Sunday, September 5, 2010

रेड रिबन एक्सप्रेस : यौन जनित रोगों की होगी जांच!

रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना के तहत बलिया में सात सितम्बर को पहुंच रही रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन में यौन जनित रोगों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्लेटफार्म पर भी दो दर्जन स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की जानकारी भी पब्लिक को मुहैया करायी जाएगी। रविवार को जिला क्षय रोग अधिकारी व एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी कैप्टन डा.एके पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतिनिधियों को बताई। उन्होंने रेड रिबन एक्सप्रेस से जुड़ी सभी जानकारियों पर प्रकाश डाला। कहा कि इंजन सहित आठ बोगियों वाली इस ट्रेन में कुल छह डिब्बे ही जागरूकता कार्यक्रम के लिए हैं। एक से चार नम्बर तक की बोगियों में प्रदर्शनी तथा बोगी नं. पांच में प्रशिक्षण की व्यवस्था है। बोगी नं. छ: जांच व चिकित्सकीय उपचार के लिए है। बताया कि ट्रेन के बाहर भी लगाये गये स्टालों में एक से लेकर बारह तक स्वास्थ्य विभाग के लिए ही होगी। बाकी अन्य सरकारी विभाग के लिए है। डा.पाण्डेय ने कहा कि दूरस्थ गांवों में प्रचार हेतु भी चालीस गांवों का भी चयन किया गया है जहां मंच बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित

रेड रिबन एक्सप्रेस के भ्रमण में असुविधा के लिए प्रशासन ने भ्रमण का एक कार्यक्रम बनाया है। कार्यक्रम के मुताबिक सात सितम्बर के प्रथम पाली का समय शहरी महिलाओं तथा द्वितीय पाली का समय शहरी क्षेत्रों के पुरुषों के लिए आरक्षित है। उसी तरह आठ सितम्बर का समय प्रथम पाली में ग्रामीण महिलाओं तथा द्वितीय पाली ग्रामीण पुरुष वर्ग के लिए है।

No comments:

Post a Comment