Friday, November 12, 2010

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मन मोहा!



जीवन में सफलता अर्जित करने के लिये तीन संकल्प सूत्रों को आत्मसात करना बेहद जरूरी है। पहला ईश्वर के प्रति आस्था, दूसरा कठिन परिश्रम और तीसरा एकाग्र चित होना। इनमें से एक की भी कमी इंसान को कामयाबी की राह से वंचित कर सकती है।

उक्त उद्गार वाराणसी के धर्माचार्य डा.राफी मंजली के हैं। वह गुरुवार को सेन्ट फ्रान्सिस उच्च माध्यमिक विद्यालय परसिया में आयोजित वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक फादर एन्थोनी मुत्तू तथा प्रधानाचार्य फादर आनन्द लकड़ा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इंसान में अगर समाजसेवा की भावना और दीन-दु:खियों की सेवा को लेकर प्रतिबद्धता न हो तो वह इंसान कहलाने का भी हकदार नहीं। वार्षिकोत्सव के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रबंधक फादर मुत्तू ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार जोसेफ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य, समूह नृत्य, एक्शन गीत, डाण्डिया नृत्य, भांगड़ा नृत्य तथा लघु नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुति की। प्रधानाचार्य फादर आनन्द लकड़ा तथा पूर्वाचल ग्रामीण चेतना समिति के निदेशक फादर ज्ञान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर जमी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्काउट के बच्चों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment