Thursday, September 30, 2010

स्कूलों में शिक्षा के साथ खेलकूद को भी दें बढ़ावा !

विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही खेलकूद संबंधी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाय। बिना इसके प्रतिभावान खिलाड़ी सामने नहीं आ सकेंगे। यह बातें जिला विद्यालय निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने कही। वह बुधवार को यहां कुंवर सिंह इण्टर कालेज के परिसर में क्रीड़ा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। माध्यमिक विद्यालयों के जनपदीय क्रीड़ा समारोह की बाबत उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स की प्रतियोगिता नवम्बर में आयोजित की जायेगी। इस क्रम में अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम भी बहुत जल्द निर्धारित कर दिया जायेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि इसकी तैयारी प्रारम्भ कर दी जाय ताकि क्रीड़ा समारोह को भव्यता प्रदान की जा सके। बैठक में जगदीश ओझा, विजय कांत सिंह, डा.विश्वरंजन सिंह, चन्द्रशेखर उपाध्याय आदि ने विचार रखे। संचालन प्रधानाचार्य अवधेश सिंह ने किया।

विधान चन्द्र बने क्रीड़ा सचिव

कुंवर सिंह इण्टर कालेज के परिसर में हुई क्रीड़ा समिति की बैठक में समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। पदेन अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि विधान चन्द्र राय को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि अब तक इस पद की जिम्मेदारी सम्भालने वाले हरेद्र सिंह समिति के संरक्षक होंगे। इस क्रम में मेजर दिनेश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, विष्णुदेव राय के अलावा प्रधानाचार्य जीआईसी, जीजीआईसी व गुलाब देवी इण्टर कालेज को उपाध्यक्ष बनाया गया। रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को उप सचिव, डा.प्रदीप श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह को उप कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार सिंह को आय व्यय निरीक्षक, राज नारायण राय व अजय कुमार पाण्डेय को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी वहीं अरुण कुमार शुक्ल को जनपदीय क्रीड़ा प्रभारी नियुक्त किया गया।

Saturday, September 25, 2010

पितरों की श्रद्धा के साथ की गयी पूजा शीघ्र होती फलित !

हिन्दू धर्म में श्राद्ध का अत्यधिक महत्व है। भाद्र पद पूर्णिमा से आश्रि्वन कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि तक श्राद्ध पक्ष कहलाता है। क्षेत्र के शुभनथही निवासी पं.कौशल कुमार मिश्र ने बताया कि पितृ पक्ष में पितृ गणों की प्रसन्नता के लिए उनकी श्राद्ध करने की धार्मिक मान्यता है। श्राद्ध 12 प्रकार के होते है। पितृगणों की श्रद्धा-आस्था व विश्वास के साथ की गई पूजा शीघ्र फलित होती है जिससे भौतिक सुख-समृद्ध, वैभव, यश सफलता आदि प्राप्त होती है। सौभाग्य का मार्ग प्रशस्त होता है। यह पूजन कार्य कर्मकाण्डी पंडितों से करवाना चाहिए। अमावस्या तिथि को सभी पितरों का श्राद्ध करने का विधान है। श्राद्ध सम्बन्धित कृत्य मध्याह्न काल में करना उत्तम होता है और सूर्यास्त के बाद श्राद्ध करने का विधान है। श्राद्ध में मुख्य रूप से तीन कार्य किये जाते है यथा पिंडदान, तर्पण व ब्राह्मण भोजन। श्राद्ध में सम्बन्धित ब्राह्मणों को भोजन कराने की प्रथा है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद उनको वस्त्र, पात्र व यथाशक्ति दक्षिणा देकर उनको प्रसन्न करके विदाई करना चाहिए। इसके साथ ही गौ व कौवों को भी भोजन खिलाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन सब श्राद्ध की कृत्यों को करने पर पितृगण प्रसन्न होते है। उनसे हमें आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। पितृपक्ष में भोजन शुद्ध, सात्विक व शाकाहारी बनाया जाता है। इसमें लहसुन व प्याज वर्जित है। भोजन में मिष्ठान होना अति आवश्यक है। श्राद्ध वाले दिन सतकृत्यों की ओर मनोवृत्ति होनी चाहिए। ब्रह्मचर्य नियम का पालन करना चाहिए। दिवंगत माता-पिता व पूर्वजों की मृत्यु तिथि को श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध सम्बन्धित सभी कार्य करवाने चाहिए। श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध न होने पर व्यक्ति को नाना प्रकार के कष्ट झेलने पड़ते है। मनोकामना की पूर्ति में बाधा आती है। परिवार में कोई न कोई अस्वस्थ रहता है, संतान सम्बन्धित कष्ट रहते है, वंश वृद्धि नहीं होती। दुर्घटना व असामयिक मौत व अन्य परेशानियां परिवार में देखने को मिलती है। श्राद्ध कृत्य विधान से होने पर समस्त दोषों का निवारण होकर जीवन सुखद बनता है।

Monday, September 6, 2010

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जया ने मारी बाजी !

शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय बसन्तपुर में सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र के संयोजकत्व में आयोजित ब्लाक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल सेनुरिया की कलाकार जया शर्मा ने 'स्वर्ग में गांधी नेहरू रोई-रोई कहे ई बात हो' गीत गाकर प्रथम स्थान अर्जित किया। मन्नू ठाकुर ने अपने लोकगीत की छठा बिखेर कर दूसरा स्थान व निधि राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बटेश्वर यादव ने पढ़ ऐ भइया पढ़ले में भलाई बा गाकर विशेष स्थान अर्जित किया। निर्णायक की भूमिका में मनोज तिवारी, सुधीर तिवारी, प्रेमचन्द राय व जयशंकर रावत रहे। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी जंग बहादुर सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद कहा कि भोजपुरी लोकगीत के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की जननी गड़हा क्षेत्र की लोक परम्परा बहुत ही समृद्ध है इसीलिए आज भी जनपद के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा गड़हाचंल में काफी नवोदित कलाकार हैं। आभार नेहरू युवा के समन्वयक कपिल देव ने व्यक्त किया। संचालन शत्रुघ्न राय ने किया।

Sunday, September 5, 2010

भाव में भक्तों के लिए नियम तोड़ देते भगवान!!

भागवत कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री 'कन्हैया' जी ने कहा कि भगवान प्रेममयी है। वह भाव के भूखे रहते हैं। सच्चे मन से याद करने पर वह भक्तों के लिए अपने नियम बदल कर रक्षा के लिय आ जाते हैं।

श्री कन्हैया नगर के रामलीला मैदान में प्रभात फेरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन रविवार को सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच बोल रहे थे। कहा कि ब्राह्माणों को दान देने से धन बढ़ता है। आदमी को हमेशा अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। नर्क व स्वर्ग की चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य जैसा कर्म करता है उसका फल यहीं भोगता है। भगवान को हमेशा अपने कर्म के बल पर प्रसन्न करने वाला भक्त ही सफल होता है। इसके पूर्व कथा की शुरूआत भागवत भगवान की आरती से हुई। भक्तों की सेवा भाव व व्यवस्था में राकेश कुमार गुप्त, केदार नाथ, मनोज कुमार, राकेश कुमार अग्रवाल, हृदया नंद चौधरी, सुशील अग्रवाल, सूर्य प्रकाश अग्रवाल, कृष्णकांत तिवारी, राज कुमार मिश्र, लक्ष्मण सिंह आदि लगे रहे। सातवें दिन के यजमान राज किशोर रहे।

आदर्श शिक्षक के रूप में याद किये गये राधाकृष्णन!

शिक्षक दिवस पर रविवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन आदर्श शिक्षक के रूप में याद किये गये। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में डा.राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।

टाउन डिग्री कालेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर बरमेश्वर पाण्डेय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक अवध बिहारी चौबे के सम्मान समारोह के अवसर पर कहा कि पश्चिमी संस्कृति की चपेट में आकर व्यावसायिक बनती जा रही शिक्षा को संस्कार के रूप में विकसित नहीं किया गया तो भारतीय संस्कृति व शैक्षणिक वातावरण सदा-सदा के लिए कलुषित हो जायेगा। इस अवसर पर डा.जनार्दन राय ने कहा कि शिक्षा ज्ञान व कर्तव्य की वह अनुकरणीय प्रणाली है जहां भटकती मानवता को दिशा मिलती है तथा अनुसंधानकर्ता को तत्वज्ञान। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने सरस्वती व डा.राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में ध्रुवपति पाण्डेय ध्रुव, डा.देव कुमार सिंह, कैलाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

नगर के चन्द्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल शिशु मंदिर व बालिका हाईस्कूल में आयोजित गोष्ठी में विद्यालय के प्रबन्धक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। श्री त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अम्बिका त्रिपाठी को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, संजीव चौबे आदि मौजूद रहे।

सदानन्द शिशु सदन बालिका जूनियर हाईस्कूल जापलिनगंज में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अन्नू राय इण्टरमीडिएट कालेज चौरा के प्रधानाचार्य डा. शिवकुमार मिश्र ने कहा कि राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक के रूप में आजीवन याद किये जायेंगे।

माशिसं पाण्डेय गुट ने मनाया विरोध दिवस

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के शिक्षकों ने भी डा.राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 4 माह से वेतन न मिलने के कारण शिक्षक दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाया। संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि डा.राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक के साथ ही दर्शन शास्त्र के प्रकांड ज्ञाता थे। द्वितीय राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने अपना जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मना कर शिक्षकों जो सम्मान दिया उसके लिए शिक्षक समाज उनका आजीवन ऋणी रहेगा। इस अवसर पर ज्योति स्वरूप पाण्डेय, डा.डीएन सिंह, सुधाकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

माशिसं शर्मा गुट ने दिया धरना

माशिसं शर्मा गुट ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भृगु मंदिर में धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अब शिक्षक होना गर्व की बात नहीं। लम्बित वेतन व सीडी जांच के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के प्रति अपना गुस्सा अध्यापकों ने दिखाया। साथ ही शिक्षक सुरेन्द्र सिंह पर गैंगस्टर लगाये जाने की तीव्र भ‌र्त्सना की। इस दौरान विष्णुदेव राय, अशोक श्रीवास्तव, शशि कुमार सिंह, रंगनाथ मिश्र, अरविन्द शुक्ल, आदि ने अपनी सहभागिता की। संचालन डा.शिव कुमार मिश्र ने किया।

रेड रिबन एक्सप्रेस : यौन जनित रोगों की होगी जांच!

रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना के तहत बलिया में सात सितम्बर को पहुंच रही रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन में यौन जनित रोगों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्लेटफार्म पर भी दो दर्जन स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की जानकारी भी पब्लिक को मुहैया करायी जाएगी। रविवार को जिला क्षय रोग अधिकारी व एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी कैप्टन डा.एके पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतिनिधियों को बताई। उन्होंने रेड रिबन एक्सप्रेस से जुड़ी सभी जानकारियों पर प्रकाश डाला। कहा कि इंजन सहित आठ बोगियों वाली इस ट्रेन में कुल छह डिब्बे ही जागरूकता कार्यक्रम के लिए हैं। एक से चार नम्बर तक की बोगियों में प्रदर्शनी तथा बोगी नं. पांच में प्रशिक्षण की व्यवस्था है। बोगी नं. छ: जांच व चिकित्सकीय उपचार के लिए है। बताया कि ट्रेन के बाहर भी लगाये गये स्टालों में एक से लेकर बारह तक स्वास्थ्य विभाग के लिए ही होगी। बाकी अन्य सरकारी विभाग के लिए है। डा.पाण्डेय ने कहा कि दूरस्थ गांवों में प्रचार हेतु भी चालीस गांवों का भी चयन किया गया है जहां मंच बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित

रेड रिबन एक्सप्रेस के भ्रमण में असुविधा के लिए प्रशासन ने भ्रमण का एक कार्यक्रम बनाया है। कार्यक्रम के मुताबिक सात सितम्बर के प्रथम पाली का समय शहरी महिलाओं तथा द्वितीय पाली का समय शहरी क्षेत्रों के पुरुषों के लिए आरक्षित है। उसी तरह आठ सितम्बर का समय प्रथम पाली में ग्रामीण महिलाओं तथा द्वितीय पाली ग्रामीण पुरुष वर्ग के लिए है।

.....आखिर पांच सौ एड्स के मरीज गये कहां!!

एड्स अब महानगरों का ही घातक रोग नहीं रहा बल्कि इसके मरीज गांव की झुग्गी-झोपड़ियों में भी मिलने लगे है। इसकी पुष्टि बलिया में अब तक मिले मरीज भी कर रहे है जो इसे महानगरों से लेकर यहां आये। सरकारी आंकड़ा अब 500 तक पहुंच गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार इनकी संख्या करीब पंद्रह सौ से ऊपर बतायी जा रही है। खतरनाक बात यह कि एड्स के मरीज चिह्नित किये जरूर जाते है लेकिन बाद में उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाती। स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे मरीजों की खोज खबर नहीं लेता। सीएमओ डा.सुनील भारती के अनुसार इसकी रोकथाम के लिए कोई टीका अभी विकसित नहीं किया जा सका है। एड्स मरीजों को जो दवा दी जाती है वह मात्र वायरस की प्रगति को रोक देता है। दवाओं के सहारे भी मरीज को 15 से 20 साल तक ही जीवित रखा जा सकता है। इस इलाज को एआरटीओ अर्थात एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट कहा जाता है जिसके तहत मरीज को कई तरह की दवाइयां दी जाती हैं।

आईसीटीसी में अब तक पांच सौ मरीज चिह्नित

जिला चिकित्सालय के कमरा नम्बर 23 में संचालित 'एकीकृत परामर्श व परीक्षण केन्द्र' (आईसीटीसी) में अब तक पांच सौ मरीज चिह्नित किये गये है। यहां एड्स के बारे में नि:शुल्क परामर्श, जांच व दवा की व्यवस्था है। इस केन्द्र के परामर्शदाता विजय तिवारी बताते है कि एड्स का परीक्षण मरीज के खून की जांच से होता है। पुरुष को परामर्श देने के लिये पुरुष परामर्शदाता तथा महिला को परामर्श देने के लिये महिला परामर्शदाता की व्यवस्था है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के यौन रोग निदान केन्द्र एसटीडी सेंटर पर भी परामर्श की व्यवस्था है।

एड्स क्या है?

एड्स चार अक्षरों से बना है एआईडीएस अर्थात एक्वायर्ड इम्यून डिफिसियेंसी सिंड्रोम। यह रोग एक वायरस के कारण होता है जिसको एचआईवी कहते हैं। एचआईवी संक्रमित मरीज के शरीर के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता समाप्त हो जाती है जिसके कारण मरीज कई रोगों से ग्रस्त होकर 10 से 15 वर्ष के अंदर मर जाता है।

कैसे फैलता है यह

एड्स संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध से, एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने से, बिना उबली या इस्तेमाल की हुई संक्रमित सूई से, बच्चे को जन्म देते समय एचआईवी संक्रमित माता से उसके शिशु को।

एड्स संक्रमित मरीज के लक्षण

मरीज प्राय: टीबी से ग्रसित हो जाता है। वह टीवी की दवा देने से भी ठीक नहीं होता है। मरीज को लम्बे समय से बुखार रह सकता है। मरीज को डायरिया हो जाता है। उसकी ग्रंथियों में सूजन हो जाती है। मरीज का वजन तेजी से गिरता जाता है।

एड्स के संबंध में गलतफहमी

चूंकि यह लाइलाज रोग है इसलिए इसके संबंध में जानकारी के अभाव में दहशत अधिक है। एचआइवी के वायरस शरीर के बाहर सबसे दुर्बल वायरस है अर्थात शरीर के बाहर ज्यादा देर तक जीवित नहीं रह सकता है लेकिन शरीर के अंदर सबसे शक्तिशाली वायरस है जिसके आगे दवा भी लाचार हो जाती है। इसे याद रखें कि संक्रमित व्यक्ति को छूने से, मच्छर के काटने से, संक्रमित मरीज के साथ नौकरी करने से, संक्रमित मरीज के साथ खाने पीने से, संक्रमित मरीज के कपड़े पहनने से, हाथ मिलाने से या साझा शौचालय के प्रयोग से एड्स नहीं फैलता है।

सावधानियां

सुरक्षित कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए। कंडोम के अलावा अन्य कोई भी गर्भ निरोधक उपाय एड्स के प्रति सुरक्षा नहीं देते हैं। कंडोम के सही ढंग से इस्तेमाल की विधि भी ज्ञात होनी चाहिए। अज्ञात व्यक्ति जिसके चरित्र के बारे में ज्ञात नहीं है के साथ असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए। सुरक्षित रक्त का ही इस्तेमाल करना चाहिये। डिस्पोजेबल इंजेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए। सैलून में नये ब्लेड से सेविंग करानी चाहिए न कि उस्तरा से।

Saturday, September 4, 2010

पंचायत चुनाव : चिह्नित किये गये बखेड़ा वाले मतदान केन्द्र!

पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने बवालिया केन्द्रों को चिह्नित कर दिया है। आसन्न चुनाव के मद्देनजर अति संवेदनशील केन्द्र के रूप में 820 व संवेदनशील केन्द्र के रूप में चिह्नित कर लिए गये हैं। प्रशासन द्वारा चिन्हित संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की विकास खण्डवार संख्या जारी कर दी गयी है। बवाल करने वाले केन्द्रों की संख्या खण्ड विकास वार आकलन करें तो सर्वाधिक अति संवेदनशील केन्द्र विकास खण्ड मनियर में हैं। यहां 155 केन्द्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। विकास खण्ड बैरिया में सबसे कम मात्र 14 केन्द्र अति संवेदनशील हैं। विकास खण्डवार विवरण देखें तो सीयर में 34 संवेदनशील व 55 अति संवेदनशील, बैरिया में क्रमश: 18 व 14, पन्दह में 37 व 37, बांसडीह में 15 व 46, बेरुआरवारी में 7 व 16, गड़वार में 25 व 28, सोहांव में 24 व 37, नवानगर में 14 व 52, नगरा में 21 व 106, चिलकहर में 24 व 71, रसड़ा में 41 व 40, दुबहड़ में 24 व 24, बेलहरी में 13 व 18, हनुमानगंज में 21 व 44, मनियर में 15 व 155, मुरली छपरा में 21 व 19 तथा रेवती में 13 व 58 केन्द्रों को सूचीबद्ध कराया गया है। पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन केन्द्रों पर महकमे की पैनी नजर रहेगी।

पंचायत चुनाव : मतदान का कार्यक्रम घोषित!

जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए प्रथम चरण का मतदान 11 अक्टूबर को प्रात: सात बजे से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम शनिवार को पंचास्थानि चुनावालय को प्राप्त हो गया। आयोग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सरकार चुनाव की अधिसूचना 16 सितम्बर को जारी करेगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना 17 सितम्बर को जारी की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट इस अधिसूचना को जनपद में 18 सितम्बर को जारी करेंगे। निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि द्वारा इसे 20 सितम्बर को सार्वजनिक किया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्यक्रम 23 सितम्बर को प्रारम्भ हो जाएगा जो 25 सितम्बर तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 व 27 सितम्बर को की जाएगी। 28 व 29 सितम्बर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। 29 को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। मतदान 11 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण के लिए नामांकन 26 से 28 सितम्बर तक, नामांकन पत्रों की जांच 29 व 30 सितम्बर, नाम वापसी एक व तीन अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन तीन अक्टूबर तथा मतदान 14 अक्टूबर को होगा। तृतीय चरण में नामांकन 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, नामांकन की जांच चार व पांच अक्टूबर को, उम्मीदवारी वापस लेने का समय 6 व 7 अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन सात अक्टूबर तथा मतदान 20 अक्टूबर को होगा। अंतिम चरण की प्रक्रिया में नामांकन चार व छ: अक्टूबर को, नामांकन की जांच सात से दस अक्टूबर, नाम वापसी 11 व 12 अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन 12 अक्टूबर को तथा मतदान 25 अक्टूबर को होगा। आयोग के अनुसार दो अक्टूबर (गांधी जयंती) आठ अक्टूबर (महाराजा अग्रसेन जयंती) तथा नौ अक्टूबर (मा. कांशी राम निर्वाण दिवस) को निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्य निष्पादित नहीं होंगे।

मतगणना 28 व 30 को

निर्वाचन आयोग ने भीड़ से बचने के लिए इस बार दो दिन मतगणना कराने का निर्णय लिया है। आयोग के मुताबिक सदस्य ग्राम सभा व ग्राम प्रधान पद की मतगणना 28 अक्टूबर को तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत पद की मतगणना 30 अक्टूबर को होगी।

बौद्ध परिपथ के विरोध में जंग की तैयारी!!

बोधगया से सारनाथ तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क 'बौद्ध परिपथ' के लिए भरौली क्षेत्र के किसानों की जमीनों को अधिग्रहीत किये जाने की चर्चा को लेकर किसानों में जबरदस्त उबाल है। उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो क्षेत्र के सारे लोग संगठित होकर यमुना हाइवे की तरह मोर्चा लेने में कतई पीछे नहीं हटेगे। जान दे देंगे लेकिन किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे।

बता दें कि क्षेत्र के किसानों की माथे पर चिंता की लकीरे और तेजी के साथ बढ़ने लगी जब उन्हे पता चला कि प्रस्तावित सड़क के लिए भरौली खास, कुमकुम पट्टी व बघौना खुर्द मौजे में कुल 14 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। सबसे बड़ी विडम्बना है कि अगर जमीन अधिग्रहीत की गयी तो इसके दायरे में आबादी से जुड़े हुए भरौली गांव के साथ ही गोलम्बर पर बने सारे कटरे व दुकानों के अलावा उपजाऊ भूमि भी आ जायेगी। अब जैसे-जैसे जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को नोटिस जारी की जा रही है उनकी चिंता और भी गहराने लगी है। खासकर आबादी के उन सैकड़ों परिवारों की जो जमीन अधिग्रहण के बाद बेघर हो जायेंगे। इसको लेकर क्षेत्र के किसान जिला राजस्व अधिकारी को आपत्ति भी दर्ज करा चुके हैं। यह सड़क पटना से होते हुए बक्सर के सारीमपुर गांव से होकर भरौली, गाजीपुर, सारनाथ तक जायेगी। चर्चा है कि भरौली गांव में चौराहे के पास एक राष्ट्रीय टर्मिनल बस अड्डा के साथ ही एक अतिरिक्त पुल का भी निर्माण किया जायेगा जिसके लिए पर्याप्त जमीन अधिग्रहीत की जायेगी। क्षेत्र के किसान इसको लेकर काफी ऊहापोह में हैं।

महासमर में कामयाबी के लिए झोंकी ताकत!

त्रिस्तरीय पंचायत के लिए महासंग्राम अब मुहाने पर खड़ा है। कभी भी आयोग का शंखनाद हो सकता है। ऐसे में इस महायुद्ध में दोनों ओर के सेनापति अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए धार को पैनी कर रहे हैं। सभी इस बात का विशेष ध्यान रख रहे हैं कि कहीं से कोई कमी न रह जाय। अक्सर दो पक्षों में ही युद्ध होते हैं पर यह युद्ध तिहरा होगा। सभी प्रत्याशी आपस में तो लड़ेंगे ही उनकी लड़ाई प्रशासन से भी होगी। उम्मीदवार येन-केन-प्रकारेण चुनाव को अपने पक्ष में करना चाहेंगे तो प्रशासन का यह लक्ष्य होगा कि चुनाव हर हाल में शांतिप्रिय व निष्पक्ष हो। चुनाव की तैयारियों में लगे प्रत्याशी अब जहां मतदाता सूची से वोटरों का हिसाब किताब कर यह तय करने में जुटे हैं कि चुनाव को अपने पाले में करने के लिए कौन-कौन सी गणित की जाय वहीं प्रशासन भी लेखन सामग्री, नाम निर्देशन पत्र सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था के अलावा निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति को अंतिम रूप देने में जुटा है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इस बार सत्रह ब्लाकों के सत्रह निर्वाचन अधिकारी, जिला पंचायत के लिए एक निर्वाचन अधिकारी सहित कुल बीस आरओ नियुक्त किये जा रहे हैं। इन अधिकारियों का सहयोग करने के लिए कुल 364 सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। साथ ही मतदान को सम्पन्न कराने के लिए कर्मियों की नियुक्ति भी की जा रही है। संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों की सूची तैयार कर बवाल करने वाले तत्वों को चिन्हित भी किया जा रहा है।

प्रशासन ने तय किया चुनावी रेट

पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र व जमानत राशि की घोषणा उप निर्वाचन अधिकारी राम अरज मौर्य ने कर दी है। श्री मौर्य के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए नाम निर्देशन पत्र की कीमत 150 रुपये होगी वहीं इसके लिए जमानत राशि के तौर पर धरोहर के रूप में पांच सौ रुपये जमा करने होंगे। ग्राम प्रधान के लिए यह धनराशि क्रमश: राशि तीन सौ रुपये और दो हजार होगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए भी यह राशि प्रधान के बराबर ही होगी। जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वालों के लिए नाम निर्देशन पत्र पांच सौ रुपये तथा जमानत राशि चार हजार होगी। सीडीओ राम अरज मौर्य के मुताबिक अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व महिलाओं के लिए यह राशि सामान्य प्रत्याशियों से आधी हो जाएगी। कहा कि नाम निर्देशन पत्र तो नकद लेकिन जमानत राशि के लिए प्रत्याशियों को ट्रेजरी चालान लेना होगा।

एक रुपये प्रति पृष्ठ की दर से मिलेगी वोटर लिस्ट

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न करने के लिए आवश्यक मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति निर्वाचन कार्यालय में प्रति पृष्ठ एक रुपये की दर से ट्रेजरी चालान जमा कर प्राप्त की जा सकती है।

तीस हजार खर्च करेंगे प्रधान

पंचायत चुनाव में एक प्रधान को तीस हजार रुपये चुनाव प्रक्रिया के तहत खर्च करने की आजादी होगी जबकि सदस्य जिला पंचायत के लिए यह राशि पचहत्तर हजार हो जाएगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए खर्च की सीमा पच्चीस हजार होगी किन्तु सदस्य ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने वाले सिर्फ पांच हजार रुपये ही खर्च कर पायेंगे। प्रमुख का चुनाव लड़ने वालों को पचहत्तर हजार रुपये खर्च करने की इजाजत होगी पर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए यह राशि दो लाख रुपये होगी।

अभी तक जिन्दा हो सुनते ही अचेत हो गयी गुड़िया !!

मोबाइल फोन पर किसी का काल आया। रिसीव करने पर उधर से मोटी आवाज में किसी ने कहा कि 'अभी तक जिन्दा हो'। इतना सुनते ही किशोरी को लगा जैसे वह करेट की चपेट में हो और अचेत हो गयी। परिजनों ने आननफानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह घटना गुरुवार की शाम करीब सात बजे की है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की गुड़िया (17 वर्ष) पुत्री विजय बिंद का कहना है कि वह शाम को खाना बना रही थी कि अचानक उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन रिसीव करने गयी तो स्क्रीन पर कोई नम्बर था ही नहीं केवल काल लिखा था। बटन दबाते ही भारी व डरावनी आवाज में उधर से किसी ने कहा कि अभी तक जिंदा हो। गुड़िया ने बताया कि जैसे ही मैं इधर से कुछ बोलना चाही कि शरीर में खूब तेज झटका लगा और मैं बेहोश होकर गिर गयी। पास में खड़ी उसकी छोटी बहन सरिता ने बताया कि गुड़िया की हालत देख मैं डर गयी और चिल्लाने लगी। इतने में उसकी चाची उर्मिला व पुष्पा भी आ गयीं। इन दोनों महिलाओं का कहना है कि जब हम लोगों ने उसे छुआ तो हमें भी तेज झटका लगा। बहरहाल परिजन गुड़िया को निजी चिकित्सक के यहां ले गये। कुछ देर बाद उसने उसे बलिया रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि गुड़िया को बेहोशी की हालत में ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह काफी देर बाद जब होश आया तो वह बोल नहीं पा रही थी। यहां तक कि अपना नाम भी नहीं बता पा रही थी। धीरे-धीरे जब वह सामान्य स्थिति में आयी तो आपबीती बतायी।

हार्मोनल प्राब्लम से हुआ ऐसा : डा.अश्विनी

जिला चिकित्सालय के डा.अश्रि्वनी सिंह का कहना है कि गुड़िया का इलाज मैंने ही किया। किशोरावस्था में कमजोर मानसिक बुद्धि वाले इंसान को कभी-कभी हार्मोनल प्राब्लम की वजह से इस तरह की दिक्कतें हो जाती हैं। बाकी इसमें ऐसा कुछ नहीं है। अब मरीज सामान्य स्थिति में है।

Thursday, September 2, 2010

अखबारों में प्रकाशित समस्याओं को गंभीरता से लें !

समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेकर समस्त अधिकारी उनका शीघ्र निस्तारण करायें। मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में समस्याओं के निस्तारण में की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया है कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में शीघ्र करा दिया जाय। समय सीमा बताते हुए कहा कि सामान्य समस्या सात दिन तथा जटिल समस्या प्रत्येक दशा में पन्द्रह दिन के अन्दर निस्तारित हो जानी चाहिए। तहसील दिवस के प्रति अधिकारियों की गिरती दिलचस्पी पर कहा कि संबन्धित उपजिलाधिकारी अनुपस्थित अधिकारियों की सूची उपलब्ध करायें ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

मिड-डे-मील को भी देखें बीडीओ

सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले प्रधान व सचिवों को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कहा है कि यदि किसी भी विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार बनता नहीं पाया गया तो संबंधित सचिव को निलम्बित करते हुए प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को एमडीएम की जांच करने का निर्देश देते हुए कहा है कि एमडीएम पंजिका पर खाद्यान्न व धनराशि का विवरण देते हुए हस्ताक्षर नहीं किया गया तो संबंधित को कतई नहीं बख्शा जाएगा।