Sunday, October 25, 2009

पारम्परिक खेती को नवीनतम तकनीक से जोडे़ं: सीडीओ !

बलिया। कृषि विविधीकरण परियोजना (कृषि घटक) के खरीफ प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य ने कृषकों का आह्वान किया कि खेती किसानी में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर प्रति इकाई उत्पादन में वृद्धि करें। इस दौरान उन्होंने जैविक खेती करने, कीट नाशकों का प्रयोग कम करने एवं पशुपालन करके जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बेरोजगारों को नसीहत दी कि मधुमक्खी पालन या मशरूम उत्पादन करके आर्थिक उन्नयन करे। जिला प्रक्षेत्र दिवस पर उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक द्वारा परियोजना के अन्तर्गत घटक विभाग को गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि परियोजना के सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन घटक विशेष समूहों के माध्यम से किया जाये। कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिक डा. केके पाण्डेय, बीडीओ बांसडीह आदि उपस्थित रहे। संचालन सीडीएफ डास्प व समापन पूरा के प्रगतिशील कृषक गंगा सागर कुशवाहा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment