त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का निर्णय आ गया है। इस निर्णय ने पंचायतों की कार्य शैली के लिये भी निर्णायक संदेश दे दिया है। गांवों के गोटीबाज, समाजसेवा की आड़ में स्वयं की सेवा करने वाले, पंचायत हित की दुहाई देकर अपना हित साधने वालों तथा इसी तरह के तमाम तीन- पंचहा प्रत्याशियों को मतदाताओं ने बाय-बाय कर दिया है। सचमुच समाज सेवा में लगे वाकई उदारमना व्यक्तित्वों को सफलता भी मिली है। मतदाताओं ने विशेष रूप से युवा हाथों में बहुत उम्मीद और ताकीद से कमान सौंपी है। निर्णय परिपक्व और पंचायत को प्रभावशाली बनाने वाले हैं। अब तक आए निर्णयों में:
रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार दूसरे चरण की मतगणना के क्रम में रविवार को स्थानीय मतगणना केन्द्र पर घोषित परिणाम के अनुसार प्रधान पद के लिए मुड़ेरा से श्रीविलास यादव, बस्ती से अंजोरिया देवी, रसड़ा बाहरी से भुनेश्वर, उरदैना से कैलाश, डेहरी से राजा प्रसाद, रौराचवर से लल्लन, बैजलपुर से इन्दु, बस्तौरा से विनोद, आमघाट से जयराम, पुरा दलई तिवारी पुर से जय नारायण, नारायणपुर से अमरजीत, रामपुर से विमलावती, कटया से विद्यावती, माधोपुर से चन्द्रावती, नागपुर से शान्ति, नसीरपुर से सपना पाण्डेय, लबकरा से नबी रसूल, मिर्जापुर जेवैनिया से रामकुमार, अमहर पट्टी दक्षिण से विजय कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी प्रकार से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मुड़ेरा से चन्दा व प्रमोद, बस्ती से वीर बहादुर, रसड़ा बाहरी से गीता व रीना, उरदैना से राम बदन, डेहरी से कुमारी देवी हरेराम, रौराचवर से रंजू यादव, बैजलपुर से शीला, बस्तौरा से धर्मेन्द्र, आमघाट से उमेश, पूरा दलई तिवारी से सोहराब, नरायणपुर से विजय, नसीरपुर से संगीता, लबकरा से अच्छेलाल, मिर्जापुर जेवैनिया से अशोक, अमहर पट्टी दक्षिण से मीना, कोटवारी से शिवनाथ वर्मा, रामपुर से ज्ञान्ती देवी निर्वाचित घोषित की गयीं।
इन्दरपुर चिलकहर प्रतिनिधि के अनुसार घोषित परिणामों के अनुसार प्रधान पद के लिए सिकरिया कला से घूरा राजभर, पियरही से रणजीत सिंह, रघुनाथपुर से करनेश सिंह, हजौली से परशुराम सिंह, नगपुरा से अशोक कुमार विन्द, ताखा से बसन्ती, वीरपुरा से दयाशंकर, बुढ़उ से संजय पासी, कुकरहां से हरिशंकर वर्मा, बड़सरी से राम हौसिला, सिकरिया खुर्द से पूनम गुप्ता, पखनपुरा से मीना, पचहुआ से खूबलाल, पाण्डेयपुर से शिवनाथ यादव, सवन से रामअवध यादव, कोड़रा से भागमुनी, जोगापुर से श्याम बिहारी यादव, मंगरौली से सुभावती, नफरेपुर से तेजबहादुर यादव, रामपुर असली से गणेश प्रसाद कन्नौजिया, कझारी से चन्द्रावती धोबी, युभा मोहन से सुरेन्द्र यादव प्रधान निर्वाचित घोषित किये गये।
इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए सिकरिया कला से संतोष कुमार, टीकादेवरी से पिन्टू सिंह, रघुनाथपुर से राजेन्द्र यादव, हजौली से लाल मुनी, ताखा से छोटे लाल, बुढ़उ से रूबी सिंह, सवन से सुरेन्द्र, पियरही से शैलेन्द्र पाण्डेय, बसनवार से दीनदयाल, कुरेजी से प्रमोद पाण्डेय, वीरपुर से मुन्नीदेवी, पचहुआं से सुभाष चन्द्र राम, पाण्डेपुर से निर्मला, मंगरौली से रंगीला यादव, कोड़रा से विरेन्द्र यादव, कझारी से रमावती, नफरेपुर से रणजीत प्रसाद, युभा मोहन से सुनील कुमार तथा सिसवार खुर्द से राजधारी निर्वाचित घोषित किये गये।
बिल्थरारोड प्रतिनिधि के अनुसार सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत समस्तीपुर से प्रधान पद के लिये अरविंद यादव, अखोप से जर्नादन यादव, जमीन सिसयैण्ड से मोतीचंद्र यादव, ससना बहादुरपुर से अजय सिंह, पचमा से राज किशोर यादव, अवायां से मंशा देवी, मिश्रौली से मंजू देवी, शेखपुर से रीता देवी, पलिया खास से दिग्विजय कुशवाहा, मझौवा से लहसिया देवी, जजौली से लाल बहादुर यादव, गोविंदपुर दुगौली से अभोरिक यादव, सेमरी से सरिता देवी, सतुहारी से संतोष गुप्ता, शाहपुर टिकिहा से पंकज सिंह, शमसुद्दीनपुर से अरविंद यादव, राजपुर से अमित सिंह, दोथ से श्रीराम नाथ यादव, खैराखास से मंजू यादव, बुद्धिपुर से साहब दयाल मौर्य, टंगुनिया से वीरेन्द्र राम, चैनपुर गुलौरा से सदानंद राम, अतरौल चक मिलकान से रामाशीष चौहान, सरयांडीहू भगत से सूर्यवती देवी, फरसाटार से लल्लन राम आदि विजयी हुए।
बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार जगदेवां (पांडेयपुर) से रामजी यादव, दलपतपुर से रामजी यादव, नौरंगा से इन्दू ठाकुर, गोपालपुर से सरली देवी, चांदपुर से मंझरिया देवी, गोविंदपुर से प्रदीप ठाकुर, चक गिरधर (तिवारी के मिल्की) गांव से रमावती यादव, चकिया से सुभाष वर्मा, बैरिया से शांति देवी और दयाछपरा से सर्वजीत पासवान ने विजय हासिल की।
गड़वार प्रतिनिधि के अनुसार नवनिर्वाचित प्रधान प्रत्याशी: खड़ींचा से सुग्रीव सिंह, दामोदपुर से विपुल पाण्डेय, उन्हा उत्तम से राधा किशुन, भलुहीं से जयराम चौहान, चकरी से उषा देवी, कोटवां से ओम प्रकाश, फेफना से अन्नपूर्णा देवी, त्रिकालपुर से पद्मजा उपाध्याय, रतसड़ कला से नईम, नवादा से राजकुमारी विजयी हुईं।
नरहीं प्रतिनिधि के अनुसार नरहीं से छोटकी देवी, कैथोली से रामनिवास यादव, सुजायत से रमाशंकर राजभर, दौलतपुर से राजेश सिंह, चौरा से शेषनाथ सिंह, महरैव से धीरेन्द्र राजभर, कथरिया से लाल मोहर गुप्त, धर्मापुर से शीला तिवारी, पिपरा कला से रामजी राम, कारों से गामा राम, अख्तियारपूर से गुपुत नाथ यादव, नसीरपुर से छोटे लाल प्रधान पद पर विजयी हुये।
Sunday, October 31, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment