Tuesday, August 18, 2009

समस्याओं के निराकरण में करें सहयोग: एडीएम !

बलिया । रोटरी क्लब के पदाधिकारी और सदस्य जनपद की समस्याओं से रूबरू हों और उसके निराकरण में सहयोग और सहभागिता करें। उक्त बातें अपर जिलाधिकारी एके द्विवेदी ने मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपनी शुभ कामना संदेश में कही। श्री द्विवेदी ने कहा कि रोटरी क्लब एक ऐसी संस्था है जो देश और विदेश में अनवरत सेवा कार्यो में लगी हुई है तथा अपनी विशिष्ट शैली से एक अलग पहचान बनाए हुए है। इससे पूर्व एडीएम ने रोटेरियन राजेश गुप्ता को अध्यक्ष तथा रोटेरियन राजीव कुमार को सचिव पद की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गर्वनर मण्डल 3120 रोटेरियन रमेश कुमार ने अपने सम्बोधन में रोटरी मण्डल की रूप रेखा बताई तथा कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि रोटरी के 104 वर्षो के इतिहास में किसी तीसरे भारतीय को रोटरी इन्टरनेशनल का अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। सत्र 11-12 के लिए वापी गुजरात के रोटेरियन कल्याण बनर्जी को रोटरी इन्टरनेशनल का अध्यक्ष चुना गया है। जबकि कलकत्ता के रोटेरियन सीपी लहरी व चण्डीगढ़ के रोटेरियन राजा के साबू इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। निर्वतमान अध्यक्ष रो. अशोक सेठ ने अपने कार्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों की चर्चा की वहीं निर्वतमान सचिव रो. आलोक सिंह ने सचिव रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर बिहार के न्यायाधीश उमाकांत श्रीवास्तव, यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक एके सक्सेना सहित प्रमुख लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अशोक कुमार ने किया।

No comments:

Post a Comment