आपसी सौहार्द को मजबूती देने, पर्यावरण की रक्षा और मोक्षदायिनी गंगा के संरक्षण के लिए गुरुवार को बागी धरती पर हजारों की संख्या में हाथ उठे। साथ ही इसे मूर्त रूप देने का संकल्प भी लिया गया। इन नजारे को देख अविरल गंगा-निर्मल गंगा अभियान के सदस्यों की भी बांछें खिल गयीं। इस अभियान के तहत गुरुवार की शाम को नाव से आये सदस्यों के दीदार को काफी संख्या में लोग गंगा तट पर जुटे थे। यहां पुरजोर स्वागत के बाद दल के सदस्य कोरण्टाडीह डांक बंगले की तरफ रुख कर लिये। यहां भी उपस्थित जनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निर्मल गंगा अविरल प्रवाह पर बलिया की माटी की बोली भोजपुरी में स्वामी सहजानंद स्कूल के बच्चों ने गीत सुनाकर गंगा यात्रा पर निकले इन सदस्यों का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने प्रदूषण व कई गीतों के माध्यम से गंगा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्वामी कृष्णा नंद तीर्थ ने कहा कि गंगा को बचाना है तो इसके लिए हर मानव को जागृत होना पड़ेगा। इसमें बच्चों की अहम भूमिका हो सकती है। निर्मल गंगा से पूरे विश्व का कल्याण होना है। हरिद्वार से पटना तक की दूरी तय करने को निकले इस दल के संरक्षक आईजी अभिसूचना आदित्य मिश्र ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है इसमें प्रत्येक देशवासी को इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा। तभी हमारी मोक्षदायनी का अस्तित्व बच सकेगा। प्रशासन की तरफ से दल का स्वागत करते हुए सीओ रसड़ा देश राज सिंह ने वादा किया कि बलिया की जनता को जागरुक करने का काम प्रशासन के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाएं भी करेंगी। बता दें कि 50 सदस्यीय यह टीम 24 अक्टूबर से हरिद्वार से यात्रा पर निकली। यह यात्रा 21 नवम्बर को पटना में जाकर समाप्त होगी। इस टीम में मुख्य रुप से सीओ शेष नाथ सिंह, नायक श्रीभान सिंह, कम्पनी कमाण्डर रमा कांत यादव, दीप चन्द यादव, राधेश्याम गुप्त, केके शुक्ल आदि शामिल रहे। स्वागत करने वालों में एडीएम एके द्विवेदी, एसओ बकरीदन, गोविन्द जी, रमेश चन्द्र साहनी, पूर्व प्रधान जय प्रकाश उपाध्याय, अशोक कुमार राय, दिनेश यादव आदि शामिल रहे।
गंगा भवन पर स्काउट गाइड ने किया स्वागत
भरौली (बलिया) : उजियार स्थित गंगा भवन पर गंगा निर्मल गंगा अविरल प्रवाह की टीम के पहुंचते ही स्काउट के छात्रों ने गर्म जोशी से स्वागत किया तथा रात्रि विश्राम स्थल तक अपनी सुरक्षा में ले गये। नेतृत्व प्रधानाध्यापक बेचू लाल ने किया। कोरण्टाडीह डांक बंगले पर इस दल के पहुंचते ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरयां के स्काउट गाइड के सदस्यों ने बैण्ड बाजे पर राष्ट्रगीत की धुन सुनाया तथा सलामी दी। इनके आगे बढ़ने के निर्देश पर 50 सदस्यीय दल ने आगे गंगा भवन में प्रवेश किया। रात्रि विश्राम के बाद टीम के सदस्य अल सुबह पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment