Monday, December 30, 2013

34 ट्रेडों में दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

कौशल विकास मिशन योजनांतर्गत 14 से 35 आयु वर्ग के कक्षा 5-12 तक शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को 34 ट्रेडों में निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलवाया जाएगा।
कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत इच्छुक युवक/युवतिया 10 जनवरी, 2014 को पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र जन सूचना केंद्र के माध्यम से बेवसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं
बताया कि एग्रीकल्चर, आटोमोटिव, बैंकिंग एवं एकान्टिंग, ब्यूटीकल्चर, बिजनेस एवं कामर्स, कार्पेट, कंस्ट्रक्शन, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, हॉस्पिटैलिटी, इंफार्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी, इंश्योरेंस, हेल्थकेयर, पेंट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग प्रोसेस इंस्ट्रमेंटेशन, प्रोडक्शन एवं मैंयूफैक्चरिंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रिटेल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, टॉय मेकिंग, ट्रेडिशनल आर्ट, ट्रैवल एवं टूरिज्म सहित कुल 34 ट्रेडों में प्रशिक्षित कर रोजगार योग्य बनाया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, जिला रोजगार अधिकारी एके पांडेय, जिला श्रम कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Sunday, December 29, 2013

व्यक्ति को कर्मनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता ज्योतिष

ज्योतिष मात्र भविष्य वांचने का शास्त्र नहीं, यह व्यक्ति को कर्मनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है।
यह बातें भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के संस्थापक डॉ.पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने कही। वह रविवार को यहां साहू भवन में आयोजित भारतीय ज्योतिष शास्त्र संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के संयोजकत्व में किया गया। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि ज्योतिष शास्त्र का मूल ही कर्म दर्शन पर आधारित है। यह काल गणना का शास्त्र है। उन्होंने कहा कि यदि आध्यात्मिक व परमार्थिक दृष्टि से ज्योतिष रहस्य का विश्लेषण करें तो उस दृष्टि से भी ज्योतिष परब्रह्मा का प्राप्त करने के लिए सद्गुरु की सेवा के प्रति कर्मबोध को निर्देशित करता है। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक दृष्टि से विचार करें तो ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पुरुष व चंद्रमा को स्त्री ग्रह माना गया है। अर्थात पुरुष तथा प्रकृति रूप में इन दोनों ग्रहों को माना गया है तथा भौम, बुध, गुरु, शुक्र व शनि इन पांच ग्रहों को पंचतत्व का रूप बताया गया है। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक जगत में भी ज्योतिष में कर्म की ही महत्ता प्रमाणित होती है। इस मौके पर आचार्य भरत पांडेय, विनोद कुमार उपाध्याय, सुश्री विजयलक्ष्मी गुप्ता, डा.जनार्दन चतुर्वेदी, पं.अवधेश उपाध्याय, रजनीकांत, दयाशंकर, रतन सोनी, प्रितेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

बिटिया की याद में आंखें थीं गमगीन

भरौली (बलिया) : दिन-रविवार, समय-सुबह के आठ बजे, स्थान-गड़हांचल में बिटिया का गमगीन गांव। उसके घर पर तैयारी चल रही थी नारायण बलि कर्मकांड समेत अन्य अनुष्ठानों की। परिवारीजनों के साथ ही नाते-रिश्तेदारों के करुण क्रंदन से सबकी आंखें गमगीन थीं। दरवाजे पर लोगों की भीड़ थी जरूर लेकिन सबके चेहरे पर खामोश चीख थी। यह भीड़ जुटी थी गत वर्ष 16 दिसंबर को दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार उस बिटिया को उसकी पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए जिसने 29 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत की नींद सोकर पूरे विश्व को जगा दिया था। दिन भर चले सारे अनुष्ठान औपचारिक ही रहे। श्रद्धांजलि देने के क्रम में आंखों के सामने एक बार फिर कौंध गया वही खौफनाक मंजर। प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर ऋषिकेश द्विवेदी ने बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश सरकार ने पूरे नहीं किए वायदे
बिटिया के घर-द्वार के लोग इस बात को लेकर काफी आहत थे कि केंद्र सरकार ने एक साल पहले जो भी वायदे किए थे उसे तो पूरे कर दिए लेकिन प्रदेश सरकार की सारी घोषणाएं हवा-हवाई ही साबित हुई। बिटिया के माता-पिता ने दिल्ली से गांव आने के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए न्योता भी भेजा था। उनके आने की चर्चा भी दबी जुबान से हो रही थी लेकिन कोई नहीं आया।
नहीं लगी डीएम की चौपाल
बिटिया के गांव में जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव आज ही चौपाल लगाने वाले थे। इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी इस लोहिया गांव में डटे हुए थे लेकिन सुबह के साढ़े दस बजते ही उन्हें सूचना मिली कि जिलाधिकारी ने आने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इसके बाद सारे अधिकारी वापस लौट गए।
फोटो-35--कैंडिल जला बिटिया को दी श्रद्धांजलि
बांसडीह (बलिया) : दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड की शिकार बिटिया की प्रथम पुण्यतिथि पर युवाओं ने यहां कैंडिल जला कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पंचायत के युवा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम केअंतर्गत बांसडीह कचहरी के सप्तऋषि द्वार पर एकत्रित हुए और बिटिया की स्मृति में कैंडिल जलाकर उसे याद किया। कार्यक्रम के संयोजक अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि बिटिया की स्मृति में शीघ्र ही एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर अंकित सिंह, सुमन शेखर पांडेय, पीयूष सिंह, विवेक गुप्त, अविनाश सिंह, नीरज मिश्र, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

Sunday, December 22, 2013

'बख्श' के सीने में था मानवता का दर्द

धरती पर विरले ही ऐसे इंसान जन्म लेते हैं जिनके सीने में इंसानियत का दर्द और जुबां पर मुहब्बत का पैगाम रहता है। कवि एवं शायर संत बख्श बद्री नारायण संत भी इसी कड़ी में आते हैं। उनकी आवाज में अजीब सा दर्द था। राजनीति से उन्हें कभी लगाव नहीं रहा किंतु राष्ट्र प्रेम उनके सीने में कूट-कूट कर भरा हुआ था।
यह बातें प्रो.केपी श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही। वह शनिवार को संत बख्श बद्री नारायण की जयंती पर साहित्य कल्प के आर्यसमाज रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। आयोजन साहित्य कल्प व संत साधना समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संत साधना समिति के सचिव भोला प्रसाद आग्नेय ने कहा कि संत जी का दर्द व्यक्तिगत जीवन का ही दर्द नहीं बल्कि उसका गहरा संबंध संसार से भी है। डा.जनार्दन राय ने कहा कि संत जी की कविताओं को समझने की शक्ति जिस शब्द से मिलती थी वह है प्रेम। इनकी रचनाएं सुखद भविष्य के प्रति आश्वस्त करती हैं।
गोष्ठी में साहित्यकार छोटे लाल वर्मा 'मलाल' को संत वाचस्पति की उपाधि से अलंकृत किया गया। द्वितीय चरण में काव्यांजलि प्रस्तुत की गई जिसमें राधिका तिवारी, लाल साहब सत्यार्थी, बीएन शर्मा, अब्दुल कैस तारविद, रमेश मिश्र, जिगर बलियावी, रामप्रसाद सरगम, फतेहचंद बेचैन आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। गोष्ठी का प्रारंभ राधिका तिवारी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ।

Sunday, December 8, 2013

राष्ट्र को स्वस्थ व्यवस्था देने को 'आप' प्रतिबद्ध

आम आदमी पार्टी देश को स्वस्थ व जवाबदेह व्यवस्था देने को प्रतिबद्ध है। दिल्ली के चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया है कि मौकापरस्त राजनीति का अब अंत होगा। यह बातें पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद आजम ने कही। इसी क्रम में अमित दुबे ने कहा कि दिल्ली का चुनाव परिणाम जनता द्वारा दिया गया जनमत व मजबूत लोकतंत्र की मांग का संकेत है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी मनाई, मिष्ठान खिलाया, पटाखे फोड़े और कहा कि लोक सभा चुनाव में दोगुने उत्साह से लगेंगे। इस मौके पर अमरेंद्र सिंह, मोहम्मद आजम, लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश सिन्हा, तेज नारायण, विवेक सिंह, मुकेश सिंह, आनंद सिंह आदि मौजूद थे।
'आप' की जीत भ्रष्टाचारियों के मुंह पर तमाचा : अजय पाठक
आम आदमी पार्टी की दिल्ली में हुई शानदार जीत पर अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में 51 किग्रा मिष्ठान बांट कर खुशी का इजहार किया गया। समाजसेवी अजय पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। इससे स्पष्ट हो गया है कि आने वाले चुनाव में भी भ्रष्ट राजनीतिज्ञों का सफाया तय है। इस मौकेपर गुलाब चंद्र पाठक, भरत पाठक, सुरेंद्र दादा, दिलीप सिंह, केदार श्रीवास्तव, मनू सिंह, विमल पाठक, शत्रुघ्न पाठक, त्रिभुवन पाठक, रामेश्वर, चंदन आदि मौजूद थे।
बिल्थरारोड में निकाला विजय जुलूस
बिल्थरारोड (बलिया): भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप पार्टी को मिले अप्रत्याशित जनसमर्थन से उत्साहित समर्थकों ने रविवार देर शाम नगर में विजय जुलूस निकाला और गगनभेदी नारे लगाए। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं का जत्था नगर के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण किया तथा लोगों का आह्वान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकसभा चुनाव तक ऐसे ही विरोध दर्ज कराएं। जुलूस में समाजसेवी रामनगीना शास्त्री, जेपी सिंह, विनोद यादव, एजाज अहमद आदि मौजूद थे।

Saturday, December 7, 2013

पीड़ितों को 'पर्ची' न देने वालों पर होगी कार्रवाई

शासन की मंशा के अनुसार थानों पर फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों को 'पर्ची' देने की प्रक्रिया जनपद में फिर शुरू हो गई है। इसके लिए एसपी ने सख्त निर्देश भी जारी कर दिया है।
कप्तान राजू बाबू सिंह ने बंद हो चुकी इस प्रक्रिया को नए सिरे चालू करने की योजना बनाई थी। इसके तहत एक ही रंग की तीन पर्ची बनाई गई। एक पर्ची पीड़ित को दी जाएगी, दूसरी पर्ची संबंधित थाने पर कार्रवाई के लिए रहेगी व तीसरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आएगी। इससे उस पीड़ित के आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी समय सीमा के अंदर ली जाएगी। साथ ही पीड़ित के पास थाने पर आवेदन देने के लिए प्रमाण पत्र भी रहेगा। इस संबंध में सभी थानों को पर्ची उपलब्ध करा दी गई है। पीड़ितों को पर्ची मिल रही या नहीं इसकी जानकारी शनिवार को एएसपी केसी गोस्वामी ने ली। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी कि हर हाल में पीड़ितों को पर्ची दी जाय। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी थाना पर पर्ची नहीं मिल रही है तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाय।
पर्ची पर होगी त्वरित पहल
थाने पर आवेदन लेकर जाने वालों की समस्या को सुनने के बाद 'पर्ची' दी जाएगी। इसमें पीड़ित का नाम व पता के साथ ही संबंधित समस्या का सारांश भी रहेगा। वह आवेदन तत्काल एसओ के समक्ष रखा जाएगा। उनके द्वारा मिले निर्देश के अनुसार उस क्षेत्र के संबंधित दारोगा या सिपाही को दिया जाएगा। पर्ची पर जांच अधिकारी का भी नाम होगा। उसमें से एक पर्ची अगले दिन डाक से एसपी कार्यालय पर आएगी।

सत्संग व श्मशान में व्यक्ति को मिलता ज्ञान

 सत्संग व श्मशान में व्यक्ति को जहां ज्ञान मिलता है वहीं वैराग्य की भावना भी जागृत होती है
यह बातें सीमा भारती ने कहीं। वह श्रीनाथ मठ पर चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब किसी के शव के साथ श्मशान जाता है तो उसे अहसास होता है कि दुनिया में कुछ भी नहीं है। सभी को एक दिन सब कुछ छोड़कर जाना ही पड़ेगा। उसी तरह सत्संग में बैठने पर भी ज्ञान की अनुभूति होती है। उन्होंने धर्म ग्रंथों को पढ़ने पर जोर देते हुए माताओं से कहा कि वे कौशल्या बनें तभी उनका पुत्र राम बनने का हकदार होगा।
इसके पूर्व रागिनी तिवारी ने भजन के माध्यम से लोगों को अपनी आदतों में सुधार लाने का सुझाव दिया। प्रतापगढ़ से आए दिनेश जी महाराज ने भी कथा के माध्यम से कई मार्मिक प्रसंगों को सामने रखा और लोगों से श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। श्रीराम कथा की प्रस्तुति से इस समय क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया है। प्रवचन से पूर्व श्रीराम दरबार की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की होड़ लगी रहती है। राम कथा का समापन 13 दिसंबर को होगा।

Tuesday, December 3, 2013

अमेरिकन सन ओवन' में पकेगा खाना

भारतीय मूल के अमेरिकी मौसम वैज्ञानिक पद्मश्री डा.जगदीश शुक्ल ने पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के निमित्त अनोखी पहल की है। इसकी शुरुआत उनके पैतृक गांव जनपद के विकास खंड बेरुआरबारी अंतर्गत मिड्ढा गांव से होगी।
उनकी पहल पर इस ब्लाक के चार विद्यालयों क्रमश: गांधी महाविद्यालय मिड्ढा, प्राथमिक विद्यालय मिड्ढा, प्राथमिक विद्यालय शिवपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुआरबारी में मध्याह्न भोजन 'अमेरिकन सन ओवन' से बनेगा
श्री शुक्ल द्वारा भेजे गए चार ओवन उनके गांव मिड्ढा पहुंच भी चुके हैं। प्रत्येक संयंत्र की कीमत करीब बीस-बीस लाख बताई जा रही है। अमेरिका से आई रीका सालोन संबंधित विद्यालयों में तैनात रसोइयों को इन संयंत्रों को संचालित करने व रखरखाव के गुर सिखाएंगी। इन संयंत्रों के माध्यम से तीन घंटे में दो सौ लोगों का भोजन तैयार हो जाएगा। रीका सालोन के साथ आए आईटी कानपुर के हरिशंकर व रांची के लोकेश के अनुसार धूप न होने की स्थिति में यह संयंत्र एलपीजी के माध्यम से भी संचालित हो सकेगा।
गांधी महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीराम शुक्ल व समाजसेवी महेंद्र प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को बातचीत के दौरान को बताया कि ये संयंत्र संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। वहीं रीका सालोन ने बताया कि इन संयंत्रों को यहां भेजने के पीछे डा.जगदीश शुक्ल की मंशा है कि लोगों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरुकता बढ़े। इसका फायदा यह होगा कि पर्यावरण संरक्षण में काफी मदद मिलेगी। उधर गांधी महाविद्यालय में इन संयंत्रों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही और वे इनके बारे में रीका सलोन से विधिवत जानकारी लेते दिखे।

टीडी के छात्रों ने दस स्वर्ण सहित पंद्रह पदक झटके

राजकीय महाविद्यालय ओबरा में आयोजित अंतर-महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दस स्वर्ण सहित पंद्रह पदक हासिल कर परचम लहराने वाले टीडी कालेज के खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रशासन ने सम्मानित किया
तीस नवंबर से दो दिसंबर के बीच आयोजित त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में कालेज के पुरुष व महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें खिलाड़ियों ने दस स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया। टीम में शामिल अश्वनी कुमार सिंह सौ मीटर, राकेश कुमार यादव आठ सौ, अश्वनी सिंह, राकेश यादव, दिलराम यादव, अजय कुमार ने चार सौ गुणे चार मीटर में तथा अश्वनी, राकेश वर्मा व दिलराम ने सौ गुणे चार मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही अश्वनी व राकेश यादव ने 15 सौ मीटर में रजत व राकेश यादव ने दस हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक भी झटके। महिला वर्ग में आशा ने चार सौ मीटर तथा हर्डल दौड़ में रजत पदक हासिल किया। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य डा.बीके सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने का काम किया है। प्रदर्शन को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन इनके भविष्य को उच्च्वल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम में टीम मैनेजर डा.सूबेदार प्रसाद, डा.राजीव कुमार, डा.अनुराग भटनागर आदि मौजूद थे।