उप्र के तीन केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छात्र संघ की बहाली अब लगभग तय है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), इलाहाबाद विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्र संघ चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा।
उक्त बातें शनिवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विनय सिंह यादव व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता विवेकानंद पाठक ने दूरभाष पर भारतीय छात्र संगठन के माध्यम से दी। इसी क्रम में छात्र संघ चुनाव की बहाली के मद्देनजर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में बैठक संगठन कार्यालय पर हुई। बैठक को सम्बोधित कतरे हुए छात्र नेता भैया अमित सिंह ने कहा कि तीनों विश्वविद्यालयों में छात्र संघ की बहाली के साथ लगभग पूरे प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव की सम्भावना बन जाएगी। रूपेश चौबे ने कहा कि छात्र संघ बहाल कराने में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। बैठक में सुशील सिंह, राकेश यादव, मिन्टू मिश्र, राकेश तिवारी छोटे, आलोक कुंवर, अभिषेक रंजन, सत्यप्रकाश, विटर राय, कमल पाण्डेय, अखलाक अहमद, वीर ओझा राणा, सुजीत पाठक आदि ने विचार रखे।
Sunday, October 31, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment