Sunday, June 28, 2009

सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई की हिमायती है बसपा : डा. बलिराम

बलिया। सूबे की सत्तासीन बहुजन समाज पार्टी हमेशा ने सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ी है। यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश में अमनचैन कायम है और विकास की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। उक्त बातें बसपा संसदीय दल के उपनेता व गोरखपुर के जोनल कोआर्डिनेटर डा. बलिराम ने टाउन डिग्री कालेज के मनोरंजन हाल में बसपा की जनपद स्तरीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन धरातल पर दिख रहा है लेकिन कुछ सामंती प्रवृत्ति के लोग संगठित होकर मूवमेंट को रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं होगा और पार्टी का मकसद मंजिल तक पहुंचने में जरूर कामयाब होगा। कहा कि यह सब तभी सम्भव होगा जब कार्यकत्र्ता संगठित, सुनियोजित व सार्थक प्रयास कर अपनी कमियों को जानने तथा दूर करने का प्रयास करेगा। क्योंकि सूबे की मुख्यमंत्री का सपना आपसी भाईचारा बढ़ाकर ही पूरा किया जा सकता है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं से भरे टीडी कालेज के मनोरंजन हाल में मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में गोरखपुर के जोन कोआर्डिनेटर श्रीनाथ एडवोकेट तथा अजय कुमार प्रमुख थे।

कार्यक्रम को शिवशंकर चौहान, केदार वर्मा, भगवान पाठक, मंजू सिंह, सुबाष यादव छट्ठूं राम कोआर्डिनेटर बलिया, दीना नाथ चौधरी, सुधीर राय (पूर्व विधायक), कृपाशंकर राजभर (उपभोक्ता भण्डार विभाग के प्रशासक), महफूूज आलम, मिठाई लाल भारती, शिवानन्द सिंह, मो. शमीम खां, तेजा सिंह, मकनू सिंह, रामाशीष गौतम, फैयाज अहमद, ओमप्रकाश शर्मा, बालजीत, लक्ष्मी नारायन चौहान, शिव कुमार रश्मि, उमाशंकर निषाद आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. इन्दल राम तथा संचालन ओमप्रकाश भारती ने किया।

No comments:

Post a Comment