Saturday, November 13, 2010

कोलकाता की कारीगरी पर थिरकेगी भोजपुरी !

महर्षि भृगु की धरती पर अमर शहीद मंगल पाण्डेय की स्मृति में 15, 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव के ऐतिहासिक मंचन के लिए मंच तैयारी करने की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग ने कोलकाता के कारीगरों को दी है। संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आने वाले ख्यातिलब्ध कलाकार शिरकत करेगे। मंच पर भोजपुरी कलाकारों की थिरकन का कुछ अलग ही अंदाज होगा। मंच निर्माण में कोलकाता के अनूप सरदार की अगुवाई में कुल 13 लोग 9 नवम्बर से युद्ध स्तर पर लगे हुए है जो 14 नवम्बर को इसे अंतिम रूप दे देंगे। अनूप सरदार ने बताया कि मंच 48&30 फीट का बनाया जा रहा है जिसकी कुल चौड़ाई 25 फिट होगी जो जमीन से 4 फीट ऊंची होगी। मंच के सामने दर्शक दीर्घा व प्रेस दीर्घा रहेगी तथा उसके पास ही विकास प्रदर्शनी के लिए अलग से पंडाल बनाया जा रहा है। इसमें कृषि, स्वास्थ्य, डूडा, पशुपालन व अन्य विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनियां लगायी जायेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति विभाग के मंत्री सुभाष पाण्डेय होंगे।

No comments:

Post a Comment