Wednesday, July 22, 2009

मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ !

बलिया। लड़का-लड़की एक समान- यही संकल्प, यही अभियान, हर घर में चिराग जलेगा-हर बच्चा स्कूल चलेगा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ जैसे ओजस्वी नारे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गूंज रहे है। स्कूल चलो रैली के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के प्रति अलख जगायी जा रही है।

गड़वार प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनापाली के बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली को ग्राम प्रधान अनिल यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंह व मीना देवी, जितेन्द्र चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन आदि शामिल रहे। एनपीआरसी समन्वयक शिवशंकर यादव ने रैली का संचालन किया।

खेजुरी प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र पंदह अन्तर्गत ग्राम पकड़ी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान विनोद सिंह एवं प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह ने झण्डी दिखाकर किया। गांव की गलियों से होते हुए बच्चों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा किया। इस मौके पर एनपीआरसी सुब्बाराम, सत्येन्द्र लाल, जमीला खातुन, कलावती देवी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में पूर में स्कूली बच्चों ने जनजागरण रैली निकाली और 'आधी रोटी खायेंगे लेकिन पढ़ने जायेंगे' आदि नारे बुलन्द कर बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किये। रैली को समन्वयक राम विलास ने हरी झण्डी दिखकर रवाना किया।

दूबेछपरा प्रतिनिधि के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेलहरी ब्लाक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक व दो के अध्यापकों-अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में शिक्षा पर आधारित स्लोगनों के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जा रहा था। यह रैली ग्राम प्रधान संजय ओझा एवं प्रधानाध्यापक जयप्रकाश के नेतृत्व में निकाली गयी।

बिल्थरारोड प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम बहोरवां खुर्द सीयर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आस-पास के गांवों में चक्रमण कर शिक्षा के प्रति अलख जगायी। रैली को ग्राम प्रधान शाह आलम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीडीसी सुखू, एनपीआरसी तुर्तीपार रामधारी, प्रधानाध्यापक केशरी नंन्दन आदि मौजूद रहे। सीयर ब्लाक के इप्रावि बॉसवार बहोरवा के बच्चों ने भी रैली निकाली। रनैली को तुर्तीपार न्याय पंचायमत के सह समन्यवक राजधारी प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अभियान में प्रधानाध्यापक शिवमूरत प्रसाद आदि शरीक हुए।

No comments:

Post a Comment