Saturday, September 4, 2010

पंचायत चुनाव : मतदान का कार्यक्रम घोषित!

जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए प्रथम चरण का मतदान 11 अक्टूबर को प्रात: सात बजे से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम शनिवार को पंचास्थानि चुनावालय को प्राप्त हो गया। आयोग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सरकार चुनाव की अधिसूचना 16 सितम्बर को जारी करेगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना 17 सितम्बर को जारी की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट इस अधिसूचना को जनपद में 18 सितम्बर को जारी करेंगे। निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि द्वारा इसे 20 सितम्बर को सार्वजनिक किया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्यक्रम 23 सितम्बर को प्रारम्भ हो जाएगा जो 25 सितम्बर तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 व 27 सितम्बर को की जाएगी। 28 व 29 सितम्बर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। 29 को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। मतदान 11 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण के लिए नामांकन 26 से 28 सितम्बर तक, नामांकन पत्रों की जांच 29 व 30 सितम्बर, नाम वापसी एक व तीन अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन तीन अक्टूबर तथा मतदान 14 अक्टूबर को होगा। तृतीय चरण में नामांकन 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, नामांकन की जांच चार व पांच अक्टूबर को, उम्मीदवारी वापस लेने का समय 6 व 7 अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन सात अक्टूबर तथा मतदान 20 अक्टूबर को होगा। अंतिम चरण की प्रक्रिया में नामांकन चार व छ: अक्टूबर को, नामांकन की जांच सात से दस अक्टूबर, नाम वापसी 11 व 12 अक्टूबर, चुनाव चिन्ह आवंटन 12 अक्टूबर को तथा मतदान 25 अक्टूबर को होगा। आयोग के अनुसार दो अक्टूबर (गांधी जयंती) आठ अक्टूबर (महाराजा अग्रसेन जयंती) तथा नौ अक्टूबर (मा. कांशी राम निर्वाण दिवस) को निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्य निष्पादित नहीं होंगे।

मतगणना 28 व 30 को

निर्वाचन आयोग ने भीड़ से बचने के लिए इस बार दो दिन मतगणना कराने का निर्णय लिया है। आयोग के मुताबिक सदस्य ग्राम सभा व ग्राम प्रधान पद की मतगणना 28 अक्टूबर को तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत पद की मतगणना 30 अक्टूबर को होगी।

No comments:

Post a Comment