Wednesday, October 21, 2009

पुलिस उत्पीड़न के विरोध में सड़क पर उतरने का एलान !

बलिया। अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने वाले द्वाबा के लोग जन हित के मामलों की अनदेखी करने वाले किसी भी अधिकारी अथवा कर्मी को मनमानी नहीं करने देंगे। आम जन को उसका हक दिलाने के लिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी

यह बाते द्वाबा विकास मंच के संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहीं। लालगंज में स्थानीय पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों के उत्पीड़न के विरुद्ध आयोजित जनसभा में उमड़े हजारों के हुजूम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालगंज चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर पुलिस के उच्चधिकारी कार्रवाई नहीं करते तो पुलिस चौकी का घेराव व आंदोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए दर्जनों वक्ताओं ने लालगंज के चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुरारपट्टी निवासी उदय प्रताप तिवारी को अकारण मारपीट कर थाने में घंटों बैठाये रखा और बाद में छोड़ दिया। इसी क्रम उसी गांव के विपिन तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों के साथ चौकी इंचार्ज ने दु‌र्व्यवहार किया जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा को अरविंद पाठक, श्रीकांत तिवारी, मुन्ना सिंह, झलक बाबा, अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव, अध्यापक योगेन्द्र सिंह व ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता सुधाकर दूबे व संचालन गुप्तेश्वर पाठक ने किया। इस बीच सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने बैरिया तहसील दिवस पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन देकर आगामी 27 अक्टूबर को पुलिस चौकी के घेराव का अल्टीमेटम दिया।

No comments:

Post a Comment