Friday, May 28, 2010

संवरू बांध की टीम ने जीता खिताब !

बलिया । नगवा स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर के समीप चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सवरू बांध की टीम ने नगवा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। कांग्रेस नेता परिपूर्णानंद पाण्डेय ने विजेता व उप जेता को संबंधित ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल में या तो जीत होती है या हार इसलिए खिलाड़ियों को हार से निराश न होकर उन्हें अपने प्रदर्शन में निखार लानी चाहिए। उन्होंने शासन- प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि खेलों के उत्थान के लिए ठोस पहल करें। इस अवसर पर अनिल पाठक, भरत पाठक, भुवर पाठक, गनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Monday, May 24, 2010

समाज में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि : डा.राम बाबू !

रसड़ा (बलिया) । शिक्षा के बलबूते ही व्यक्ति समाज में रचनात्मक कार्य संस्कृति स्थापित रखने में समक्ष होता है। समाज के नवसृजन में भी शिक्षा की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पवित्र मंशा को सही मायने में जीवन्त करने के लिए जरूरी है कि प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाये तथा सम्पूर्ण समाज को शिक्षित बनाया जाये।

यह बातें नगर के प्रमुख चिकित्सक डा. राम बाबू वर्मा ने कही। वे शनिवार को स्थानीय श्री शिव सरस्वती बालिका इण्टरमीडिएट कालेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त सत्या गुप्ता, मधुरावत, रोहित, अजय राजभर, परमजीत राजभर तथा झांसी की रानी वेस्ट पुरस्कार से कुमारी संजीव एवं अन्य संस्कृति कला प्रदर्शन के लिए अंजली, प्रियंका, रीमा को सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि डा. जेपी वर्मा एवं व्यापार मण्डल के महामंत्री राकेश चन्द्र अग्रवाल ने विजेताओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देवेन्द्र कुमार, रामकृष्ण, प्रबंधक रणछोड़ दास अग्रवाल, आशा वर्मा, अनिल चौहान आदि ने भी विचार रखे। संचालन प्रधानाचार्य शिव जी वर्मा ने किया।

प्रभावी समय प्रबंधन ही शिक्षण अधिगम का आधार : प्रो.रामशरण !

बलिया । सतीश चन्द्र कालेज इगनू अध्ययन केन्द्र पर चल रहे बीएड कार्यशाला के प्रारम्भिक सत्र को सम्बोधित करते हुए शनिवार को समन्वयक प्रो.रामशरण पाण्डेय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए समय प्रबंधन पर बल देना जरूरी है क्योंकि प्रभावी समय प्रबंधन ही अर्थपूर्ण शिक्षण अधिगम का आधार स्तम्भ है। पूर्ण सत्र को सम्बोधित करते हुए डा.देवेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण शिक्षा सिर्फ सैद्धान्तिक अवधारणा न होकर एक जीवन पद्धति है। पर्यावरण शिक्षा अवधारणात्मक रूप से मूल्योन्मुखी है। इसके द्वारा छात्रों में पर्यावरण चेतना व सकारात्मक अभिवृत्ति विकसित की जा सकती है। दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए डा.नित्यानंद तिवारी ने कक्षा शिक्षण में क्रियात्मक शोध की प्रासंगिकता पर बल दिया। कहा कि क्रियात्मक शोध द्वारा तात्कालिक समस्याओं का समाधान कर कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यशाला को डा.ओंकार सिंह, डा.अशोक कुमार तिवारी, डा.शैलेन्द्र सिंह, डा.मान सिंह, डा.अरविन्द उपाध्याय आदि ने भी सम्बोधित किया।

बलिया की खो-खो खिलाड़ी मृगेन्दु भारतीय टीम में शामिल !

बलिया। गत वर्ष सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की कप्तान रही बलिया की मृगेंदु राय को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। वह पुणे में इसी वर्ष नवम्बर में होने वाली एशियन खो-खो चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि वह बलिया ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की पहली महिला खो-खो खिलाड़ी है जिसका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है

मृगेंदु के चयन से बलिया में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमी उसकी इस कामयाबी पर जहां फूले नहीं समा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उसकी सहेलियों ने एक-दूजे को मिठाई खिला कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिजनों को भारतीय टीम में उसके चयन की जानकारी जैसे ही मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आवास पर उस दौरान उसकी बड़ी बहन अंशु ही मौजूद थी जबकि उसके मम्मी-पापा सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत फुलवरिया अपने पैतृक गांव गये थे। मृगेंदु की इस कामयाबी पर अंशु के पांव जमीं पर नहीं पड़ रहे थे। अंशु ने कहा कि मृगेंदु की यह कामयाबी उसकी कड़ी मेहनत की देन है। उस समय मृगेन्दु की इस जनपद में मौजूदगी नहीं थी।

Monday, May 10, 2010

मानव को ममता प्रदान करने वाला ग्रंथ है मानस : अमर !

सहतवार (बलिया), निप्र । श्री चैनराम बाबा की तपोस्थली पर श्री विष्णु महायज्ञ के छठवें दिन प्रवचनकर्ता अमरनाथ त्रिपाठी ने कहा कि श्रीराम चरित्र मानस विश्व के सम्पूर्ण मानव को ममता प्रदान करने वाला है। इसी क्रम में काशी से पधारी नीलमणि शास्त्री ने कहा कि पिता और पुत्र का सम्बन्ध स्वार्थ व प्रेम का है। कहा राम का नाम लेने से मन के कुविचार निकल जाते हैं। इसी क्रम में आचार्य महेश पाण्डेय, पाला नंद जी महाराज, सत्य नारायण समेत अन्य विद्वानों ने प्रवचन के दौरान कई प्रसंग सुनाये।

नाग नथैया देखने चैन पोखरे पर उमड़ा जन सैलाब

सहतवार : श्री चैनराम बाबा समाधि स्थल पर चल रहे नौ कुण्डीय विष्णु महायज्ञ में नाग नथैया के रोचक दृश्य को देखने के लिए रविवार को पोखरे पर हजारों का रेला उमड़ा रहा। वृंदावन मथुरा से पधारे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार विजेता टीवी कलाकार पं.मुरारी लाल तिवारी के गीतों ने भी इस दौरान धूम मचायी। गिरिराज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति के कलाकार गोविन्द तिवारी ने कृष्ण की भूमिका का जीवंत अभिनय किया। जन सैलाब को नियंत्रित करने के लिये स्थानीय यज्ञ कमेटी के कार्यकर्ताओं संग सहतवार पुलिस मुस्तैदी से डटी रही। यह कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला। अन्त में श्रीकृष्ण ने कलिया नाग को मारकर गोकुल वासियों को उससे मुक्ति दिलायी। इस अवसर पर चेयरमैन स्वर्णप्रभा सिंह, सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू, अजय सिंह, जंग बहादुर सिंह, पवन कुमार, भानू प्रताप सिंह, उमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

शंकर सभी पुराणों के आदि प्रवर्तक: नीलमणि

सहतवार (बलिया): श्री चैनराम बाबा समाधि स्थल पर चल रहे विष्णु महायज्ञ में प्रवचन के दौरान नीलमणि शास्त्री ने कहा कि शंकर सभी पुराणों के आदि प्रवर्तक है। सभी पुराणों में वे ही श्रेष्ठ हैं। शिव पुराण के श्रवण से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण की कथा सबसे पहले भगवान शिव ने अपने गण नंदी को सुनायी थी।

विकास के फ्रेम से जिले का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण :नारद !

बलिया । नगर सहित पूरे जनपद में सड़क, बिजली, पानी सहित ठप पड़े विकास कार्य इस बात की गवाही के लिए पर्याप्त हैं कि जनप्रतिनिधि जनता से सीधे जुड़े मुद्दों को कितना तवज्जो देते है। यह बातें बातें पूर्व राज्यमंत्री नारद राय ने रविवार को सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं। श्री राय ने नगर की एक-एक समस्या पर बिन्दुवार चर्चा की तथा बताया कि किस तरह से वर्चस्व की लड़ाई के चलते विकास का मुद्दा गौण होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के विकास फ्रेम से बलिया का गायब होना यह बताता है कि जनप्रतिनिधि किस तरह गूंगे-बहरे बने हुए हैं। राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित धनराशि में बलिया केसाथ हुई हकतल्फी पर उन्होंने कहा कि जिस जिले से छ: विधायक सत्ता पक्ष के हों और विकास के एजेण्डे से जनपद ही गायब हो तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति और क्या हो सकती है। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारे ही कार्यो का श्रेय लिया जा रहा है। सीवरेज पर कहा कि डैमेज सड़क की मरम्मत का कार्य कार्यदायी संस्था से निकाल कर नपा और पीडब्लूडी को देना यह बताता है कि स्थानीय नेताओं ने अपने लाभ के लिए टेण्डर कमेटी से संशोधन कराया है। मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये आहरित होने के बाद भी कार्य प्रारम्भ न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि आखिर किन परिस्थितियों में नपा और पीडब्लूडी ने क्रमश: एक करोड़ बयासी लाख व एक करोड़ पाने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं कराया। नगर पालिका पर कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में यह प्राविधान किया गया था कि पालिकाएं स्वावलम्बी हों। इस विषय पर अमल भी हुआ और तय हुआ कि रिवालविंग फण्ड के साठ फीसदी पैसे का प्रयोग स्थायी निर्माण में होगा। स्थानीय नपा को मजबूत बनाने के लिए लोहिया बाजार का निर्माण शुरू हुआ पर दुर्भाग्य कि राजनीतिक वर्चस्व की जंग में आज निर्माण ठप पड़ा है। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 16 मई तक बिजली, पानी, सड़क सहित ज्वलंत मुद्दों पर विचार करते हुए कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो 17 मई को सपा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगी।

Saturday, May 8, 2010

सदा जीवित रहेगी अंचल जी की अमिट पहचान : चन्द्रशेखर !

स्थानीय जूनियर हाईस्कूल के सभागार में समाजवाद के सजग प्रहरी पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल के असामयिक निधन से मर्माहत समाजवादी पार्टी रसड़ा द्वारा शुक्रवार को सर्वदलीय श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें स्व. अंचल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी।

सपा नेता चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि समाजवाद के संघर्षो में स्व. अंचल की ऐतिहासिक भूमिका रही है। उनके निधन से समाजवादी राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है। कहा कि राजनीति में अंचल ने अपनी पहचान कायम की है वह सदा जीवित रहेगी। क्रान्तिकारी स्मारक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय, सजपा के जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा कि अंचल के निधन से समाजवादी आन्दोलन की क्षति तो हुई ही है साथ ही उनका व्यक्तिगत नुकसान भी हुआ है।

सभा को भाजपा के शिवभूषण तिवारी, हर्षनारायण सिंह, कांग्रेस के शिवजी तिवारी , दीनानाथ सिंह, बुन्देला कन्नौजिया, अधिवक्ता मंजीत सिंह, सियाराम यादव, सपा के संजय यादव, रवीन्द्र यादव, विजय शंकर यादव, लल्लन यादव, डा. बालचन्द्र राम, विजय ठाकुर, अभय सिंह रिंकू, जब्बार अन्सारी, जहीर अन्सारी तथा समाज सेवी सुरेश राम ने सम्बोधित किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता सपा विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष विजय शंकर यादव तथा संचालन महासचिव पुरुषोत्तम यादव ने किया।

सबसे बड़ा शत्रु है अहंकार दूर करे इसे : कृष्णा देवी !

बलिया । स्थानीय रामलीला मैदान में चार दिवसीय गीता भागवत सत्संग में संत आसाराम बापू की कृपापात्र शिष्या कृष्णा देवी ने भगवान नाम जप का बखान की तथा आरोग्य जीवन जीने का गुर सिखलाया। तीन घंटे तक चले सत्संग में बीच-बीच में हो रहे भजन कीर्तन पर श्रद्धालु श्रोता झूमते रहे। बारिश के कारण शुक्रवार को सुबह का सत्संग नहीं हो सका। साध्वी कृष्णा देवी ने कहा कि जिस किसी ने सच्चे मन से एक बार प्रभु का नाम स्मरण कर लिया तो उसे इस मृत्युलोक से मुक्ति मिल जायेगी। इसलिए सब कुछ छोड़कर सच्चे मन से प्रभु का स्मरण अवश्य करना चाहिए। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो कोई सब कुछ छोड़कर मेरे शरण में आ जाता है उसे मै सभी पापों से मुक्त करते हुए मोक्ष प्रदान करता हूं। जो कोई मेरी शरण में आ जाता है वह इस भवसागर से तर जाता है। अहंकार को सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कृष्णा देवी ने कहा कि महाभारत का मूल कारण दुर्योधन का अहंकार ही था। श्रोताओं से कहा कि मन से अहंकार को मिटाने के लिए अपने से सुन्दर, धनवान, बलवान, गुणवान को देखो, स्वत: अहंकार समाप्त हो जायेगा। अहंकार मिटाने का सबसे सुगम तरीका साधु-संतो की शरण में जाना है। सद्गुरु की महिमा को रखते हुए साध्वी ने कहा कि जो सद्गुरू को नहीं समझा वह जगतगुरू को समझ नहीं सकता। नशे से दूर रहने की सीख देते हुए उसे दूर करने के उपाय भी बताई। युवा जागृति एवं नशा उन्मूलन अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। साइटिका, सुगर जैसे कई रोगों का निदान उन्होंने प्राणायाम के द्वारा दूर करने के तरीके सुझाये।

Friday, May 7, 2010

कानून की जानकारी देना विधिक साक्षरता का उद्देश्य : सीजेएम !

बलिया । कोई भी जन सामान्य जिन्हें छोटे-मोटे कानून की जानकारी नहीं है उन्हे कानून के साथ अधिकार की जानकारी देना ही विधिक साक्षरता का मूल उद्देश्य है।

उक्त उद्गार सचिव प्राधिकरण सीजेएम पीपी यादव ने जिला जज बीके श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सहायता सप्ताह के अवसर पर प्राथमिक पाठशाला बन्धुचक के प्रांगण में बुधवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। इससे पूर्व सीजेएम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कुमार निशा, कृष्णाकांत ने स्वागत व कुमारी रूबी ने दहेज गान प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने बाल मजदूर, बाल विवाह व कानून के विविध पहलुओं पर चर्चा की। इससे पूर्व सिविल जज चतुर्थ सौरभ सक्सेना ने सूचना का अधिकार अधिनियम को समझाया। कार्यक्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन दीनानाथ चौधरी, नगरपालिका के चेयरमैन संजय कुमार उपाध्याय, प्रमुख प्रतिनिधि दुबहड़ शैलेश धूसिया, यूपी सिंह, रामजी ठाकुर, रामप्यारे सिंह, संजय गिरि, हरिकृष्ण यादव, फारूख इमान सिद्दीकी, अरुण कुमार (पश्चिमी मुंसिफ), राजेश कुमार पाण्डेय आदि ने कानून के साथ ही अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। विजय शंकर यादव (एड.) ने न्यायिक अधिकारियों व विशिष्ट लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन सदस्य प्राधिकरण अजीत कुमार सिंह (एड.) ने किया।

जरूरतमंदों को मिले छत की छांव, कवायद तेज !

बलिया। लोक कल्याणकारी राज्य में रोटी,कपड़ा मकान की जिम्मेदारी सरकार की होती है। रोटी,कपड़े का जुगाड़ जैसे-तैसे चल रहा है। सरकार ने देश के गरीबों की स्थिति सुधारने की कवायद में गरीबों को मुफ्त आवास देने हेतु कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना बनायी। इस योजना के तहत नगर क्षेत्रों में आवासों का निर्माण कराया गया। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को आवास मुहैया कराना था। सरकार ने लाभार्थियों की पात्रता के मापदण्डों का पुन: निर्धारण करते हुए इसमें विधवाओं और विकलांगों को प्राथमिकता दिये जाने का निर्देश दिया। शासन ने निर्देश दिये कि सबसे पहले भूतल पर विकलांगों को आवास दिये जायें। उसके बाद वरीयता क्रम में विधवाओं को आवास उपलब्ध कराए जायें। जनपद में कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत कुल 1500 आवासों का निर्माण हुआ। इसमें से अभी तक कुल 804 आवासों को ही आवंटित किया गया है बाकी बचे हुए आवासों के आवंटन हेतु सर्वे का कार्य चल रहा है। पूरे जनपद में बनाये गये आवासों में चितबड़ागांव में कुल 732 आवास बनाये गये जिसमें अभी केवल 271 आवासों को आवंटित किया गया है। बाकी बचे 461 आवासों पर सर्वे किया जा रहा है। बांसडीह नगर क्षेत्र में 324 आवास बनाये गये हैं जिसमें 136 का आवंटन किया जा चुका है। बलिया नगर में कुल 372 आवास बने हैं जिसमें 326 आवास आवंटित किये जा चुके है। सिकन्दरपुर में कुल 72 आवास बने जहां सारे आवासों का आवंटन हो चुका है। इसमें अगर मानक के अनुरूप आवास आवंटन की बात की जाये तो जनपद में सारे आवास लाटरी सिस्टम से ही आवंटित किये गये। इसमें विधवा और विकलांगों के लिए सिर्फ इतना ही प्रयास किया गया है कि विकलांगों के लिए भूतल आरक्षित रखा गया है। जो विकलांग आवेदन किये उनको आवास आवंटित किया गया लेकिन वह भी लाटरी सिस्टम से ही। हालांकि कितने पात्र विकलांगों को आवास दिया गया इसका सही आंकड़ा अनुपलब्ध है। ऐसी स्थिति में यानि लाटरी सिस्टम में कितने पात्र लाभान्वित होंगे निश्चित नहीं है। विकलांग-विधवाओं के अतिरिक्त गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को भी आवासों का आवंटन जनपद में इसी पद्वति से किया गया है। जनपद में आवासों के आवंटन में ऐसे बहुत सारे पात्र हैं जो इस आस में दफ्तरों का चक्कर जरूर लगा रहे कि शायद पात्रता की सूची में वे भी आ जायें।

विकलांगों को भूतल पर मिलेगा आवास: एडीएम

बलिया : कांशीराम शहरी आवास योजना के आवंटन में विकलांगों व विधवाओं को प्राथमिकता दिये जाने के सवाल पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके द्विवेदी का कहना है कि भरसक यह प्रयास किया गया है कि विकलांगों को भूतल पर ही आवास मिले, पर यह बताने में असमर्थता जाहिर किया कि कितने विकलांगों ने आवेदन किया और कितने को भूतल पर आवंटन किया गया। कहा कि अभी आवंटन प्रक्रिया अण्डर प्रासेस है तथा शासन के दिशा निर्देशों का पालन अक्षरश: हो यह प्रयास जारी है।

मर्यादा पालन की शक्ति आती है सत्संग से : कृष्णा देवी!

बलिया । जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मनुष्य में विवेक का होना आवश्यक है। शास्त्रों में लिखा है कि बिनु सत्संग विवेक न होई। सत्संग से मन शांत हो जाता है। मर्यादा पालन की शक्ति आती है और भगवान के प्रति प्रीति बढ़ती है। जब भगवान के प्रति प्रीति बढ़ेगी तो आपके अंदर सद्विचार पैदा होते हैं। सद्विचार आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। स्थानीय रामलीला मैदान में गुरुवार को सायं काल चार दिवसीय सत्संग का शुभारंभ संत आसाराम बापू की कृपा पात्र शिष्या कृष्णा देवी ने किया। ईश वंदना व गुरु वंदना के बाद आरती हुई। उन्होंने सत्संग महिमा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान शिव ने पार्वती से बताया कि सत्संग उसे ही मिलता है जिस पर मेरी कृपा होती है। रामायण में श्रीराम प्रभु तथा श्रीमद् भागवत गीता में भी श्रीकृष्ण ने ऐसा ही कहा है। महामंत्र का संकीर्तन करते हुए कृष्णा देवी ने बताया कि शुक देवजी ने राजा परीक्षित से कहा है कलियुग में भी जो ईश्वर का नाम का जप करेगा उसके घर में कलियुग का प्रवेश न होकर ईश्वर का वास होगा। स्वस्थ रहने के लिए नियमित प्राणायाम पर भी बल दिया। सुबह का सत्संग 8 बजे से तथा सायं काल का सत्संग पांच बजे से होगा।

Monday, May 3, 2010

अंचल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब !

बिल्थरारोड (बलिया)। पूर्व राज्यमंत्री शारदानंद अंचल की शव यात्रा में सोमवार को लगभग 35 हजार लोग शामिल हुए और अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।

श्री अंचल के पैतृक गांव पशुहारी से सुबह साढ़े नौ बजे निकली शव यात्रा के दौरान हर गांव व चट्टी चौराहे पर हर वर्ग के बच्चे, बूढ़े, जवान पुरुष व महिलाओं ने अपने लोकप्रिय नेता का अंतिम दर्शन किया। शव यात्रा पशुहारी से डम्बर बाबा की परती होते हुए कृषि मंडी, मधुबन मार्ग व बस स्टेशन होते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहा के रास्ते नगर में प्रवेश कर रेलवे चौराहा से सोनाडीह मार्ग के रास्ते चौकिया मोड़ व उभावं से सीधे तुर्तीपार घाट पर पहुंची। सात किलोमीटर की इस दूरी को अपार जनसमूह के साथ लगभग साढ़े तीन घण्टे में तय किया गया। शव यात्रा में लगभग दो सौ लग्जरी गाड़ियां व हजारों बाइकें भी शामिल थीं। जहां मुखाग्नि उनके पुत्र वीरेन्द्र यादव ने दी।

लाखों लोगों के चहेते व गरीबों की आवाज रहे अपने पिता शारदानंद अंचल को मुखाग्नि देते ही उनके पुत्र वीरेन्द्र यादव की आंखें भर आयीं। साथ मौजूद बड़े पुत्र व सपा के जिला सचिव जयप्रकाश यादव, नागेन्द्र यादव के अलावा तट पर मौजूद हजारों लोगों का गला रूंध गया व आंखें डबडबा आयीं।

शव यात्रा के साथ घाघरा नदी तट पर पहुंचे सपा के प्रदेश महासचिव व गाजीपुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, नारद राय, सनातन पाण्डेय, राम गोविंद चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, एमएलसी पप्पू सिंह, सपा जिला अध्यक्ष मो. रिजवी, पूर्व अध्यक्ष आद्याशंकर यादव, मत्स्य विभाग के पूर्व चेयरमैन रमेशचंद्र साहनी, पूर्व मंत्री शाकिर अली, पूर्व एमएलसी देवरिया राम नगीना यादव, पूर्व एमएलसी गोरखपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, मऊ पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, सलेमपुरपूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, गोरखपुर पूर्व अध्यक्ष चंद्रबली यादव, रामदरश विद्यार्थी, फजील अहमद, नीरज तिवारी, सपा के वरिष्ठ नेता रामाश्रय अम्बेडकर उर्फ भॉतू, रामभवन राम, गोरख पासवान, शम्भू आचार्य आदि भी श्री अंचल को नम आंखों से अंतिम विदाई दिए।

शव यात्रा व अंत्येष्टि में बलिया के अलावा गोरखपुर, बस्ती, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, वाराणसी, चंदौली आदि पूर्वाचल के तमाम जिलों के आला नेता व विभिन्न दलों के लोगों ने शिरकत की।

इस दौरान नगर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और पशुहारी के घरों में चूल्हे नहीं जले। सबकी निगाहे सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव को ढूंढ रहीं थीं जिनका कार्यक्रम अंतिम समय में अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था।

सर्वदलीय शोक सभा आज

बिल्थरारोड : पूर्वाचल के लोकप्रिय सपा नेता व समाजवादी राजनीति के पुरोधा शारदानंद अंचल के निधन पर समाजवादी पार्टी द्वारा सर्वदलीय शोकसभा मंगलवार को स्थानीय रेलवे चौराहे पर अपराहन चार बजे से होगी।

इसकी जानकारी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव व वरिष्ठ सपा नेता ध्रुव यादव ने दी है।

सबको कचोट रहा शारदानंद का जाना !

बलिया। लोकतंत्र सेनानी, पूर्व मंत्री उप्र सरकार, शारदानंद अंचल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए समाजवादी नेता शुभ्रांशु शेखर पाण्डेय, जेपी विचार मंच के अध्यक्ष द्विजेन्द्र कुमार मिश्र, कुंवर सिंह इंटर कालेज के प्रवक्ता अजय बहादुर सिंह, सपा नेता नृपेन्द्र मिश्र वागी, तथा अधिवक्ता प्रमोद शुक्ल, संतोष शुक्ल ने कहा कि अंचल कार्यकर्ता से नेता बने जिसके चलते जनता जनार्दन में उनकी गहरी पैठ थी। डा.राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर स्व. लोक बंधु राजनारायण, जनेश्वर मिश्र के नेतृत्व में समाजवादी समाज की स्थापना हेतु अंचल ने काफी दिनों तक संघर्ष किया। अंचल के निधन से समाजवादी पार्टी को गहरा धक्का लगा है। फिर भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और अंचल के परिजनों को धैर्य से काम लेना चाहिए। नेताओं ने अंचल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

रेवती प्रतिनिधि के अनुसार सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक रविवार को आयोजित क र उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में ग्राम प्रधान राजकिशोर यादव, नरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान उदयशंकर पाण्डेय, रणजीत सिंह, डा.एसबी यादव, गौरीशंकर यादव, योगेन्द्र यादव, हैप्पी पाण्डेय, विनोद केशरी आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सपा ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह व संचालन प्रवक्ता गजेन्द्र नाथ सिंह ने किया।

इसी क्रम में दलछपरा ग्रामसभा में डब्लू तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में स्व.अंचल को 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

बेरुआरबारी प्रतिनिधि के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक शारदानंद अंचल के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के सभी समाजवादी व बुद्धजीवियों में शोक की लहर दौड़ गयी। स्थानीय चट्टी पर सपा ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। शोक सभा में मुख्य रूप से डा.आफताब अहमद, संजय सिंह, धनजी सिंह, नारायन जी पाण्डेय, संतोष सिंह, आशीष प्रताप सिंह, बल्लू सिंह, डा.डीके शुक्ला आदि रहे।

रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार समाजवादी पार्टी के पुरोधा, पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल के निधन से रसड़ा क्षेत्र में सोमवार को भी भारी शोक छाया रहा तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सिलसिला जारी रहा।

इस क्रम में बसपा के जिला सचिव बीरबल राम, हाजी नुरुल बशर अंसारी, इनल सिंह, जयराम गौतम आदि ने अंचल के निधन पर काफी दुखद जताते हुए अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

इसी प्रकार माकपा के राम छबीला सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष राधेश्याम यादव, महामंत्री अरुण कुमार सिंह मुन्ना, सपा के चन्द्रमा सिंह, कांग्रेस के मंजीत सिंह, शिवजी तिवारी, असपा के सत्यनारायण, युवजन सपा के अरविन्द गिरी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, कृष्णा नन्द पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सजपा के बलवन्त सिंह, नपा वशिष्ठ नारायण सोनी, जहीर अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्ददीप सिंह ने भी अंचल के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

इन्दरपुर प्रतिनिधि के अनुसार विधायक सनातन पाण्डेय के आवास पर विधायक प्रतिनिधि कालिका यादव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सपा जनों ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर बाबू लाल गुप्ता, राम प्रकाश यति, विपेन्द्र सिंह, अफजाल कुरैशी, श्याम लाल यादव आदि उपस्थित रहे।

चिलकहर प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व मंत्री अंचल के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। इस क्रम में सोमवार को स्थानीय बाजार में सपा नेता विजय शंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नेताओं ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर सतीश सिंह, अवधेश तिवारी, राधेश्याम यादव, शिव परसन राम, राम जी चौरसिया, मदन जी आदि उपस्थित रहे।

सुखपुरा प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के स्थानीय इकाई की एक आपात बैठक सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल में गणेश शरण गुप्त की अध्यक्षता में सोमवार को हुई जिसमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंचल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया। बैठक में केपी चमन, अजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, डा.विनय कुमार सिंह ने भी अंचल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। संचालन रमाकांत प्रसाद ने किया।

एक अन्य समाचार के अनुसार सपा की स्थानीय इकाई ने भी अंचल के निधन को पार्टी व समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। सपा द्वारा आयोजित शोक सभा में हरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह पप्पू, शिवजी यादव, प्रवीण सिंह, डा.सरफुल हक, कलीम वारसी, श्याम बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। कांग्रेस की ब्लाक इकाई ने भी अंचल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। ब्लाक अध्यक्ष बरमेश्वर पाण्डेय, अबरार अहमद, विजय शंकर पाण्डेय ने भी अंचल के निधन को प्रदेश की राजनीति का अपूर्णीय क्षति बताया।

रतसर प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के बिका भगत के पोखरे पर पूर्व मंत्री अंचल के निधन पर सोमवार को एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सभा में लाल साहब, लक्ष्मण राय, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अवधेश पाण्डेय, वंशीराम, रामेश्वर यादव, प्रभु जी, योगन्द्र यादव, सुभाष गुप्ता, जितेन्द्र यादव, नईम अहमद, मेराज अहमद, जय प्रकाश यादव, शिवानंद यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता बेचू गोंड तथा संचालन रमाशंकर यादव दाढ़ी ने किया।

चितबड़ागांव प्रतिनिधि के अनुसार समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल के निधन से शोकाकुल लोगों ने विभिन्न स्थानों पर शोक सभाएं कर सम्वेदना व्यक्त की। क्षेत्र के बढ़वलिया गांव में सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष विवेकानंद यादव की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में पूर्व सहकारिता मंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। क्रय विक्रय सहकारी समिति चितबड़ागांव पर आयोजित शोक सभा में पूर्व मंत्री के आकस्मिक निधन को समाजवादी आंदोलन की एक कड़ी का टूट जाना बताया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजय यादव ने किया

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा फेफना में शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जूनियर हाईस्कूल फेफना के प्रांगण में एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष शशिकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में विशेष रूप से उपस्थित एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि समाजवादी नेता के निधन से ग्रापए ने अपना शुभ चिंतक एवं जनपद ने एक जननेता को खो दिया है। इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, पत्रकार उमाशंकर चौधरी, किसान मिश्रा, अमित कुमार उर्फ पप्पू पाण्डेय, नवीन कुमार गुप्ता, ददन यादव, अम्बरीश तिवारी सहित क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित थे। संचालन छोटे लाल चौधरी ने किया।

बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शारदा नन्द अंचल के निधन पर द्वाबा के विभिन्न स्थानों पर शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैरिया में युवा नेता शैलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रोशन गुप्त, अशोक सिंह यादव, निर्भय सिंह गहलौत, मंतोष यादव, दयानन्द सिंह बुलेट, भुवर सिंह, लालू यादव, पदुम प्रसाद गुप्ता व अरविंद सिंह सेंगर आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसी क्रम में लालगंज में वरिष्ट नेता सुमेर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विनायक मौर्य, रामेश्वर पांडेय, फुनफुन मिश्रा, मंसूर अली, भरत यादव सहित दर्जनों नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। रानीगंज में सपा के द्वाबा अध्यक्ष राजप्रताप यादव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, सुरेश सिंह, रविप्रकाश सिंह छोटू सहित आधा दर्जन नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनसेट

समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए सोचते थे अंचल : नीरज

बलिया: शारदानंद अंचल के निधन पर शोक जताते हुए सांसद नीरज शेखर ने कहा कि मन, कर्म व वचन से सच्चे समाजवादी अंचल जी की कमी सभी को लम्बे अरसे तक सालती रहेगी। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की बात सोचने वाले इस महान पुरोधा के अचानक बिछड़ जाने के सदमें से उबरना आसान नहीं होगा।

इनसेट

कमजोर लोगों के लिए धड़कता था अंचल का दिल: बब्बू

बलिया: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह बब्बू ने सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंचल जी सब चीजों से ऊपर एक बडे़ अच्छे इंसान थे और उनका दिल कमजोरों के लिए धड़कता था। सहकारिता के क्षेत्र में अपनी महारत रखने वाले इस समाजवादी पुरोधा ने इस क्षेत्र के उत्थान में जो अनुकरणीय कार्य किया उसके लिए सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अंचल की कमी लम्बे अरसे तक भरी नहीं जायेगी।

पलक झपकते ही सो गया सपा का वीर सिपाही !

बिल्थरारोड (बलिया)। लखनऊ से सीयर आने के दौरान कृषक एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत खराब होने के बाद पलक झपकते ही लंबी नींद सो गये क्षेत्र व सूबे के लोकप्रिय नेता व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्यमंत्री शारदानंद अंचल। इनके निधन की खबर मिलते ही सपा समेत विभिन्न दलों के नेताओं व क्षेत्रवासियों की भी मानों सांसे थम सी गयीं।

उनके निधन की खबर मिलते ही सीयर के मिडिल स्कूल में आयोजित ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को तत्काल स्थगित कर दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु पहुंचे तमाम सपा नेता तत्काल अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन करने हेतु पशुहारी गांव की तरफ चल पड़े। वहीं बिल्थरारोड का पूरा बाजार भी बंद हो गया। उनके पुत्र जयप्रकाश यादव ने बताया कि तीन बुआ समेत उनका परिवार लगभग आ चुका है। उनके दो अन्य पुत्र नागेन्द्र यादव (वाराणसी में परियोजना के अधिशासी अभियंता) व वीरेन्द्र यादव (लखनऊ में उप्र कापरेटिव के डीजीएम) भी देर रात तक पहुंच जायेंगे। बताया कि श्री अंचल की शव यात्रा सोमवार को दस बजे निकलेगी। जबकि अंत्येष्टि व दाहसंस्कार बिल्थरारोड के तुर्तीपार घाट स्थित घाघरा नदी के तट पर होगा।

नेता जी का अंतिम दर्शन करने के दौरान दलगत सीमाओं का बंधन भी टूट गया। जहां सपा के जिला अध्यक्ष मो. रिजवी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डा. भोला पाण्डेय, प्रवीण सिंह उर्फ बब्बू, कमलेश सिंह, सपा के जिला प्रभारी रामवृक्ष यादव, राजमंगल यादव, नागेन्द्र पाण्डेय, सुधाकर सिंह, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मऊ जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामभवन राम व मुलायम सिंह यादव, हंसा यादव, अक्षय लाल यादव, यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव वंशीधर यादव, शमशाद बासपारी, मतलूब अख्तर, संजय यादव, आचार्य शम्भू, सपा नेता रामाश्रय अंबेडकर, सतीश प्रधान, मो. रब्बानी, धु्रव यादव, वीरेन्द्र यादव आदि ने पहुंच कर शोक संतावना व्यक्त किया।

आवास विकास ने जेबीसीसी को 6 विकेट से रौंदा !

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की स्मृति में यहां वीर लोरिक स्टेडियम में चल रही रात्रिकालीन जिला क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप के अंतर्गत शनिवार को खेले गये पहले मैच में जीत का सेहरा आवास विकास कालोनी की टीम के सिर बंधा। वहीं बीसीसी नागाजी व करनई की टीम के बीच खेला गया मैच आंधी-पानी की भेंट चढ़ गया जिसकी वजह से इन टीमों ने एक-एक अंक बांट लिये।

दुधिया रोशनी में जेबीसीसी पिपरपाती ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन विपक्षी टीम की घातक गेंदबाजी ने कप्तान के मंसूबे पर पानी फेर दिया। इसकी वजह से स्कोर बोर्ड पर महज 64 रन ही अंकित हो सके। दहाई के आंकड़े को बस अनिल ही छू सके। उन्होंने 18 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गये सुरेश ने पांच व गौरव ने चार विकेट चटकाये जबकि शशांक को एक विकेट मिला। अम्पायर की भूमिका में रहे धर्मेद्र सिंह व अनुपम सिंह।

दूसरे मैच में भिड़ंत बीसीसी नागाजी व करनई के बीच हुई। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागाजी की टीम 16 ओवर में 114 रनों पर ही सिमट गयी। उत्कर्ष ने 27 व रोहित ने 23 रन बनाये। करनई की तरफ से कन्हैया ने चार विकेट झटक डाले वहीं मारकण्डेय ने दो और प्रिंस ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करनई की टीम को शुरूआती दौर में ही तीन झटके मिले जबकि स्कोर था 4.4 ओवर में 40 रन तभी बारिश शुरू हो गयी और मैच रोक देना पड़ा। मैच के अम्पायर मदन मोहन व मनीष दूबे रहे। इसके पूर्व सांसद नीरज शेखर ने आयोजन सचिव अजीत सिंह बाबू के साथ दूसरे मैच का विधिवत उद्घाटन किया।

उच्च शिक्षा से ही होगा क्षेत्र का विकास : डीएम !

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र का विकास शैक्षणिक माहौल व उच्च शिक्षा से ही संभव है। इसे व्यावसायिकता व बाजारीकरण से दूर ही रखना चाहिए।

यह बातें शनिवार की देर शाम नगरा ब्लाक अंतर्गत ढेकवारी ग्राम स्थित लोक कल्याण पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी ने कही। उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ही छिपी होती हैं जिसे सिर्फ आवश्क जरूरतों व व्यवस्था की आवश्यकता होती है। हालांकि उन्होंने जनपद के पिछड़े इलाकों में भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था पर संतोष जताया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोकगीत गायक बृजेश पाण्डेय व गायिका मोनिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में प्रबंधक श्रीमती आशा पाण्डेय, प्रिंसिपल बी के पाल, देश राज पाण्डेय, सुशील चतुर्वेदी, कौशल पाण्डेय, सूर्यनाथ, जवाहर पाण्डेय, मुन्ना जयश्री गुप्ता, लाल जी गुप्ता, अजित, बबलू सिंह, दिनेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।