ददरी मेला के खेल प्रांगण में सोमवार को हुई कबड्डी प्रतियोगिता में जय भारत क्लब नरहीं ने लगातार तीसरे वर्ष अपना वर्चस्व कायम रखते हुए कीर्तिमान बनाए रखा। उसने फाइनल मैच में औदी को 27-15 से हरा कर दबदबा कायम रखा। पहले मैच में पियरिया ने कारों सी को 23-21 से पराजित किया। दूसरे मैच में राजपूत नेवरी की औंदी बी ने 27-21 के अंतर से हराया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में औंदी ए ने कारों बी को 22-15 से हराया। दूसरे क्वार्टर मैच में जय भारत क्लब नरहीं ने पिपरिया को 34-11 से पराजित किया। निर्णायक मोहम्मद खुर्शीद, अमल कुंवर, मनोज पाण्डेय, पंकज सिंह, नीरज राय रहे। शुरूआत में नगरपालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय व अधिशासी अधिकारी वीजी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सहायक प्रशिक्षक देवी प्रसाद ने बैज लगाकर इनका स्वागत किया। इस मौके पर लेखाकार अशोक कुमार वर्मा, मोहम्मद अलीम, अशोक सिंह, घनश्याम सिंह, मुहम्मद इमरान, कृष्ण मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 30 नवम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
Monday, November 29, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment