झारखंड के मुंडा बिरसा स्टेडियम में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित अंतर जनपदीय जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए जनपद की टीम मंगलवार को गंतव्य के लिए रवाना हो गई। प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री नारद राय ने वीर लोरिक स्टेडियम से इन्हें रवाना किया। खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल जीत कर वहां भी बागी धरती का परचम लहराएं।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसबीएन तिवारी के अनुसार अंडर चौदह व सोलह वर्षीय खिलाड़ियों में अंकित कुमार सिंह, सोनू यादव, अजीत यादव, अविनाश सिंह, शिवानंद निषाद, संजय वर्मा, उमेश यादव, पंकज गिरि, नंदन गुप्ता, शुभम वर्मा, बलवंत सिंह, अंकित सिंह, दीप शिखा को टीम में शामिल किया गया है। सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंकज सिंह टीम मैनेजर व गोविंद जी गुप्ता कोच होंगे। रवानगी केदौरान क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, इं.अरुण कुमार सिंह, धीरेंद्र शुक्ला,भीम चौधरी, डीडी सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment