Friday, November 26, 2010

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलवा दिखाएगा नीरज !

बंगलुरु में 17 दिसम्बर को प्रारम्भ हो रही तीन दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बलिया का नीरज पाण्डेय भी सीनियर ग्रुप में जलवा दिखाएगा। इस चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर एशियन कराटे चैम्पियनशिप के लिए खिलांिड़यों का चयन किया जायेगा। जनपद के गुदरी चौबे का डेरा (बल्लीपुर) निवासी रास बिहारी पाण्डेय का पुत्र नीरज भोपाल में पिछले 14 नवम्बर को सम्पन्न हुई 18 वीं सेंट्रल इण्डिया कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। मथुरा में मार्शल आर्ट अकादमी से जुडे़ नीरज ने यह उपलब्धि सीनियर ओपेन वर्ग में हासिल की। शुक्रवार को गृह जनपद आये नीरज ने बातचीत के दौरान बताया कि यह उसकी कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है कि मार्शल आर्ट की शुरुआत वर्ष 2009 में करने के बाद भी उसने यह मुकाम तय किया। अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने प्रशिक्षक को देते हुए कहा कि उनके द्वारा विषम परिस्थितियों में की गयी हौसला आफजाई ने ही उसे सफलता की राह दिखायी।

No comments:

Post a Comment