जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से राबिया महिला सेवा संस्थान, बलिया द्वारा 26 युवतियों को बेसिक ब्यूटी पार्लर एण्ड हेयर ड्रेसिंग का 45 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वृहस्पतिवार को प्रशिक्षुओं में ब्यूटी पार्लर किट व प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी बैरिया शम्भू राम द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के व्यवहारिक प्रशिक्षण लेकर छोटी पूंजी से कार्य शुरू कर अच्छा कार्य किया जा सकता है। लड़कियां भी इस तरह के कार्यो से परिवार का आर्थिक सहयोग कर सकती हैं।
इस अवसर पर संस्थान के संचालिका आयशा परवीन ने प्रशिक्षुओं को पूरे लगन व मनोयोग के साथ अपना कार्य करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका श्रीमती बिन्दु देवी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment