Friday, January 17, 2014
रोजगार परीक्षा में उमड़ी नौजवानों की भीड़
जिला सेवायोजन कार्यालय के सौजन्य से जनपद के बेरोजगारों के लिए आयोजित
रोजगार मेले में गुरुवार को काफी संख्या में आवेदक उमड़े। टेक्निकल व नान
टेक्निकल पदों पर दो सौ लोगों की भर्ती के लिए पहुंची राजस्थान के अलवर की
कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स लि. द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में
अप्रत्याशित रूप से भीड़ हो जाने से कार्यालय पर अफरातफरी की स्थिति हो गई।
एक साथ करीब दो हजार से भी अधिक की भीड़ पहुंच जाने से बवाल की स्थिति मच गई
जिसे नियंत्रण करने के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय को पुलिस बल
बुलाना पड़ गया। हालात देख श्री पांडेय ने तत्काल व्यवस्था कराते हुए
परीक्षा का स्थान बदल इसे आइटीआइ में कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने
स्थिति को किसी तरह से नियंत्रित किया और आवेदकों को कार्यालय से हटाया।
शैक्षणिक सर्टिफिकेट आदि की जांच के बाद लिखित परीक्षा में आइटीआई होल्डर
के साथ ही विज्ञान व कला वर्ग के करीब सोलह सौ छात्रों ने परीक्षा दी।
कंपनी से पहुंचे अधिकारियों की देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया
गया जिसमें साक्षात्कार के लिए दो सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुक्रवार को होगा। सेवा योजन अधिकारी एके
पांडेय ने बताया कि जनपद के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन आगे भी
अनवरत रूप से किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment