Saturday, September 4, 2010

पंचायत चुनाव : चिह्नित किये गये बखेड़ा वाले मतदान केन्द्र!

पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने बवालिया केन्द्रों को चिह्नित कर दिया है। आसन्न चुनाव के मद्देनजर अति संवेदनशील केन्द्र के रूप में 820 व संवेदनशील केन्द्र के रूप में चिह्नित कर लिए गये हैं। प्रशासन द्वारा चिन्हित संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की विकास खण्डवार संख्या जारी कर दी गयी है। बवाल करने वाले केन्द्रों की संख्या खण्ड विकास वार आकलन करें तो सर्वाधिक अति संवेदनशील केन्द्र विकास खण्ड मनियर में हैं। यहां 155 केन्द्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। विकास खण्ड बैरिया में सबसे कम मात्र 14 केन्द्र अति संवेदनशील हैं। विकास खण्डवार विवरण देखें तो सीयर में 34 संवेदनशील व 55 अति संवेदनशील, बैरिया में क्रमश: 18 व 14, पन्दह में 37 व 37, बांसडीह में 15 व 46, बेरुआरवारी में 7 व 16, गड़वार में 25 व 28, सोहांव में 24 व 37, नवानगर में 14 व 52, नगरा में 21 व 106, चिलकहर में 24 व 71, रसड़ा में 41 व 40, दुबहड़ में 24 व 24, बेलहरी में 13 व 18, हनुमानगंज में 21 व 44, मनियर में 15 व 155, मुरली छपरा में 21 व 19 तथा रेवती में 13 व 58 केन्द्रों को सूचीबद्ध कराया गया है। पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन केन्द्रों पर महकमे की पैनी नजर रहेगी।

No comments:

Post a Comment