Thursday, August 13, 2009

ाीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में शौर्य ने मारी बाजी !

बलिया। सरस्वती शिशु मंदिर जगदीशपुर में बुधवार को आयोजित श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल के ही एलकेजी के छात्र शौर्य कुमार गुप्ता ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यहीं की अनन्या को दूसरा और सलोनी को तीसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में पहला तीन स्थान हासिल करने वालों को प्रतिमा देकर पुरस्कृत किया गया जबकि दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता में नगर के सरस्वती मंदिरों के अलावा महर्षि वाल्मीकि, शक्ति स्थल शिशु मंदिर तथा शहर के अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्णायक मण्डल में शामिल राजकीय इण्टर कालेज बलिया के कला अध्यापक इफ्तेखार खां, प्राथमिक विद्यालय परिखरा की सहायक अध्यापिका श्रीमती कविता सिंहसावित्री उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथि परिचय के साथ श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य बाल गोविन्द भारती ने कहा कि महापुरुषों का अनुसरण करने मात्र से ही उनके गुण व्यक्ति में प्रतिरोपित हो जाते है। उसी भावना को लेकर सरस्वती शिशु मंदिरों में महापुरुषों की रूप सज्जा प्रतियोगिता व कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती के प्रमुख राज नारायण दूबे ने किया।

No comments:

Post a Comment