Thursday, June 11, 2009

सात प्रतिभाओं को मिला राज्य स्तरीय सम्मान !

बलिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलिया के सात बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें सुहानी, शिवांगी सिंह, गुलनाज परवीन खानम, मंयक कुमार, इरशाद अहमद अंसारी, रोशन गुप्ता एवं शिखा उपाध्याय शामिल रही। पर्यावरण मंत्री नकुल दूबे ने इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं चेक देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन गन्ना विकास संस्थान लखनऊ में किया गया था। प्रदेश स्तरीय पुरस्कार में बलिया के 5 बच्चे पोस्टर कला में एवं दो बच्चे भाषण में सम्मानित हुए। इन छात्र-छात्राओं ने राजकीय इण्टर कालेज के कला अध्यापक डा. इफ्तेखार खां एवं नवोदय विद्यालय सिहांचवर बलिया की कला शिक्षिका मधुलिका के निर्देशन में पोस्टर कला की बारिकियां सीखीं। डा. इफ्तेखार खां एवं मधुलिका ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 5 तक, 6 से 8 तक एवं कक्षा 9 से 12 तक अलग-अलग आयोजित की जाती है। इस वर्ष का विषय जैव विविधता एवं पर्यावरण था। इसमें पोस्टर कला में कक्षा 1 से 5 तक में हाली क्रास की सुहानी पुत्री महात्मा प्रसाद एएसपी बलिया, शहरी क्षेत्र में इसी वर्ग में गुलनाज परवीन खानम् एसएन पब्लिक स्कूल रामपुर बलिया, 9 से 12 में इरशाद अहमद अंसारी (कक्षा 10) राजकीय इण्टर कालेज बलिया तथा ग्रामीण से इसी वर्ग में नवोदय विद्यालय बलिया के रोशन गुप्ता इन सभी बच्चों को सान्तवना पुरस्कार हेतु 2000 रुपये का चेक नवोदय विद्यालय सिहांचवर के मनीष कुमार को तृतीय पुरस्कार हेतु 3000 रुपये का चेक मिला है। भाषण प्रतियोगिता में कु. शिवांगी सिंह पुत्री डा. आसु सिंह एवं अजीत सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), (कक्षा 4) हालीक्रास को द्वितीय पुरस्कार हेतु 5000 रुपये का चेक एवं शहर से शिखा उपाध्याय श्री दुर्गा जी आदर्श मन्दिर राजेन्द्र नगर बलिया को सान्तवना हेतु 2000 रुपये का चेक न देकर सम्मानित किया गया है।

अक्षत ने भी बढ़ाया बलिया का मान

बलिया : अभी तो परिन्दे शुमार करना है फिर बतायेंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरूर है ऐ दरिया अपनी बेकश लहरों पर, हमें भी जिद है कि दरिया को पार करना है। उक्त हौसला है मुख्यालय से सटे जीराबस्ती निवासी एक नन्ही सी जान अक्षत तिवारी का जिसने पर्यावरण निदेशालय द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ग्रामीण प्राइमरी वर्ग से कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जनपद मुख्यालय से सटे जीराबस्ती गांव निवासी विष्णु देव तिवारी का 7 वर्षीय पौत्र अक्षत अपने अध्यापक पिता मनोज तिवारी के साथ फर्रुखाबाद में रहता है तथा सीपी विद्या निकेतन में कक्षा तीसरी का विद्यार्थी है। राज्य पर्यावरण निदेशालय द्वारा इस प्रतियेगिता के विजेता होने पर अक्षत को दस हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र पर्यावरण मंत्री नकुल दूबे द्वारा प्रदान किया गया। जीराबस्ती गांव में अक्षत की इस उपलब्धि पर मिठाई बांटी गयीं।

No comments:

Post a Comment