कौशल विकास मिशन योजनांतर्गत 14 से 35 आयु वर्ग के कक्षा 5-12 तक शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को 34 ट्रेडों में निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलवाया जाएगा।
कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत इच्छुक युवक/युवतिया 10 जनवरी, 2014 को पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र जन सूचना केंद्र के माध्यम से बेवसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
बताया कि एग्रीकल्चर, आटोमोटिव, बैंकिंग एवं एकान्टिंग, ब्यूटीकल्चर, बिजनेस एवं कामर्स, कार्पेट, कंस्ट्रक्शन, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, हॉस्पिटैलिटी, इंफार्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी, इंश्योरेंस, हेल्थकेयर, पेंट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग प्रोसेस इंस्ट्रमेंटेशन, प्रोडक्शन एवं मैंयूफैक्चरिंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रिटेल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, टॉय मेकिंग, ट्रेडिशनल आर्ट, ट्रैवल एवं टूरिज्म सहित कुल 34 ट्रेडों में प्रशिक्षित कर रोजगार योग्य बनाया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, जिला रोजगार अधिकारी एके पांडेय, जिला श्रम कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment