Friday, October 30, 2009

प्रबोधिनी एकादशी: हजारों ने लगायी गंगा में डुबकी!

बलिया। कार्तिक माह के तो प्रत्येक दिन का खास महत्व है मगर प्रबोधिनी एकादशी के दिन की बात कुछ और है। गुरुवार को प्रबोधिनी एकादशी के महात्म्य को पाने के लिये श्रद्धालुओं ने भारी तादाद ने गंगा में डुबकी लगाई और नगर के विभिन्न मंदिरों में मत्था टेका। प्रात: काल से नगर क्षेत्र समेत देहात से आने वाले भारी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न गंगा घाटों कीनाराम बाबा घाट, शिवरामपुर घाट, महावीर घाट, मझौवां घाट सहित विभिन्न स्थानों पर गंगा में डुबकी लगाई और पुण्य लाभ प्राप्त किया। स्नान करने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, हनुमान गढ़ी, दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चन की तथा मत्था टेका। बहुतायत लोगों ने प्राबोधिनी एकादशी का व्रत भी किया और दिन भर उपवास रखा।

तनाव को देख खुली बैठक स्थगित!

बलिया। क्षेत्र के छितौनी गांव में बुधवार को रिक्त कोटे की दुकान के आवंटन हेतु उप जिलाधिकारी बांसडीह के निर्देश पर खुली बैठक आहूत की गयी थी परन्तु ग्राम सभा के दोनों पक्षों में आपसी तनाव को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। बुधवार को ग्राम सभा छितैनी में पूर्व कोटेदार शिव प्रसाद पासवान के मृत्यु के पश्चात कोटे की दुकान रिक्त हो गयी थी जिसके

आवंटन के लिये प्रधान शाबरा बेगम के पक्ष से राजकुमार पासवान ने और पूर्व प्रधान राम जी सिंह के पक्ष से राजू पासवान ने आवेदन किया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बांसडीह ने जिलाधिकारी के पत्रांक संख्या 202 के अनुपालन में कोटे की दुकान का आवंटन करने के लिए किसी सार्वजनिक स्थल पर खुली बैठक आहूत की थी परन्तु दोनों पक्षों में बैठक के लिये स्थान के निर्धारण को लेकर विवाद बना रहा। प्रधान पक्ष के लोग गांव में स्थित बारात भवन पर इस बैठक को सम्पन्न कराना चाहते थे जबकि पूर्व प्रधान के पक्ष के लोग उक्त बैठक को प्राथमिक विद्यालय पर कराना चाहते थे। दोनों पक्षों में आपसी तनाव के मद्देनजर उप जिलाधिकारी बांसडीह ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये खण्ड विकास अधिकारी मनियर को आदेशित कर तत्काल प्रभाव से बैठक को स्थगित करने के लिये कहा। इस मौके पर थाना मनियर के दो नायब व दर्जनों सिपाही शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये मौजूद थे। इसके अलावा मौके पर एडीओ पंचायत अवधेश पाण्डेय व सचिव श्रीकांत उपाध्याय भी मौजूद रहे।

Tuesday, October 27, 2009

माया नगरी में आया हूं इंसानियत को जिन्दा रखने : देव सिंह!

बलिया । इंसान की किस्मत भी क्या खूब होती है। कोई अपनी प्रतिभा के बलबूते अचानक अपनी मंजिल हासिल कर लेता है तो बहुतेरे अथक परिश्रम के बाद भी अपेक्षित मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। बलिया के देव सिंह इस मायने में मुकद्दर का सिकंदर ही कहलाएंगे। ख्वाब देखे थे चार्टर्ड अकाउन्टेट बनने की लेकिन किस्मत ने पहुंचा दिया माया नगरी में। थियेटर की कड़ी मेहनत रंग लायी और हथिया लिये 'डिटेक्टिव करण' समेत ढेर सारे टीवी सीरियल व फिल्में। आज आलम ये है कि लम्बी व मजबूत कद काठी वाला यह शख्स भोजपुरी समेत कई हिन्दी फिल्मों में खलनायक के किरदार को बखूबी निभाते हुए रुपहले पर्दे पर ऊंचाइयां छूने को आतुर है। पैसे की चाह नहीं बस तमन्ना एक ही इंसानियत को जिन्दा रखते हुए बागी भूमि का नाम रोशन करने की।

वर्दमान यूनिवर्सिटी से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद देव ने कोलकाता से सीए करना शुरू किया लेकिन मिमिक्री व एंकरिंग के शौक ने उनका यहां भी पीछा नहीं छोड़ा और दोस्तों के प्रोत्साहन पर पहुंच गये देश की राजधानी दिल्ली में। थियेटर करने के ही दौरान प्रतिभा उजागर हुई और धड़ाधड़ मिलने लगे टीवी सीरियलों में काम। कुछ ही दिनों में हथिया लिये डिटेक्टिव करण, तलाक क्यों, क्राइम पेट्रोल, महिमा शनि देव की, रामायण, जीवन साथी, बालिका वधू, विक्रम-बेताल जैसे सीरियल और इनमें अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। इसी बीच अंचरा के मोती, पतलुआ रिक्शे वाला, दीवाना जैसे फिल्मों में भी हुनर दिखाने का मौका मिला। देव को इंतजार है अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'प्रेमरोग' का। मंगलवार को जनपद के सहतवार निवासी इस शख्स ने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता हरि नारायण सिंह को दिया। कहा उसे कामयाबी हासिल हुई तो वह बड़ों के आशीर्वाद व दोस्तों के सहयोग से

संकुचित दृष्टिकोण व हैण्डपम्प कल्चर ने खत्म किया पोखरों, तालाबों की !

सिकंदरपुर (बलिया), निप्र ।कभी सामाजिक सद्भाव के प्रतीक एवं जल संचय के प्रमुख साधन रहे तालाबों का अस्तित्व समाप्त होता जाना चिंता का कारण बनता जा रहा है। अतीत में तालाबों के स्वच्छ जल में लोग नहाते और कपड़ा तो धोते ही थे, उसका पानी मवेशियों के पीने तथा फसलों की सिंचाई के काम में भी लाया जाता था। प्राय: रोजाना सुबह-शाम तालाबों पर इकट्ठा होने वाली स्नानार्थियों की भारी भीड़ आपस में देश काल सहित समसामयिक सामाजिक बातें कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करती थी। बाद में हैण्डपाइप व टयूबवेल के प्रादुर्भाव ने इन तालाबों के अस्तित्व पर धीरे-धीरे जो ग्रहण लगाना शुरू किया वह आज भी जारी है। अधिकांश तालाब समाप्त हो गये तथा जो बचे भी हैं वह अपने अस्तित्व के संकट की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक नगर के दक्षिणी-पूर्वी भाग में स्थित ऐतिहासिक किला का पोखरा है जो वर्तमान में गन्दगी का पर्याय बन अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्षरत है। कारण कि इस ऐतिहासिक धरोहर पर कुछ लोगों की वक्र दृष्टि लग गयी है। ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार जब सिकंदरपुर क्षेत्र दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोरी के आधिपत्य में आ गया तो यहां शासन चलाने के लिए उन्होंने एक किला का निर्माण कराया। किला के निर्माण के समय ही स्नानादि आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जल संचय के निमित्त उसके पूर्वी-दक्षिणी भाग में एक तालाब भी खोदवाया गया। पोखरा के निर्माण केसमय ही उसके पश्चिमी छोर पर एक खूबसूरत सीढ़ी भी निर्मित कराया गया। जिस पर बैठकर किला के कारिन्दे स्नानादि करते थे। बादशाही शासन की समाप्ति और किला के ध्वस्त हो जाने के बाद इस पोखरा में आम नागरिक स्नान करने लगे। तब यह पोखरा नागरिकों के लिए एक तफरीहगाह के रूप में बन गया। रोजाना प्रात: और शाम को पोखरा पर स्नान करने वालों की भीड़ से यह स्थल काफी गुलजार रहता था। तब नगर में यही एकमात्र पोखरा था। जिसकी सीढि़यां पक्की तथा पानी स्वच्छ रहता था। समय के प्रवाह के साथ लोगों ने पोखरा में स्नान करना छोड़ दिया। मरम्मत तथा देख-रेख के अभाव में इसकी सीढि़यां क्षतिग्रस्त तथा पानी गंदा होने लगा। आज यह ऐतिहासिक पोखरा खुदाई के अभाव में छिछला तथा सफाई नहीं होने से गन्दगी का पर्याय बन गया है। इसके पूर्वी व दक्षिणी टीलों पर आबादी बस गयी है। उनके मकानों से निकला गन्दा पानी पोखरा में तो गिरता ही है नगर पंचायत द्वारा निर्मित नाली के पानी को भी पोखरा में ही गिराया जा रहा है। यही नहीं पानी कम हो जाने पर यह सूअरों का ऐशगाह तक बन जाता है। आज पोखरा के सड़े पानी व कीचड़ से निकलने वाला दुर्गन्ध पास-पड़ोस के वातावरण को गन्दा कर रहा है।

वर्तमान में भूगर्भ का गिरता जलस्तर विकराल समस्या बनकर मुंह बाये खड़ा है। ऐसी स्थिति में जल संचय अतिआवश्यक हो गया है। इस दशा में स्वच्छता, सुन्दरता और आवश्यकता के मद्देनजर इस ऐतिहासिक पोखरे का पुनरोद्धार और सौन्दर्यीकरण आज की तात्कालिक आवश्यकता बन गयी है। प्रश्रन् यह है कि इसके लिए पहल कौन करे।

Monday, October 26, 2009

स्वावलम्बी भारत के निर्माण में अहम योगदान देगा प्रशिक्षण: सीडीओ !

बलिया। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे चलकर स्वावलम्बी भारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगेउक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य ने कहीवे सोमवार को राबिया महिला सेवा संस्थान बहेरी के तत्वावधान में संचालित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना द्वारा चलाये जा रहे 45 दिवसीय बेसिक ब्यूटी पार्लर एवं हेयर ड्रेसिंग ट्रेड प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डीआरडीए द्वारा चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम से महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा। विशिष्ट अतिथि सेण्ट्रल लीड बैंक के मैनेजर ने भी संस्थान द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की। 25 अक्टूबर से शुरू यह कार्यक्रम 45 दिन तक चलेगा। इसमें हनुमानगंज, दुबहड़, बेरूआरबारी व सीयर के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रशिक्षण में नाजनीन, सादिका, किरन व खुशबू बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहेगी। संस्था की सचिव राबिया खातून ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में ममता, शाइमा, मो. दनिश, आकांक्षा, जुनैद आलम आदि की उपस्थित मुख्य रही। संचालन आरिका व आभार आयशा परवीन ने व्यक्त किया।

Sunday, October 25, 2009

देवी प्रतिमा खंड़ित देख भड़के लोग, नारेबाजी !

बलिया। मिल्की मुहल्ले में स्थित एक मंदिर में खंड़ित देवी प्रतिमा को देखकर रविवार की सुबह लोग भौचक रह गये। देवी प्रतिमा के खंड़ित होने की जानकारी पाकर लोगों की भीड़ मंदिर पर एकत्र हो गयी। इसको लेकर थोड़ी देर तक आपस में हुई तरह-तरह की चर्चाओं के बाद अचानक नारेबाजी होने लगी जिससे माहौल एकबारगी गर्म हो गया। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दे आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी जितेन्द्र कन्नौजिया के हाता में एक देवी मंदिर है। मंदिर में शेर पर सवार मां दुर्गा की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित थी। शनिवार की रात में किसी शरारती व्यक्ति ने प्रतिमा को खण्डित कर दिया। रविवार को प्रात: पड़ोस के ही एक बालक ने हाते में खण्डित प्रतिमा को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। मां दुर्गा की प्रतिमा के खण्डित होने की सूचना थोड़ी ही देर में नगर में फैल गयी जिसे सुन श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे। पल भर में ही सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर राम प्रकाश, तहसीलदार मुनौवर अली, थानाध्यक्ष पीएन मिश्र एवं पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद्र मिश्र भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था कायम करने में लग गये। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता डा.उमेश चंद्र प्रसाद, अनिल कुमार बर्नवाल, संजय जायसवाल, मानिक चंद, अरविंद कुमार राय, कन्हैया मिश्र, राकेश सिंह, दुर्गा दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से आक्रोशित लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा। भीड़ के हटते ही पुलिस खण्डित प्रतिमा को थाने पर उठा ले गयी। बाद में दिलीप माली की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने 295 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला माली ही मंदिर में सुबह-शाम पूजा पाठ करने के साथ ही उसकी देख-रेख करता था।

पारम्परिक खेती को नवीनतम तकनीक से जोडे़ं: सीडीओ !

बलिया। कृषि विविधीकरण परियोजना (कृषि घटक) के खरीफ प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य ने कृषकों का आह्वान किया कि खेती किसानी में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर प्रति इकाई उत्पादन में वृद्धि करें। इस दौरान उन्होंने जैविक खेती करने, कीट नाशकों का प्रयोग कम करने एवं पशुपालन करके जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बेरोजगारों को नसीहत दी कि मधुमक्खी पालन या मशरूम उत्पादन करके आर्थिक उन्नयन करे। जिला प्रक्षेत्र दिवस पर उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक द्वारा परियोजना के अन्तर्गत घटक विभाग को गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि परियोजना के सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन घटक विशेष समूहों के माध्यम से किया जाये। कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिक डा. केके पाण्डेय, बीडीओ बांसडीह आदि उपस्थित रहे। संचालन सीडीएफ डास्प व समापन पूरा के प्रगतिशील कृषक गंगा सागर कुशवाहा द्वारा किया गया।

Saturday, October 24, 2009

छठ पूजा हेतु गरीब महिलाओं में किया गया साड़ी व नारियल वितरित !

बलिया। जनता फ्रंट के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के भृगु क्षेत्र, अशोक नगर व सतनी सराय में स्थित पार्टी कार्यालय पर जनता फ्रंट के जिला संयोजक ददन यादव ने अति गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं जो पैसे के अभाव में सूर्य देव का व्रत छठ पूजा नहीं कर रही है उनमें साड़ी व नारियल वितरित किया। इस मौके पर उपस्थित जनता फ्रंट के जिला महासचिव राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि निर्धन एवं असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर फ्रंट के वीरेन्द्र प्रसाद वर्मा, बूटा चौधरी, सोना सिंह, सुनील पाण्डेय, सोनू तिवारी, बब्लू पाण्डेय, मुक्तेश्वर कुंवर, छितेश्वर प्रसाद, राजेन्द्र सिंह समेत दर्जनों लोगों की उपस्थित एवं सहयोग सराहनीय रही। ज्ञातव्य हो कि जनता फ्रन्ट विगत कई वर्षो से इस तरह का सेवा धर्म चला रहा है।

सूर्य षष्ठी पर्व पर विभिन्न घाटों की हुई सफाई !

बलिया। सूर्य षष्ठी के पावन पर्व पर नगर के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई की गयी। इसमें पूजा समितियों के अलावा नगर पालिका परिषद ने भी चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया। छठ पर्व के दौरान घाटों की साफ-सफाई के अलावा घाटों को लाइट, झालर व अन्य आधुनिक सजावटों से सजाया गया है। देर शाम तक इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थीं। आज हजारों महिला व्रतियों द्वारा अराघ्य के देव सूर्य देव को अस्ताचलित अ‌र्घ्य दिया जायेगा। नपा व प्रशासन ने किसी भी सम्भावित घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है।

पूजा समितियों द्वारा नगर के बिचला घाट, चन्द्रशेखर नगर, महावीर घाट, बहादुरपुर, कटहल नाला, आवास विकास कालोनी घाटों की सफाई की गयी है। इसमें लोग ने बड़ी मेहनत से फावड़ा व कुदाल से घाटों को चुस्त-दुरुस्त करके वेदियों का निर्माण किया है। इसमें वेदियों व घाटों को आकर्षक लगने के लिए गाय के गोबर से लिपाई करके घाटों को और साफ, स्वच्छ बना दिया है। इसके अतिरिक्त रामलीला मैदान, टाउन हाल व भृगु मंदिर में छठ पर्व करने के लिए आम लोगों व पूजा समितियों द्वारा अस्थाई पोखरे का निर्माण किया गया है। घाटों की सफाई व अस्थाई पोखरा के निर्माण में नगर पालिका परिषद की भी भूमिका सराहनीय रही है। विभिन्न घाटों तक जाने वाले मार्गो को लाइट, झूमर व अन्य आधुनिक सजावटों से सजा दिया गया है। नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन ने किसी की सम्भावित घटना से निबटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पोख्ता इंतजाम किया है।

Friday, October 23, 2009

स्काउट में सोहांव व गाइड में गड़वार अव्वल !

बलिया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित जनपदीय रैली में सोहांव ने स्काउट और गड़वार ने गाइड संवर्ग में पहला स्थान हासिल किया। रैली का समापन गुरुवार को जिला जज आरपी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता में वर्दी, मार्च-पास्ट, कलर पार्टी, गांठ-बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सिगनलिंग, शारीरिक प्रदर्शन, हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी, झांकी के अलावा दलों के साहसिक क्रिया-कलापों ने वाकई मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज आरपी शुक्ल ने स्काउट-गाइड दलों को आशीर्वचन दिये। इस मौके पर जिला स्काउट मास्टर अरविन्द सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, पंकज सिंह, उमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविन्द शुक्ला, शिवानंद साह, अरुणेंद्र सिंह, चंदन सिंह, अजीत सिंह, सुशीला वर्मा, नीतू सिंह, मनोज शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में बुधवार की देर शाम राजकीय बालिका इण्टर कालेज में कैम्प फायर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति करते हुए एकांकी के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने शिवानंद साह, अरुणेंद्र सिंह व तेज बहादुर वर्मा को हिमालय हुड बैज पाचमेंट पुरस्कार प्रदान किया।

घाघरा का रुख दक्षिण तरफ, तटवर्ती क्षेत्र खतरे में !

बलिया। घाघरा नदी द्वारा पिछले कुछ वर्षो से अपने बहाव का रुख उत्तर की बजाय दक्षिण की तरफ से कर लिये जाने से तटवर्ती क्षेत्र के अनेक स्थानों का अस्तित्व लगातार खतरे में पड़ता जा रहा है। क्षेत्र के डूहां-बिहरा, कठौड़ा, सीसोटार, गोसाईपुर एवं खरीद के दियारों सहित टीएस बंधा के उत्तर तरफ प्राय: हर वर्ष होने वाले कटान से अब तक सैकड़ों एकड़ क्षेत्रफल की जमीन कटकर नदी में समाहित हो चुकी है। साथ ही यह सिलसिला सुरक्षात्मक व्यवस्था के अभाव में आगे भी जारी रहने की सम्भावना से इन गांवों के किसान चिंतित व शासन-प्रशासन के उपेक्षात्मक व्यवहार से आक्रोशित है। उधर घाघरा के गांव से सटकर बहने और कटान के कारण कुतुबगंज घाट का अस्तित्व लगातार खतरे में पड़ता जा रहा है। जबकि बाढ़ के समय नदी का पानी पेटा से बाहर होते ही कठौड़ा मल्लाह बस्ती चारों तरफ से जलमगन् हो जाता है। फलत: वहां के निवासियों को रहन-सहन एवं आवागमन की जबर्दस्त समस्या से दो-चार होना पड़ता है। जंगली बाबा एवं डूहां मठ के उत्तरी व पश्चिमी दीवारों पर नदी जल का दबाव आज भी बना हुआ है। डूहां मठ की पश्चिमी जर्जर दीवार तो कभी भी ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गयी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कठौड़ा सत्येंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कठौड़ा के पश्चिम व पूरब तरफ जंगली बाबा की कुटी के पश्चिम व मौनी बाबा के आश्रम के पूरब तरफ करीब तीन किमी की दूरी में नदी रिंग बंधा के करीब पहुंचती जा रही है। इन स्थानों पर जिस प्रकार कटान हो रहा है यदि उसे रोकने हेतु शीघ्र पहल नहीं किया गया तो आगे चलकर रिंग बंधा को भी खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कटान को रोकने हेतु कठौड़ा एवं डूहां गांवों के मध्य आवश्यक स्थानों पर मजबूत एवं ऊंचे ठोकरों का निर्माण कराने की मांग की है।

Wednesday, October 21, 2009

शिक्षा के दीप से दूर होगी अज्ञानता : सुभाष यादव !

बलिया। शिक्षा का दीप जलाकर ही अज्ञानता के अंधकार को दूर किया जा सकता हैआज भी कमजोर वर्ग के लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, आर्थिक विपन्नता के कारण अपने बच्चों को विद्यालय में नहीं भेजते। ऐसे बच्चों के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर राधिका देवी पूर्व माध्यमिक अनुसूचित विद्यालय बैरिया की स्थापना ददन राम जी द्वारा की गई है। इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है।

उक्त उद्गार द्वाबा विधायक सुभाष यादव के है जो बुधवार की शाम बैरिया में इस विद्यालय के नये भवन के शिलान्यास के बाद बतौर मुख्य अतिथि आगंतुकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यालय को हर सम्भव सहायता का आश्वासन देते हुए अपनी निधि से विद्यालय भवन बनाने हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।

सभा को विजय तिवारी, पीआर सिंह, जनार्दन राम, नेपाल यादव, रामनाथ उपाध्याय, अमर पासवान आदि ने सम्बोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक ददन राम, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र राम, प्रभाशंकर पांडेय आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बसपा नेता राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, ब्रजेश यादव के अलावा तहसीलदार बैरिया रामशिरोमणि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अध्यक्षता नरहरि बाबा इंटर कालेज के प्रबंधक विनोद सिंह ने की तथा संचालन प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद ने किया।

पुलिस उत्पीड़न के विरोध में सड़क पर उतरने का एलान !

बलिया। अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने वाले द्वाबा के लोग जन हित के मामलों की अनदेखी करने वाले किसी भी अधिकारी अथवा कर्मी को मनमानी नहीं करने देंगे। आम जन को उसका हक दिलाने के लिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी

यह बाते द्वाबा विकास मंच के संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहीं। लालगंज में स्थानीय पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों के उत्पीड़न के विरुद्ध आयोजित जनसभा में उमड़े हजारों के हुजूम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालगंज चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर पुलिस के उच्चधिकारी कार्रवाई नहीं करते तो पुलिस चौकी का घेराव व आंदोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए दर्जनों वक्ताओं ने लालगंज के चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुरारपट्टी निवासी उदय प्रताप तिवारी को अकारण मारपीट कर थाने में घंटों बैठाये रखा और बाद में छोड़ दिया। इसी क्रम उसी गांव के विपिन तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों के साथ चौकी इंचार्ज ने दु‌र्व्यवहार किया जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा को अरविंद पाठक, श्रीकांत तिवारी, मुन्ना सिंह, झलक बाबा, अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव, अध्यापक योगेन्द्र सिंह व ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता सुधाकर दूबे व संचालन गुप्तेश्वर पाठक ने किया। इस बीच सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने बैरिया तहसील दिवस पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन देकर आगामी 27 अक्टूबर को पुलिस चौकी के घेराव का अल्टीमेटम दिया।

सेना में भर्ती के नाम पर पैसा ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार !

बलिया। हल्दी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को सेना में भर्ती के नाम पर पैसा ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। इनका सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र व प्रयुक्त सिमकार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़े इन सदस्यों में एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इस पूरे जालसाजी में पीएसी में तैनात एक जवान भी प्रकाश में आया है।

हल्दी थाने में नेम छपरा निवासी राजीव कुमार तिवारी ने 18 अक्टूबर को सेना में भर्ती के नाम पर 7,50,000 रुपया लेने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर हल्दी पुलिस ने धारा 419, 420, 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने ठग गिरोह के भण्डाफोड़ के लिए एसओजी इंचार्ज कमल यादव के नेतृत्व में टीम को लगाया। टीम ने दर्ज मुकदमे में नामजद लोगों की छानबीन शुरू की। इस बीच सर्विलांस के सहयोग से कुछ सफलता हाथ लगी। इस पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर के धरावंती नगर निवासी सतीश ठाकुर उर्फ सतीश कोरी को भर्ती के नाम पर पैसा देने की बात कही और उसे बलिया बुलवाया। वह अपने गिरोह के सदस्य जितेन्द्र कुमार सिंह निवासी कुदारन थाना अहरौरा के साथ पहुंच गया। हल्दी के जूनियर हाईस्कूल से इस टीम ने दोनों को धर दबोचा। इनके पास से सेना में भर्ती का आधा दर्जन फर्जी नियुक्ति पत्र तथा 5 अदद सिम व एक मोबाइल सेट बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार इन सभी का लम्बा गिरोह है जिन्होंने भर्ती के नाम पर कई बेरोजगार नौजवानों का पैसा ठग लिया है। इस गिरोह का मुखिया एक पीएसी का जवान है। इसकी तलाश में पुलिस लग गयी है।

Tuesday, October 20, 2009

घाघरा के पानी में समाया तिलापुर में बना एप्रन !

बलिया। घाघरा की लहरों ने विकासखंड रेवती अंतर्गत तिलापुर समेत दर्जनभर ग्रामसभाओं में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नदी के जलस्तर में कमी के साथ ही कटान तेज हो गई है। डेजर जोन कहलाने वाले तिलापुर में टीएस बंधे के नीचे बनाया गया लॉन्चिंग एप्रन करीब 30 मीटर की लम्बाई में रविवार रात घाघरा में समाहित हो गया, जिससे स्थिति खतरनाक बन गई। बोल्डर की पिचिंग व एप्रन के बीच दरार पड़ जाने से इलाकाई लोगों की नींद हराम है, वहीं दूसरी ओर स्थिति निरोधक कार्यो को रफ्तार देने में विभागीय अमला दिलचस्पी नहीं ले रहा। ऐसे में बैकरोलिंग से हो रही कटान से टीएस बंधा भी सुरक्षित नहीं। हाल यह है कि घाघरा बंधे से बिल्कुल सटकर बह रही है।

चांदपुर गेज पर नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान से करीब ढाई मीटर नीचे रिकॉर्ड किया गया। डेजर जोन बने तिलापुर में नदी अब भी दबाव बनाये हुए है। उधर पूर्व प्रधान रामवचन के घर को कटान से बचाने के लिए पिछले वर्ष जो बोल्डर डाले गए थे, उससे टकरा कर घाघरा बैकरोलिंग में सीधे टीएस बंधे को टक्कर मार रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कटान की यही स्थिति रही तो बंधे का अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जाएगा।

क्या है एप्रन : बाढ़खंड के सहायक अभियंता चतुर्थ जेआर भारती बताते है कि गर्मियों में नदियों का जलस्तर जब एलडब्ल्यूएल को छूता है तो कटान को रोकने के लिए वहीं से निरोधक कार्य प्रारम्भ किये जाते है ताकि बंधे आदि की सुरक्षा की जा सके। नदी के एलडब्ल्यूएल व बंधे की टो तक स्टोन बोल्डर डाल कर जो प्लेटफार्म तैयार किया जाता है वही लांचिंग एप्रन कहलाता है।

Thursday, October 15, 2009

ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का हो प्रयास !

बलिया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं। आवश्यकता उन्हे सामने लाकर अपेक्षित प्लेटफार्म देने की है ताकि अपनी प्रतिभा में निखार लाकर वे अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें

यह बातें क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने कहीं। वे महिला पालीटेक्निक परिसर में जिला युवा एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। महिला पालीटेक्निक के प्राचार्य ले. सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के निमित्त वे सदैव आगे रहेगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका विक्की पाण्डेय ने अदा की। संचालन प्रतिभा विश्वकर्मा ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी शीतल नाथ पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र सिंह यादव, केदार राम, कपिल देव, कुंदन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, October 13, 2009

यूपी में आने वाला दिन कांग्रेस का : अनिल सिंह !

बलिया। प्रदेश की वर्तमान सरकार विकास से कोसों दूर अपना ध्यान सिर्फ फिजूल खर्च यानी मूर्तियों व अम्बेडकर पार्को के निर्माण में ही लगायी है। प्रदेश में व्याप्त सूखा और महंगाई की चिंता उन्हे थोड़ी भी नहीं है। केन्द्र से अनुदान के रूप में मिले 25 हजार करोड़ रुपये मूर्तियों व अम्बेडकर पार्को में खपा दिया। प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लोग भी इस बात को भली-भांति समझ गये हैं। इस लिए अब उप्र में आने वाला दिन कांग्रेस का ही होगा क्योंकि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम करती है।

उक्त बातें कांग्रेस कमेटी के युवा ब्रिगेड के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह ने प्रेसवार्ता में कही। श्री सिंह ने प्रदेश के वर्तमान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से पथ भ्रष्ट हो चुकी है और उसकी उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है।

दलितों का मसीहा बताने वाली इस सरकार में दलित ही महंगाई व सूखे की मार से कराह रहे हैं और यह मूर्तिया व अम्बेडकर पार्क बनाने में ही व्यस्त है। इनके द्वारा किये गये कार्यो को हाईकोर्ट पहले ही झटका दे चुका है और अब आगामी विधानसभा चुनाव में जनता देगी। केंद्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहे कि नरेगा के अंतर्गत रोजगार के जाब कार्ड के अंतर्गत फर्जी ढंग से पैसा निकाले गये मामलों को गम्भीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने जांच का आदेश दे दिया है और दोषियों को दण्डित भी किया जायेगा। बढ़ रही महंगाई में गरीबों को राहत देने के लिए अरहर की दाल प्रत्येक सहकारी गल्ले की दुकान से 60 रु. प्रति किलो ग्राम से वितरित किया जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान शम्भू शरण पथिक, अशोक कुमार सिंह, उषा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Friday, October 9, 2009

अति प्रासंगिक है लोहिया के विचार !

सामाजिक परिवर्तन, मानव मूल्यों की रक्षा तथा समाज में व्याप्त पीड़ा व अन्याय के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करते रहे डा. राम मनोहर लोहिया। वर्तमान परिवेश में उनके विचार व आदर्श समाज के लिए अत्यधिक प्रासंगिक हो गए हैं। सपा ने उनके विचारों व आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।

उक्त विचार सपा के जिला सचिव शैलेश चौधरी पप्पू के हैं। वह बुधवार को देर शाम समीपवर्ती गांव बघेवा में लोहिया वाहिनी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिवजी यादव के आवास पर सपा द्वारा डा. लोहिया के निर्वाण दिवस पर चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान की तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि डा. लोहिया में अन्याय व अत्याचार का प्रतिकार करने का अदम्य साहस था

श्री चौधरी ने बताया कि 10 अक्टूबर को फेफना विधानसभा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस, जनसम्पर्क के बाद शाम गड़वार में स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में गोष्ठी व काव्य संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें डा. लोहिया के स्मृतियों को नमन किया जायेगा।

बैठक में अन्य वक्ताओं ने सपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सफलता की व्यापक रणनीति पर प्रकाश डाला। बैठक को राजनारायण यादव, शमीम अंसारी, श्रीनिवास यादव, प्रधान गिरिवर यादव ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता शिवजी यादव व संचालन प्रभुनाथ राजभर ने किया।

चिलकहर प्रतिनिधि के अनुसार समाजवाद के अग्रदूत महान जन नायक डा. राम मनोहर लोहिया के जन्म शताब्दी के अवसर पर जनपद में निकलने वाली संदेश यात्रा देश की राजनीति को नयी दिशा प्रदान करेगा तथा इससे देश के युवाओं को भी नयी ऊर्जा मिलेगी।

चिलकहर के ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय ने डा. लोहिया शताब्दी समारोह तथा संदेश यात्रा के मद्देनजर अपने व्यापक जन सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान चिलकहर में आयोजित बैठक में व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में 9 से 12 अक्टूबर तक निकलने वाले एक संदेश यात्रा में 10 अक्टूबर को यात्रा जुलूस का नेतृत्व नगरा से पिपरिया तक क्षेत्रीय विधायक सनातन पाण्डेय करेगे। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए उन्होंने आम आवाम से भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

पाण्डेय के साथ वरिष्ठ सपा नेता कालिका यादव, विजय शंकर यादव, राधेश्याम यादव, संतोष पाण्डेय, अभय सिंह, अफजाल कुरैशी, मुकेश सिंह, रामजी, पारस राम आदि ने दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क किया।

Wednesday, October 7, 2009

किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी डीएपी : विधायक !

द्वाबा के बसपा विधायक सुभाष यादव ने कहा है कि किसानों को रबी की बोआई के मौसम में भरपूर मात्रा में डीएपी व अन्य रासायनिक खाद उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बता दिया गया है।

विधायक ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी को मनमानी की छूट हमारी सरकार नहीं देने वाली है। किसान हमारे अर्थ व्यवस्था के रीढ़ है और उनकी हितों की रक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने द्वाबा के सर्वागीण विकास के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली व पानी सबकी हालत सुधारने के लिये प्रयास जारी है। एक दो महीनों में इसके परिणाम सामने आयेंगे।

Monday, October 5, 2009

पशुपति नाथ जी की जयंती पर तीन स्थानों पर शतचण्डी महायज्ञ !

बलिया। पूज्य संत स्वामी पशुपतिनाथ जी महाराज की जयंती पर जनपद में तीन स्थानों पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा आयोजित शतचण्डी महायज्ञ हेतु रविवार को भव्य कलश यात्राएं निकाली गयीं। बाबा के गृह गांव शोभनथहीं में सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी

रविवार को जलयात्रा के साथ ही बाबा धाम शुभनथही में पशुपति बाबा जी महाराज की 99वीं जयंती पर श्री शतचंडी यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। बाबा धाम के व्यवस्थापक ध्रुव जी महाराज ने बताया कि इस यज्ञ के अवसर पर मानस किंकर जी, पं. रमाशंकर शास्त्री जी, शिवजी उपाध्याय व बाल व्यास जी का प्रवचन होगा। यज्ञ का समापन आगामी शनिवार को ब्रह्मभोज के साथ होगा।

विकास खण्ड हनुमानगंज अंतर्गत बलिया-लखनऊ मार्ग पर स्थित मुबारकपुर गांव में संत पशुपति बाबा के गुफा पर शतचण्डी महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़ा, गाजा-बाजा के साथ स्त्री-पुरुषों ने भव्य कलश यात्रा निकाली। टोंस नदी से जल भरकर मंदिर में कलश रखा गया। यज्ञाचार्य राम सनेही तिवारी, श्रीराम भूषण ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में जनार्दन दास जी , अयोध्या से पधारे ब्रह्मदेव दास जी पं. उदय शंकर पाठक, संजय उपाध्याय व निर्मल पाण्डेय ने वेदमंत्रों के साथ कलश यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न कराया। कलश यात्रा में वशिष्ठ राय, प्रधान सुरेन्द्र यादव, हरिशंकर राय, कमलेश राय, अवध बिहारी राय, चन्द्रमणि सिंह, संजय राय, भोला राय, रामजी राय, सुनील तिवारी, बच्चा जी राय समेत सैकड़ों की संख्या में नर-नारी शामिल रहे।

पशुपति बाबा महाराज की 99वीं जयंती पर बभनौली काली धाम (गड़वार) में आयोजित श्री शत्चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्य काशी के पं. राधेश्याम मिश्र ने नान्दी श्राद्ध, पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश, वेदी पूजन के साथ कराया। यज्ञ में आयोध्या के पं. अजय शास्त्री प्रवचनकर्ता है। आयोजन कर्ता पं. शिवपूजन उपाध्याय ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति 10 अक्टूबर को होगी तथा पशुपति बाबा जी महाराज की मूर्ति का अनावरण होगा। संरक्षक गुप्त धाम बभनौली के स्वामी हरिहरानन्द सहित भगवान नारायन उपाध्याय, रवीन्द्र पाण्डेय, श्याम नारायन एवं ग्रामवासी भक्तजन की व्यवस्था में सहभागिता है

जंग-ए-आजादी के योद्धा गुजार रहे जलालत की जिन्दगी !

बलिया। जंग-ए-आजादी में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने वाला एक शख्स हाथ में ताम्र पत्र लिए पेंशन की आस लगाये आखिर इस जहां से कूच कर ही गया। यह ताम्र पत्र उन्हे तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने वर्ष 1971 में प्रदान किया था। 1972 से 78 तक केंद्र व राज्य सरकारों ने उन्हे पेंशन भी दिये लेकिन उसके बाद बिना कारण बताये दोनों ही पेंशन अचानक बंद कर दिया गया। सरकारी योजनाओं से दूर गरीबी में जीवन यापन करने वाले परिजन प्रशासनिक अधिकारियों के दरबार में दस्तक देते-देते थक गये लेकिन इसका लाभ उन्हे नहीं मिल पाया। जनप्रतिनिधियों ने भी इस महान सपूत की सुधि नहीं ली। हद तो तब हो गयी जब इस सेनानी के निधन की जानकारी होने के बाद भी जिले का कोई भी अधिकारी उनके कदमों में श्रद्धा के दो फूल चढ़ाना भी मुनासिब नहीं समझा

दर्द भरी यह दास्तान तहसील बांसडीह अंतर्गत बलुआ गांव के बली राजभर तक ही सीमित नहीं बल्कि इस समस्या से जनपद के अन्य सेनानी भी जूझ रहे है और प्रशासनिक अमला उनकी मांगों को लगातार अनसुनी करते जा रहा है। विडम्बना यह कि यह दु:खद पहलू उन लोगों से जुड़े है जिन्हे सिर आंखों पर बिठाया जाना चाहिये

एक तरफ प्रशासन द्वारा जरा याद करो कुर्बानी के पुलिस लाइन में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनपद में कुछ ऐसे भी सेनानी या उनकी विधवाएं है जो मौजूदा समय में फांकाकशी का शिकार है लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। उदाहरण के तौर पर गत वर्ष प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 150 वीं वर्षगांठ मनाये जाने के क्रम में संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा सेनानियों व उनके जिन्दा न होने की स्थिति में उनकी पत्‍ि‌नयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में उन्हे साढ़े सात हजार की धनराशि देने के साथ ही कुल नौ बिन्दुओं पर कार्य किये जाने थे लेकिन विडम्बना यह कि जनपद के कई सेनानी अथवा उनकी पत्‍ि‌नयों को इस धनराशि से वंचित रखा गया। सेनानी स्व.महानंद मिश्रा की पत्‍‌नी राधिका मिश्रा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। खास बात ये कि जिन सेनानियों की पेंशन कतिपय कारणों से बंद कर दी गयी थी उनमें से कुछ लोगों को यह धनराशि जरूर प्रदान कर दी गयी।

सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन की अध्यक्ष राधिका मिश्रा के ही शब्दों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के कितने सेनानियों की पेंशन निरस्त और निलम्बित की गयी है, इस बारे में जब कांग्रेस जन सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के मण्डल प्रभारी मधुसूदन श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगी तो वहां के जन सूचना अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि बलिया के जिला प्रशासन से इस तरह की कोई भी आख्या उन्हे प्राप्त नहीं हुई है। विडम्बना यह कि जिले में कितने सेनानी फिलवक्त जिन्दा है इस बारे में जिला प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं है।

Saturday, October 3, 2009

गोवंश वध से बढ़ रहा अत्याचार : बालक दास !

बलिया। जनपद स्तरीय विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा का शुभारम्भ संत श्रीरामभद्राचार्य करपात्री जी बालक दास बाबा द्वारा गो माता के विधिवत पूजन अर्चन तथा भृगु मंदिर में गो भक्त सभा के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बालक दास बाबा ने कहा कि गो शक्ति लौकिक एवं पारलौकिक दोनों प्रकार के लक्ष्यों की प्राप्ति का साधन है। भारत में सनातन काल से इसकी पूजा एवं रक्षा समाज का नैतिक दायित्व रहा है आज देश में प्रतिदिन अवाध रूप में गोवंश की हत्या की जा रही है। इसी के दुष्परिणाम स्वरूप देश में अत्याचार अनाचार और अधर्म बढ़ रहा है। उन्होंने फिर से कूका आंदोलन शुरू करने का आहवान किया।

सभा में अपने विचार रखते हुए भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थ व्यवस्था कृषि पर तो कृषि पूर्णत: गोवंश पर आधारित है। गोवंश का तिरस्कार कर आज कृषि, कृषक और ग्राम जीवन विनाश की ओर बढ़ रहा है। कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। इस अवसर पर यात्रा के जिला संयोजक मणिराम मिश्र ने यात्रा की जिले भर में 21 दिन की प्रवास योजना प्रस्तुत किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए गायत्री परिवार पूर्वी उत्तर प्रदेश जोन के प्रभारी बालमुकुन्द शुक्ल ने गाय के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन यात्रा के सह संयोजक रामायण सिंह ने किया। सभा में विभाग संयोजक गिरीश नारायण चतुर्वेदी तथा श्याम दास महाराज भी मंच पर मौजूद थे। इस अवसर पर प्रेमधर पाण्डेय, सुरेंद्र तिवारी, संजय शुक्ल, विनोद सिंह, बैरिस्टर जी, डा.विनोद सिंह, डा.राजेंद्र पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अक्षय ठाकुर, मनोज पाण्डेय, डा.हरिओम, रामजी सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रेमनाथ सिंह, नित्यानंद राय, बालगोविंद भारती, श्रीप्रकाश, बजरंग प्रताप सहित सैकड़ों गोभक्त उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय दंगल में पाकिस्तान व नेपाल के पहलवान भी दिखाएंगे जलवा !

बलिया। तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत सीवानकला स्थित आदर्श इण्टर कालेज के मैदान में आगामी 14-15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दंगल में पाकिस्तान केशरी के अलावा नेपाल के भी दिग्गज पहलवान शिरकत करेगे। बसपा नेता एचएन पाल ने बताया कि प्रदेश के खेल मंत्री अयोध्या पाल की अगुवाई में आयोजित होने वाले इस दंगल की तैयारी पूर्व हाकी खिलाड़ी व लखनऊ मण्डल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह व खेल निदेशक कुंवर विक्रम सिंह के निर्देशन में की जा रही है।

श्री पाल ने बताया कि इण्डियन रेलवे के गुलाम साबिर जैसे देश के करीब 150 नामी-गिरामी पहलवान शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि महिला पहलवानों में अलका जाखड़ा, दीपिका तोमर, नव ज्योति समेत स्पो‌र्ट्स कालेज के अन्य पहलवानों का भी जमावड़ा होगा। दंगल के मुख्य आकर्षण फ्री-स्टाइल कुश्ती के बेताज बादशाह फिल्म अभिनेता दारा सिंह होंगे। दंगल के समापन अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री अयोध्या पाल सीवानकला में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी करेगे।