Monday, May 24, 2010

प्रभावी समय प्रबंधन ही शिक्षण अधिगम का आधार : प्रो.रामशरण !

बलिया । सतीश चन्द्र कालेज इगनू अध्ययन केन्द्र पर चल रहे बीएड कार्यशाला के प्रारम्भिक सत्र को सम्बोधित करते हुए शनिवार को समन्वयक प्रो.रामशरण पाण्डेय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए समय प्रबंधन पर बल देना जरूरी है क्योंकि प्रभावी समय प्रबंधन ही अर्थपूर्ण शिक्षण अधिगम का आधार स्तम्भ है। पूर्ण सत्र को सम्बोधित करते हुए डा.देवेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण शिक्षा सिर्फ सैद्धान्तिक अवधारणा न होकर एक जीवन पद्धति है। पर्यावरण शिक्षा अवधारणात्मक रूप से मूल्योन्मुखी है। इसके द्वारा छात्रों में पर्यावरण चेतना व सकारात्मक अभिवृत्ति विकसित की जा सकती है। दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए डा.नित्यानंद तिवारी ने कक्षा शिक्षण में क्रियात्मक शोध की प्रासंगिकता पर बल दिया। कहा कि क्रियात्मक शोध द्वारा तात्कालिक समस्याओं का समाधान कर कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यशाला को डा.ओंकार सिंह, डा.अशोक कुमार तिवारी, डा.शैलेन्द्र सिंह, डा.मान सिंह, डा.अरविन्द उपाध्याय आदि ने भी सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment