Monday, May 3, 2010

अंचल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब !

बिल्थरारोड (बलिया)। पूर्व राज्यमंत्री शारदानंद अंचल की शव यात्रा में सोमवार को लगभग 35 हजार लोग शामिल हुए और अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।

श्री अंचल के पैतृक गांव पशुहारी से सुबह साढ़े नौ बजे निकली शव यात्रा के दौरान हर गांव व चट्टी चौराहे पर हर वर्ग के बच्चे, बूढ़े, जवान पुरुष व महिलाओं ने अपने लोकप्रिय नेता का अंतिम दर्शन किया। शव यात्रा पशुहारी से डम्बर बाबा की परती होते हुए कृषि मंडी, मधुबन मार्ग व बस स्टेशन होते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहा के रास्ते नगर में प्रवेश कर रेलवे चौराहा से सोनाडीह मार्ग के रास्ते चौकिया मोड़ व उभावं से सीधे तुर्तीपार घाट पर पहुंची। सात किलोमीटर की इस दूरी को अपार जनसमूह के साथ लगभग साढ़े तीन घण्टे में तय किया गया। शव यात्रा में लगभग दो सौ लग्जरी गाड़ियां व हजारों बाइकें भी शामिल थीं। जहां मुखाग्नि उनके पुत्र वीरेन्द्र यादव ने दी।

लाखों लोगों के चहेते व गरीबों की आवाज रहे अपने पिता शारदानंद अंचल को मुखाग्नि देते ही उनके पुत्र वीरेन्द्र यादव की आंखें भर आयीं। साथ मौजूद बड़े पुत्र व सपा के जिला सचिव जयप्रकाश यादव, नागेन्द्र यादव के अलावा तट पर मौजूद हजारों लोगों का गला रूंध गया व आंखें डबडबा आयीं।

शव यात्रा के साथ घाघरा नदी तट पर पहुंचे सपा के प्रदेश महासचिव व गाजीपुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, नारद राय, सनातन पाण्डेय, राम गोविंद चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, एमएलसी पप्पू सिंह, सपा जिला अध्यक्ष मो. रिजवी, पूर्व अध्यक्ष आद्याशंकर यादव, मत्स्य विभाग के पूर्व चेयरमैन रमेशचंद्र साहनी, पूर्व मंत्री शाकिर अली, पूर्व एमएलसी देवरिया राम नगीना यादव, पूर्व एमएलसी गोरखपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, मऊ पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, सलेमपुरपूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, गोरखपुर पूर्व अध्यक्ष चंद्रबली यादव, रामदरश विद्यार्थी, फजील अहमद, नीरज तिवारी, सपा के वरिष्ठ नेता रामाश्रय अम्बेडकर उर्फ भॉतू, रामभवन राम, गोरख पासवान, शम्भू आचार्य आदि भी श्री अंचल को नम आंखों से अंतिम विदाई दिए।

शव यात्रा व अंत्येष्टि में बलिया के अलावा गोरखपुर, बस्ती, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, वाराणसी, चंदौली आदि पूर्वाचल के तमाम जिलों के आला नेता व विभिन्न दलों के लोगों ने शिरकत की।

इस दौरान नगर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और पशुहारी के घरों में चूल्हे नहीं जले। सबकी निगाहे सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव को ढूंढ रहीं थीं जिनका कार्यक्रम अंतिम समय में अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था।

सर्वदलीय शोक सभा आज

बिल्थरारोड : पूर्वाचल के लोकप्रिय सपा नेता व समाजवादी राजनीति के पुरोधा शारदानंद अंचल के निधन पर समाजवादी पार्टी द्वारा सर्वदलीय शोकसभा मंगलवार को स्थानीय रेलवे चौराहे पर अपराहन चार बजे से होगी।

इसकी जानकारी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव व वरिष्ठ सपा नेता ध्रुव यादव ने दी है।

No comments:

Post a Comment