Saturday, October 3, 2009

गोवंश वध से बढ़ रहा अत्याचार : बालक दास !

बलिया। जनपद स्तरीय विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा का शुभारम्भ संत श्रीरामभद्राचार्य करपात्री जी बालक दास बाबा द्वारा गो माता के विधिवत पूजन अर्चन तथा भृगु मंदिर में गो भक्त सभा के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बालक दास बाबा ने कहा कि गो शक्ति लौकिक एवं पारलौकिक दोनों प्रकार के लक्ष्यों की प्राप्ति का साधन है। भारत में सनातन काल से इसकी पूजा एवं रक्षा समाज का नैतिक दायित्व रहा है आज देश में प्रतिदिन अवाध रूप में गोवंश की हत्या की जा रही है। इसी के दुष्परिणाम स्वरूप देश में अत्याचार अनाचार और अधर्म बढ़ रहा है। उन्होंने फिर से कूका आंदोलन शुरू करने का आहवान किया।

सभा में अपने विचार रखते हुए भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थ व्यवस्था कृषि पर तो कृषि पूर्णत: गोवंश पर आधारित है। गोवंश का तिरस्कार कर आज कृषि, कृषक और ग्राम जीवन विनाश की ओर बढ़ रहा है। कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। इस अवसर पर यात्रा के जिला संयोजक मणिराम मिश्र ने यात्रा की जिले भर में 21 दिन की प्रवास योजना प्रस्तुत किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए गायत्री परिवार पूर्वी उत्तर प्रदेश जोन के प्रभारी बालमुकुन्द शुक्ल ने गाय के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन यात्रा के सह संयोजक रामायण सिंह ने किया। सभा में विभाग संयोजक गिरीश नारायण चतुर्वेदी तथा श्याम दास महाराज भी मंच पर मौजूद थे। इस अवसर पर प्रेमधर पाण्डेय, सुरेंद्र तिवारी, संजय शुक्ल, विनोद सिंह, बैरिस्टर जी, डा.विनोद सिंह, डा.राजेंद्र पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अक्षय ठाकुर, मनोज पाण्डेय, डा.हरिओम, रामजी सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रेमनाथ सिंह, नित्यानंद राय, बालगोविंद भारती, श्रीप्रकाश, बजरंग प्रताप सहित सैकड़ों गोभक्त उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment