Sunday, October 31, 2010

आत्म परिवर्तन से व्यवस्था को बदलने का लिया संकल्प !

स्वामी रामदेव के संकल्प आत्म परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य को मूर्त रूप देने के लिए पतंजलि योग समिति एवं रोटरी क्लब एलीट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग विज्ञान शिविर का समापन आफिसर्स क्लब में किया गया। अन्तिम दिन का शिविर सुबह 6:30 बजे पावन ध्वनि ओम एवं वैदिक मंत्रों द्वारा किया गया। प्रथम चरण में योग शिक्षक श्रीप्रकाश पाण्डेय द्वारा आठों प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। दूसरे चरण में योग शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा शुगर, कमर दर्द, गैस, कब्ज, मोटापा आदि रोगों के लिए 12 आसनों के पैकेज का अभ्यास कराया गया। तीसरे चरण में 12 यौगिक जागिंग का अभ्यास श्री प्रकाश द्वारा कराया गया। तदुपरान्त ओम प्रकाश वर्मा ने स्वदेशी के बारे में बताते हुए उसका पालन और नियमित योग करने का संकल्प दिलाया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा.संजय कु.श्री ने आभार व्यक्त किया। शिविर में क्लब के एके सक्सेना, राकेश कुमार, शिव प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, संतोष कुमार पाण्डेय, डा.श्याम बिहारी, संतोष कुमार, प्रदीप, श्रीराम सिंह, अनिल कुमार, अल्का गुप्ता, आशा पाण्डेय, माया गुप्ता, उर्मिला सिंह, आदि शामिल रहे। सभी ने नियमित योग शिविर में आकर योग की अगिन् को प्रज्ज्वलित करने का वचन लिया।

No comments:

Post a Comment