीके, एनपीएस एवं बीज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। जिन समितियों के सचिवों द्वारा उर्वरक एवं बीज का उठान किया गया है वे उर्वरक एवं बीज का वितरण किसानों के बीच करके पुन: अपनी समिति का ड्राफ्ट बनवाकर उर्वरक का उठान करके किसानों के बीच डीएपी का वितरण करना सुनिश्चित करे। वितरण में किसी प्रकार की काला बाजारी बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिन किसानों को एनपीके एवं एनपीएस की जरूरत है सचिव उन्हे उक्त उर्वरक उपलब्ध करायें। सहकारिता विभाग द्वारा खाद एवं बीज की कमी नहीं होने दी जायेगी।

वैभव लक्ष्मी संग गणेश को नमन !

धन सम्पदा वैभव की देवी लक्ष्मी और सर्वमंगल के देव गणेश की कार्तिक की अमावस्या दीपावली पर सविधि पूजन अर्चन किया गया। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पूजा की धूम रही। सुबह से ही पूरी तैयारी के साथ पूजा की व्यवस्था की गयी। रात होते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवती लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर कलश स्थापन किया गया। सविधि आह्वान के साथ, दुग्ध, घृत, मधु, गंगाजल से स्नान करा वस्त्र उपवस्त्र समर्पित कर एकत्रित सामग्री से षोड्शोपचार पूजन अर्चन किया गया। प्रतिमाओं के सामने कलश स्थापित कर घी का दिया जलाकर भक्तों ने अभ्यर्थना की। कमल पुष्पों, मालाओं के साथ ही गंध, धूप, दीप आदि समर्पित किया गया। लक्ष्मी गणेश की पूजा हर घर में साम‌र्थ्य के अनुसार मूर्तियां व पूजन सामग्री खरीद कर की गयी। सोने, चांदी, पीतल की प्रतिमाओं के अलावा बाजार में कई मुद्राओं मे ंउपलब्ध मृदा प्रतिमाओं को घरों में स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। इसके पूर्व साम‌र्थ्यनुसार घरों का रंग-रोगन, सफाई-धुलाई करके पवित्र किया गया था। पूजन-अर्चन, आरती के बाद कतिपय प्रतिष्ठानों, घरों में रात्रि जागरण भी किया गया। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तियां स्थापित कर पण्ड़ालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

प्रथम आहुति संत रविदास को !

नगरा (बलिया), निप्र: क्षेत्र के पकड़ी हरख बसंत ग्राम पंचायत में वीर भनियां चट्टी पर गुरुवार को नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान सुधा देवी ने संत रविदास मंदिर के निर्माण हेतु प्रथम ईट रखा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि चुनाव हेतु नामांकन पत्र भरने से पूर्व आप सभी के बीच हमने संकल्प लिया था कि चुनाव हारूं या जीतूं रविदास मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास की संकल्पना को भी दोहराया। समारोह को मुन्नू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, डा.अच्छेलाल मेवा, गोरख यादव, हरिकिशुन, सत्येन्द्र, प्रमोद कुमार, वीरेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता अच्छे लाल मेवा व संचालन आनन्द प्रकाश ने किया।

.. मेरी कश्ती वहीं डूबी, जहां पानी भी कम था

हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था, मेरी कश्ती वहीं डूबी जहां पानी भी कम था, यह पंक्तियां जिला पंचायत के लगभग सभी हारे हुए प्रत्याशी चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना के दिनों को याद कर गुनगुना ले रहे हैं। जी हां यह दास्तां एक दम सच है जिला पंचायत सदस्य पद के जिन प्रत्याशियों ने छोटे, मझोले एवं बड़े मठाधीशों पर भरोसा किया उन्हीं के द्वारा धोखा दिया गया है तथा जिला पंचायत सदस्य बनने का इनका सपना चकनाचूर होकर रह गया है। ऐसे में चोट खाये प्रत्याशियों के द्वारा मठाधीशों की समीक्षा की जा रही है तथा उनको सबक सिखाने का भी मन बनाया जा रहा है।
विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव का दायरा लम्बा चौड़ा होने से सम्बंधित प्रत्याशियों को मठाधीशों का सहारा लेना स्वभाविक था। ऐसा नहीं है कि सभी ने ईमानदारी से गुडवर्क नहीं किया लेकिन कुछ ऐसे जरूर रहे जिहोंने जो मांगा वह मिला, बावजूद इसके वे प्रधानी चुनाव से हट कर कुछ भी नहीं किये तथा कुछ ले देकर चुप ही बैठ गये। हो सकता है कुछ प्रत्याशी सब कुछ भूल कर अगले चुनाव का इन्तजार करें किन्तु ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो अपने खर्चे जोड़ घटा धोखेबाज मठाधीशों व समर्थकों को सबक सिखाने की भी जुगत बैठा रहे हैं। फिलहाल वे अपनी कहानी बयां कर मठाधीशों को सामाजिक रूप से क्षति पहुंचाने का प्रयास तो कर ही रहे है।

दोस्त- दुश्मन को लेकर खींचने लगीं लकीरें

बीते दिनों सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में रसड़ा ब्लाक के 65 ग्राम प्रधानों, 85 क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा 3 जिला पंचायत सदस्यों के सिर सेहरा बंध चुका है। अब हार जीत के मद्देनजर ग्रामीण अंचलों में दोस्त दुश्मन को लेकर लकीरे खींचने लगी हैं।

विदित हो कि सम्पन्न हुए चुनावों में जम कर मुर्गा-दारू, बाहुबल व धनबल का जम कर प्रयोग किया गया और ऐसा करने वाले प्रत्याशी कहीं जीते तो कहीं इस प्रयास के बाद भी हार गये हैं।

ऐसे में बौखलाए हारे प्रत्याशी फला व्यक्ति दुश्मन और फलां दोस्त है की सूची तैयार कर अपना गुस्सा उतारने मे लगे हैं। वहीं कुछ गांवों में धोखेबाज समर्थकों की भी खबर ली जा रही है जिसको लेकर अधिकतर गांवों में तनाव बना हुआ है।

Thursday, November 4, 2010

बीपीएल युवकों को देंगे स्टैण्ड अप प्रशिक्षण !

शहरी क्षेत्रों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 18 से 35 आयु वर्ग के बीपीएल राशन कार्ड धारक बेरोजगार युवक, युवतियों को जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण (स्टैण्ड अप) योजनान्तर्गत बढ़ईगिरी, नलसाजी, मोबाइल रिपेयर, हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग, ब्यूटीशियन, सिलाई, प्लबिंग, विद्युत वायरिंग आदि ट्रेडों में स्थानीय संसाधनों एवं क्षेत्रीय मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में शासन के निर्देशानुसार आरक्षण देय है। पूर्व में उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार आवेदक पात्र नहीं होगा। उक्त जानकारी देते हुए सहायक परियोजनाधिकारी (डूडा) ने समस्त नगरीय निकायों के पात्र लाभार्थियों से नि:शुल्क आवेदन पत्र जनपद मुख्यालय स्थित डूडा कार्यालय या स्थानीय नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत के ईओ से सम्पर्क कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है।