Sunday, November 28, 2010

विकलांग बच्चों की सेवा भगवान सेवा के समान!

विकलांग बच्चों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है। सरकारी तौर पर जो सुविधा मिलती है इसके अलावा हम सब का भी यह दायित्व बनता है कि इनकी मदद करें और हौसला बढ़ायें। उक्त बातें इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विकलांग बच्चों के आवासीय प्री इण्टीग्रेशन कैम्प में अध्यक्ष डा.जीसी उपाध्याय ने बच्चों के बीच स्वेटर वितरण के दौरान कहीं। इस अवसर पर 33 दृष्टि बाधित बच्चों एवं 33 श्रवण बाधित बच्चों को एक-एक स्वेटर प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों की जांच कर उनमें दवा का भी वितरण किया गया। डाक्टरों की टीम में डा. पीके सिंह गहलौत, डा. आरबी गुप्त, डा. मिथिलेश सिंह, डा. गोपाल स्वरूप पाठक, डा. संतोष चौधरी एवं डा. अतुल कुमार आदि द्वारा उपकरण का भी वितरण किया गया। सत्येन्द्र गुप्त जिला समन्वयक (निर्माण), ओमप्रकाश सिंह समेकित शिक्षा, अमित कुमार सिंह, संतोष तिवारी आदि ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment