महर्षि भृगु की धरती पर लगने वाला पशु मेला गुरुवार ही को सूना हो गया। इसमें बिहार प्रांत से आये व्यापारी वापस अपने घर पर छठ पूजा में भाग लेने लौट गये। अब मेले में दुधारु पशु भी आने लगे हैं।
नगर के दक्षिणी छोर पर एक पखवारे से अधिक समय तक चलने वाले इस मेले के शुरुआती दौर में बैलों की जोड़ी आती है। इसके बाद दुधारु पशु, भैस, खच्चर, घोड़े आदि किस्म के पशु क्रमवार आते हैं। इसके लिए नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन संयुक्त रुप से व्यवस्था कराता है। शुक्रवार को छठ पूजा होने के कारण नंदी ग्राम से बिहार एवं कुछ लोकल व्यापारी पूजा में शामिल होने के लिए घर चले गये। उम्मीद जताई जा रही है कि छठ पूजा बाद मेला अपने पूरे रौनक में लौट आयेगा।
Thursday, November 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment