Sunday, October 17, 2010

सदर अस्पताल: सुबह साढ़े नौ बजे तक नहीं कटी पर्ची !

जिला चिकित्सालय में शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक पर्ची काटने का काम बाधित रहा और इस दौरान सभी चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में बैठक करते रहे। इस संदर्भ में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एसपी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारी आज नहीं आयी है और उसी के पास चाबी है। मीटिंग के संदर्भ में उन्होंने बताया कि लखनऊ से कोई उच्च अधिकारी आये हैं और वह मीटिंग ले रहे हैं। इस दौरान परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। उधर उप्र उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल जिला महामंत्री संजीव कुमार डम्पू के नेतृत्व में सदर अस्पताल में व्याप्त दु‌र्व्यवस्था के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एसपी सिंह से मिलकर व्यवस्था में सुधार की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने ठेकेदारी व्यवस्था से जुड़े सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद अस्पताल में व्याप्त गंदगी, डाक्टरों का समय पर अपने कक्ष में न बैठना आदि की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही 9:30 बजे तक जांच पर्ची काउन्टर शुरू न होने पर लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला युवा अध्यक्ष संजीव कुमार डम्पू, नगर युवा अध्यक्ष रवि आनंद, सोनू बाबा, जय कुमार, शशि सेठ, धनंजय सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment