Wednesday, November 10, 2010

काहे की हीनता हम भी किसी से कम नहीं!

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा में विकलांग बच्चों की प्रतियोगिता बीआरसी हनुमानगंज पर आयोजित की गयी। इसमें गायन, छूकर पहचानना, सुलेख, ब्रेल लिपि, कुर्सी दौड़, दौड़, मेढक दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। प्रतियोगिता में कुल 26 बच्चे शामिल रहे। गायन में सुरेश, छूकर पहचानने में सनोज, सुलेख प्रतियोगिता में बाल जी, ब्रेल लिपि में सनोज, कुर्सी दौड़ में मनीष पाल, दौड़ में पूजा तथा मेढ़क दौड़ में रोहित साहू, रस्साकशी में शाहिद प्रथम स्थान प्राप्त किये। इस कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह सअ, विजयशंकर सिंह प्रअ, संजय मिश्र, कुसुम लता, किरन कांत कौल, ऊषा, प्रभुनाथ यादव आदि उपस्थित थे। अंत में ब्लाक समन्वयक हनुमानगंज सुरेश चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुरली छपरा ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में मंगलवार को आयोजित विकलांग बच्चों की रैली को तहसीलदार बैरिया रामशिरोमणि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दौड़ व रस्साकशी के साथ ही गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। रैली में एबीएसए जयराम पाल, बीआरसी समन्वयक रामचंद्र यादव, एनपीआरसी समन्वयक कामता सिंह के अलावा दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन अध्यापक अजय कुमार तिवारी ने किया।

No comments:

Post a Comment