Thursday, November 4, 2010
बीपीएल युवकों को देंगे स्टैण्ड अप प्रशिक्षण !
शहरी क्षेत्रों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 18 से 35 आयु वर्ग के बीपीएल राशन कार्ड धारक बेरोजगार युवक, युवतियों को जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण (स्टैण्ड अप) योजनान्तर्गत बढ़ईगिरी, नलसाजी, मोबाइल रिपेयर, हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग, ब्यूटीशियन, सिलाई, प्लबिंग, विद्युत वायरिंग आदि ट्रेडों में स्थानीय संसाधनों एवं क्षेत्रीय मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में शासन के निर्देशानुसार आरक्षण देय है। पूर्व में उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार आवेदक पात्र नहीं होगा। उक्त जानकारी देते हुए सहायक परियोजनाधिकारी (डूडा) ने समस्त नगरीय निकायों के पात्र लाभार्थियों से नि:शुल्क आवेदन पत्र जनपद मुख्यालय स्थित डूडा कार्यालय या स्थानीय नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत के ईओ से सम्पर्क कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment