Friday, January 17, 2014

232 का साक्षात्कार, 165 का चयन

जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के तहत चयनित 232 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुक्रवार को आइटीआइ परिसर में हुआ। इसमें अंतिम रूप से 165 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। राजस्थान के अलवर से यहां अभ्यर्थियों के चयन को पहुंची श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स लि. के पदाधिकारियों की देखरेख में गुरुवार को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें 232 को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों से कंपनी की टीम ने विधिवत सवाल-जवाब करने के बाद 165 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कंपनी के मैनेजर जीके दीक्षित ने कहा कि जनपद भले ही छोटा है लेकिन यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लिहाजा यहां के रिपोर्ट के आधार पर कंपनी से आगे भी रोजगार मेला लगाए जाने को कहा जाएगा। सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने कंपनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए आगे भी प्रयास किए जाते रहेगे। इस दौरान ओपी यादव, अजीत गौतम, उमराव सिंह, मु.दानिश आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment