Monday, May 3, 2010

पलक झपकते ही सो गया सपा का वीर सिपाही !

बिल्थरारोड (बलिया)। लखनऊ से सीयर आने के दौरान कृषक एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत खराब होने के बाद पलक झपकते ही लंबी नींद सो गये क्षेत्र व सूबे के लोकप्रिय नेता व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्यमंत्री शारदानंद अंचल। इनके निधन की खबर मिलते ही सपा समेत विभिन्न दलों के नेताओं व क्षेत्रवासियों की भी मानों सांसे थम सी गयीं।

उनके निधन की खबर मिलते ही सीयर के मिडिल स्कूल में आयोजित ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को तत्काल स्थगित कर दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु पहुंचे तमाम सपा नेता तत्काल अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन करने हेतु पशुहारी गांव की तरफ चल पड़े। वहीं बिल्थरारोड का पूरा बाजार भी बंद हो गया। उनके पुत्र जयप्रकाश यादव ने बताया कि तीन बुआ समेत उनका परिवार लगभग आ चुका है। उनके दो अन्य पुत्र नागेन्द्र यादव (वाराणसी में परियोजना के अधिशासी अभियंता) व वीरेन्द्र यादव (लखनऊ में उप्र कापरेटिव के डीजीएम) भी देर रात तक पहुंच जायेंगे। बताया कि श्री अंचल की शव यात्रा सोमवार को दस बजे निकलेगी। जबकि अंत्येष्टि व दाहसंस्कार बिल्थरारोड के तुर्तीपार घाट स्थित घाघरा नदी के तट पर होगा।

नेता जी का अंतिम दर्शन करने के दौरान दलगत सीमाओं का बंधन भी टूट गया। जहां सपा के जिला अध्यक्ष मो. रिजवी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डा. भोला पाण्डेय, प्रवीण सिंह उर्फ बब्बू, कमलेश सिंह, सपा के जिला प्रभारी रामवृक्ष यादव, राजमंगल यादव, नागेन्द्र पाण्डेय, सुधाकर सिंह, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मऊ जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामभवन राम व मुलायम सिंह यादव, हंसा यादव, अक्षय लाल यादव, यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव वंशीधर यादव, शमशाद बासपारी, मतलूब अख्तर, संजय यादव, आचार्य शम्भू, सपा नेता रामाश्रय अंबेडकर, सतीश प्रधान, मो. रब्बानी, धु्रव यादव, वीरेन्द्र यादव आदि ने पहुंच कर शोक संतावना व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment