Friday, November 26, 2010

किशोरियों को जागरूक व सक्षम बनाना उद्देश्य!

बेरूआरबारी (बलिया): किशोरियों में जागरूकता पैदा कर इन्हें आत्मरक्षा के साथ-साथ इनके अन्दर छिपे कौशल को बाहर लाना ही इस कैम्प का मुख्य मकसद है। उक्त बातें स्थानीय विकास खण्ड के बीआरसी केन्द्र पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय किशोरियों हेतु आयोजित जीवन कौशल विकास शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने कहीं। कहा कि इस प्रशिक्षण का सही मकसद तभी पुरा होगा जब प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों का सही सदुपयोग हो। प्रशिक्षण के दौरान योग, स्काउट गाइड, जूडो सम्बंधी जानकारियां दी गयीं। छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकास खण्ड, पशुचिकित्सालय आदि स्थलों पर भ्रमण करा कर यहां होने वाले कार्यो की जानकारी अध्यापक हरिहर मिश्र द्वारा करायी गयी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक राघवेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती शालिनी शर्मा, रेनू शर्मा रहीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य रूप से बीआरसी समन्वयक बेरूआरबारी इन्द्रसेन, मुन्ना चौरसिया, द्वारिका दूबे, गोरखनाथ यादव, जय प्रकाश शर्मा, अरविन्द सिंह, विमला सिंह आदि उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment